Move to Jagran APP

व्‍यक्तिगत समस्‍याएं

विवाहित होने के बावज़ूद पोर्न साइट्स देखने की लत, सेक्स वर्कर्स के पास जाने और असुरक्षित सेक्स संबंध बनाने और अनियंत्रित सेक्स बिहेवियर जैसी बातें कभी सामान्य नहीं होतीं। यह एक वास्तविक मेडिकल समस्या है, जिसका इलाज जरूरी है।

By Edited By: Published: Thu, 29 Dec 2016 04:16 PM (IST)Updated: Thu, 29 Dec 2016 04:16 PM (IST)
व्‍यक्तिगत समस्‍याएं
डॉ. राजेंद्र यादव डायरेक्टर (यूरोलॉजी) एडिक्शन का इलाज है जरूरी विवाहित होने के बावजूद पोर्न साइट्स देखने की लत, सेक्स वर्कर्स के पास जाने और असुरक्षित सेक्स संबंध बनाने और अनियंत्रित सेक्स बिहेवियर जैसी बातें कभी सामान्य नहीं होतीं। यह एक वास्तविक मेडिकल समस्या है, जिसका इलाज जरूरी है। समस्या यह है कि लोग इसे समस्या मानते ही नहीें। जिस तरह ड्रग, एल्कोहॉल, ईटिंग डिसॉर्डर, कंपल्सिव शॉपिंग, गैंब्लिंग एडिक्शन होता है, उसी तरह सेक्स एडिक्शन भी होता है। ऐसे मरीजों को उपेक्षा या हिकारत के बजाय सहानुभूति, सही जानकारी और ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। यह एक ऐसा एडिक्शन है, जो पूरे जीवन को तबाह कर सकता है, इसलिए समय रहते इसका इलाज जरूरी है। दो साल पहले मेरी अरेंज्ड मैरिज हुई है। मेरे पेट के निचले हिस्से, थाइज और बांहों में स्ट्रेच माक्र्स हैं। पति ने दो-एक बार मुझसे पूछा कि क्या तुम पहले प्रेग्नेंट हुई थीं? शादी से पहले मेरा कोई अफेयर भी नहीं था लेकिन पति की यह बात मुझे हर्ट करती है, हालांकि मैं उन्हें जवाब नहीं दे पाती। क्या स्ट्रेच माक्र्स सिर्फ प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के दौरान ही होते हैं? क्या इनकी कोई और वजह नहीं हो सकती? मेरे ये निशान तो बचपन से ही हैं। एम.ई., अहमदाबाद स्ट्रेच माक्र्स शरीर के किसी भी हिस्से में ओवर ग्रोथ के कारण हो सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई बार ओबीज या मोटे लोगों, पहलवानों या बॉडी बिल्डर्स के शरीर में ऐसे स्ट्रेच माक्र्स पेट या बांहों के आसपास दिखाई देते हैं। प्रेग्नेंसी में भी ये पडते हैं। मोटे लोग यदि दुबले हो जाएं तो भी स्ट्रेच माक्र्स पड जाते हैं। मेरी उम्र 48 साल है जबकि पति 50 वर्ष के हैं। पिछले दो-तीन सालों से पीरियड्स अनियमित हैं। अकसर पढती हूं कि इस उम्र में आकर स्त्रियों की सेक्स डिजायर्स कम हो जाती हैं जबकि मेरे साथ उल्टा हो रहा है। हमारे बीच सेक्स संबंधों की फ्रीक्वेंसी बढ गई है। यह सब मुझे थोडा असामान्य लग रहा है क्योंकि मैं हमेशा से लो लिबिडो से ग्रस्त रही हूं। इसकी क्या वजह हो सकती है? क्या मुझे किसी एक्सपर्ट से राय लेनी चाहिए? वी.बी., कोलकाता यह कोई असामान्य बात नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि युवावस्था में आपके शरीर में एंड्रोजन हॉर्मोन का स्तर कम रहा है और प्री मेनोपॉज के दौर में कई बार इसका स्तर बढ जाता है, जोकि अस्थायी होता है। इससे लिबिडो बढ जाती है और यह नॉर्मल है, इसमें चिंतित होने की कोई बात नहीं है। डॉक्टर, मेरी उम्र 26 साल है। मैं एक अजीब सी समस्या आपसे शेयर करना चाहती हूं। शादी को एक साल हो चुका है। मैं खुद को नॉर्मल मानती हूं लेकिन शादी से पहले मैं कई बार अपनी बेस्ट फ्रेंड के घर जाकर रुकती थी। एक-दो बार हम फिजकली काफी क्लोज हुए। अब मेरी शादी हो चुकी है। पति के साथ रिश्ते भी सामान्य हैं लेकिन अतीत की ये बातें मुझे परेशान करती हैं। मैं कभी लडकियों की ओर आकर्षित नहीं हुई, फिर अपनी फ्रेंड के प्रति मेरी ऐसी फीलिंग्स कैसे हो सकती हैं? एल.