Move to Jagran APP

सखी का स्वास्थ्य

मैं 32 वर्षीय विवाहिता हूं। मेरी शादी को तीन साल हो चुके हैं। हम पति-पत्नी लगभग दो सालों से संतानसुख चाहते हैं लेकिन अभी तक गर्भधारण नहीं कर पाई। डॉक्टर से चेकअप कराने पर पता चला कि मेरी एक फेलोपियन

By Edited By: Published: Thu, 02 Apr 2015 12:57 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2015 12:57 AM (IST)
सखी का स्वास्थ्य

मैं 32 वर्षीय विवाहिता हूं। मेरी शादी को तीन साल हो चुके हैं। हम पति-पत्नी लगभग दो सालों से संतानसुख चाहते हैं लेकिन अभी तक गर्भधारण नहीं कर पाई। डॉक्टर से चेकअप कराने पर पता चला कि मेरी एक फेलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज है। मैंने सुना है कि इसे ठीक कराने में बहुत दर्द और तकलीफ होती है। मैं जानना चाहती हूं कि इसका सही उपचार क्या है और उसके बाद गर्भधारण की क्या संभावना होती है?

loksabha election banner

स्वास्तिका कमलेश, ग्वालियर

अगर आपकी एक ट्यूब सामान्य है तो आपको संतान सुख मिल सकता है। ट्यूब किस कारण से ब्लॉक हुई है सबसे पहले उसका कारण जानना जरूरी है। इसके साथ यह भी जानना जरूरी है कि कहीं उसी कारण से तो गर्भधारण नहीं हो पा रहा। आप लैप्रोस्कोपी जरूर कराएं। पति

की भी जांच कराएं। इसके अलावा अंडेदानी और बच्चेदानी की भी जांच कराएं।

मेरी उम्र 23 वर्ष और पति की उम्र 30 वर्ष है। हमारी शादी को दो साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक गर्भधारण न होने पर डॉक्टर ने टेस्ट कराने की सलाह दी। टेस्ट में पति का टोटल स्पर्म कंसेंट्रेशन निल निकला है। डॉक्टर का कहना है कि हमें कभी संतान सुख नहीं मिल सकता। क्या यह बात सच है? क्या हमें संतान सुख कभी नहीं मिल पाएगा? मेरा मार्गदर्शन करें ?

पी. मल्होत्रा, चंडीगढ

आप अपने पति को किसी एंड्रोलॉजिस्ट के पास लेकर जाएं। सिर्फ एक बार जांच करने पर स्पर्म निल आए तो उससे यह नहीं कहा जा सकता कि वास्तव में स्पर्म एकदम निल है। कम से कम तीन जांच करानी जरूरी है। उसके बाद भी स्पर्म अगर निल आए तभी ऐसा कहा जा सकता है। आप तुरंत अपने पति को किसी कुशल एंड्रोलॉजिस्ट के पास ले जाएं और उचित सलाह लें। समय इधर-उधर की बातों में जाया न करें।

मैं 28 वर्षीय विवाहिता हूं। लगभग एक साल से पिल्स ले रही हूं। उसे लेने के बाद मुझे व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या शुरू हो गई है। लेकिन किसी प्रकार की जलन या खुजली नहीं होती है। मुझे क्या करना चाहिए?

नैनसी सिंह, लुधियाना

कई बार पिल्स लेने से डिस्चार्ज ज्यादा होता है। जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि आपको किसी प्रकार के ट्रीटमेंट की जरूरत है या नहीं।

मेरी उम्र 17 वर्ष है। समस्या यह है कि मेरी वजाइना के आसपास और थाई पर बहुत दाद निकलते हैं। मैं इससे परेशान हो चुकी हूं। मेरी समस्या का उचित समाधान करें।

एस.सी., कोटद्वार

आपके जिस समय दाद निकलते हों उस समय स्त्री रोग विशेषज्ञा से मिलकर जांच कराएं। जांच के बाद ही समस्या का समाधान किया जा सकता है।

मेरी उम्र 19 वर्ष है। मेरे स्तनों का विकास ठीक से नहीं हो पाया, जिससे मेरा आत्मविश्वास कम होता जा रहा है। मैं कोई सर्जरी या मेडिसिन नहीं लेना चाहती हूं। मेरी समस्या का उचित समाधान बताएं?