डी., मुंबई सभी स्त्री-पुरुषों में बाइसेक्सुअलिटी का थोडा-बहुत तत्व होता है। अतीत में आपके और आपकी दोस्त के बीच में जो कुछ भी हुआ, वह एक सामान्य मानवीय प्रवृत्ति है, जिसे भूल जाना बेहतर होगा। जैसा कि आपने लिखा है, आप स्त्रियों के प्रति कोई आकर्षण नहीं महसूस करतीं तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आप सामान्य हैं और अपनी वैवाहिक जिंदगी को नॉर्मल तरीके से आगे बढा सकती हैं। अतीत को भूल कर आगे की जिंंदगी के बारे में सोचिए। मेरी उम्र 25 साल है। हाल में ही मुझे जॉब मिली है। कुछ दिन पहले मैंने अपने दोस्तों को इसकी पार्टी दी। मैं अपनी एक दोस्त के घर गई, जहां मेरा बॉयफ्रेंड भी साथ था। रात में देर होने के कारण हमने वहीं रुकने का मन बनाया। पार्टी में हमने थोडा-बहुत ड्रिंक किया था। मैं नींद में थी, जब मैंने पाया कि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे किस कर रहा है। नींद खुली तो उसे अजीब स्थिति में पाया। मैंने उसे डांटा और बाथरूम में जाकर काफी देर के लिए बंद हो गई। मैं डर गई थी क्योंकि घर से दूर हूं और मैं नहीं चाहती कि मेरे माता-पिता मेरी वजह से शर्मिंदगी महसूस करें। मैंने तबसे दोस्त से बात नहीं की। फोन पर उसने माफी मांगी लेकिन मुझे उससे नफरत सी हो रही है। क्या मुझे उसे माफ कर देना चाहिए या फिर उससे रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए? जी.आई., दिल्ली आपका सवाल स्पष्ट नहीं है। अगर वह लडका आपका बॉयफ्रेंड है तो महज किस करने से रिश्ता खत्म करना समझदारी नहीं। आप दोनों पर ही एल्कोहॉल का प्रभाव रहा होगा। आपने यह भी नहीं लिखा कि उस समय आपके कमरे में अन्य दोस्त भी थे या नहीं। आपके पत्र से यह भी जाहिर नहीं है कि वह असामान्य बात क्या थी? क्या वह सिर्फ किस करना चाहता था या और कुछ भी था, जिसे आपने नहीं लिखा है? वाकई यह महज किस था तो इसमें आसामान्य कुछ नहीं। इस बारे में मेडिकल सलाह नहीं दी जा सकती। यह निजी मामला है, जिसे आपको ही सुलझाना होगा। मेरी उम्र 32 वर्ष है। पिछले साल ही शादी हुई है। समस्या यह है कि मैं जल्दी बच्चा चाहती हूं। हम इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं मगर मैं कंसीव नहीं कर पा रही हूं। हमारे बीच सामान्य सेक्स संबंध हैं। मैंने पति से डॉक्टर की राय लेने को कहा तो वह कहते हैं कि अभी हमें इंतजार करना चाहिए। मेरी उम्र बढ रही है, इस कारण हमारे घरवाले भी इस पर ध्यान रहे हैं। मुझे क्या करना चाहिए? के.एम., पटना आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिल कर तमाम जांचें करानी चाहिए, साथ ही आपके पति को भी किसी यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। संतानहीनता या कंसीव न कर पाने के कई कारण हो सकते हैं। चूंकि आपकी उम्र 32 हो चुकी है। यह भी हो सकता है कि आपको ओवरी संबंधी या आपके पति को स्पर्म से जुडी कोई समस्या हो। इसलिए देरी न करें और समय रहते अपनी जांचें करा लें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.