आर. पी., जयपुर

आप अपना धीरज न खोएं। स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलें ताकि ब्रेस्ट का विकास अभी कितना है और कितना होना चाहिए इसके बारे में डॉक्टर आपको विस्तार से बता सके। बेहतर खानपान और नियमित एक्सरसाइज से आपको काफी हद तक लाभ मिल सकता है।

मेरी उम्र 39 वर्ष है। मेरा 12 साल का एक बेटा है। लगभग पांच महीने से मुझे पीरियड्स के दौरान काफी दिक्कतें आ रही हैं। मेरे पीरियड्स कभी अनियमित नहीं रहे, लेकिन अब लगभग एक साल से पीरियड्स से पहले पांच-छह दिन तक हलकी स्पॉटिंग होती रहती है। फिर पीरियड्स शुरू होते समय त्वचा में रैशेज पड जाते हैं। खुजली भी होती है और सूजन जैसी आ जाती है। मैंने कई पैड्स बदलकर देखे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

निम्मी, मुरादाबाद

आप स्त्री रोग विशेषज्ञा से तुरंत मिलें। वजाइनल अल्ट्रासाउंड या पेल्विस अल्ट्रासाउंड कराएं। यह हॉर्मोन की समस्या लगती है। जब यूट्रस में पॉलिप बन जाते हैं तो उन्हें एन्ड्रोमीट्रियल पॉलिप

कहते हैं। इसके अलावा जिस समय खुजली की समस्या हो उस समय वजाइनल जांच कराएं। अपना ब्लड शुगर भी टेस्ट कराएं।

मेरी 30 वर्षीय विवाहिता हूं। मेरी एक साल की बेटी है। समस्या यह है कि लगभग सात माह से सहवास के बाद मेरी योनि में जलन और खुजली होती है। मेरी समस्या का उचित समाधान बताएं?

नीलू चौहान, ऊधमसिंह नगर

अगर आप बच्ची को अपना दूध पिला रही हैं तो ईस्ट्रीजन डेफिसिएंसी के कारण ऐसा हो सकता है। हो सकता है यह फंगल इन्फेक्शन हो जिसे कैंडीड कहते हैं। आप किसी अच्छी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। आपको छह-सात दिन तक क्लोट्रिमोजॉल वजाइनल टेबलेट अंदर रखनी चाहिए।

मैं 40 वर्षीय अविवाहिता हूं। मेरे बाएं ब्रेस्ट में एक सख्त गांठ है, जिसे दबाने पर दर्द नहीं होता। कहीं यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण तो नहीं है?

एन. सी., दिल्ली

आप तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलें क्योंकि यह बिनाइन ट्यूमर (जिसे फाइब्रोएडीनोमा कहते हैं) हो सकता है। गांठ निकालकर उसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में लापरवाही न बरतें।

-स्त्रियों के लिए थोडा घी-मक्खन भी जरूरी है। अगर आप वजन बढऩे के डर से चिकनाई से दूर रहने की कोशिश करती हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेरिका में हुए एक अध्ययन के मुताबिक स्त्रियों के लिए घी-मक्खन का सेवन उतना ही जरूरी है जितना कि फल-सब्जियों का। यह अध्ययन 50 से 79 आयु वर्ग की लगभग 49 हजार स्त्रियों पर आठ सालों तक किया गया। इनमें 20 हजार स्त्रियों को वसा रहित भोजन करने के अलावा अपने भोजन में कम से कम पांच प्रकार के फल, सब्जियां और अनाज शामिल करने के लिए कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार भोजन में दूध-मक्खन व घी आदि नहीं लेने वाली स्त्रियों के भोजन में कोलो कैंसर से बचाव करने वाले कैल्शियम और विटमिन डी तत्वों का अभाव पाया गया।

डॉ. उर्वशी प्रसाद झा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.