Move to Jagran APP

कॉस्‍मेटिक सर्जरी

अब बढ़ती उम्र के निशान और बारीक लकीरों को एडवांस फोटो रिजुवनेशन प्रक्रिया के जरिये हटाया जा सकता है।

By Edited By: Published: Fri, 30 Dec 2016 06:44 PM (IST)Updated: Fri, 30 Dec 2016 06:44 PM (IST)
कॉस्‍मेटिक सर्जरी
डॉ. विवेक कुमार कॉस्मेटिक सर्जन -अब बढती उम्र के निशान और बारीक लकीरों को एडवांस फोटो रिजुवनेशन प्रक्रिया के जरिये हटाया जा सकता है। -4 सप्ताह के दरम्यान ली गई कुछ ही सिटिंग्स में इसके बेहतर परिणाम देखे जा सकते हैं। -कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की कोई अधिकतम उम्र नहीं होती है। आप इसे किसी भी उम्र में करवा सकते हैं। -डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति भी कॉस्मेटिक सर्जरी करवा सकता है। सर्जरी के वक्त यह कंट्रोल होने चाहिए। मेरी उम्र 26 साल है। समस्या यह है कि मेरे गाल पर लगभग 3 इंच बडा काले रंग का गोल निशान है। उस पर थोडे बाल भी हैं। मैं इसे लेकर काफी परेशान हूं। क्या कॉस्मेटिक सर्जरी में इसे स्थायी रूप से हटाने का कोई उपाय है? अगर हां तो कृपया बताएं कि उसमें कितना समय लगेगा और उसके बाद मुझे क्या-क्या सावधानियां बरतनी होंगी? समीना, कोटद्वार इस तरह के निशानों को प्लास्टिक सर्जरी की आधुनिक तकनीकों द्वारा स्थायी रूप से हटाया जा सकता है। प्लास्टिक सर्जन ही देखकर बता पाएगा कि आपकी समस्या के लिए कौन सी तकनीक बेहतर होगी। आमतौर पर एक बार निशान निकल जाने के बाद दोबारा नहीं आता है। इस तरह की सर्जरी में ज्यादा देखभाल और सावधानी की जरूरत नहीं होती है। मेरी उम्र 35 साल है। मुझे कोलेस्ट्रॉल की समस्या है। इसके चलते आंखों के चारों ओर चर्बी जमा हो गई है। साथ ही मेरी पलकों के कोनों पर त्वचा के रंग का पैच बन गया है, जो धीरे-धीरे बढता जा रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या कॉस्मेटिक सर्जरी में इसका कोई उपाय है? क्या यह हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है? पल्लव सिंह, पटना सबसेे पहले कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना जरूरी है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में नहीं रहेगा तो यह समस्या फिर से उभर जाएगी। इसके कंट्रोल होने पर ही आंखों के चारों ओर जमी हुई वसा को ब्लेफेरोप्लास्टी के द्वारा ठीक किया जा सकता है। बढती उम्र के साथ यह आम समस्या होती है। आजकल काफी लोग इस तकनीक का सहारा ले रहे हैं। मैं 38 वर्षीया विवाहिता हूं। पिछले सात-आठ साल से मेरा वजन काफी बढ गया है। मेरा कद 5 फुट है और मेरा वजन 76 किलो है। मैंने लिपोसक्शन के बारे में इस मैग्जीन में पढा है और जानना चाहती हूं कि अगर पेट घटाने के लिए लिपोसक्शन करवाना चाहूं तो इसकी कौन सी प्रक्रिया करवानी होगी, जिससे मेरा पेट बिलकुल सही आकार में आ जाए। इस प्रक्रिया में कितना खर्च आएगा और अस्पताल में कितने दिन रहना पडेगा। आकृति मिश्रा, चंडीगढ वजन क्यों बढ रहा है, इसका मूल कारण जानना जरूरी है। यह समस्या अगर ईटिंग डिसॉर्डर या फिर किसी और मेडिकल कारण से है तो पहले इसे कंट्रोल करना होगा, अन्यथा सर्जरी कराने का भी कोई फायदा नहीं होगा। अगर ऐसी कोई समस्या आपको नहीं है, तब लिपोसक्शन प्रक्रिया के द्वारा आपके पेट को सही आकार दिया जा सकता है। इस प्रक्रिया में मुश्किल से दो घंटे का समय लगता है। आपको एक दिन हॉस्पिटल में रुकना पडेगा। मेरी उम्र 35 वर्ष है। गर्भावस्था के कारण मेरे पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियां काफी कमजोर हो गई हैं। खिंचाव के कारण वहां पर त्वचा के रंग के निशान पड गए हैं। क्या कॉस्मेटिक सर्जरी से इन्हें ठीक किया जा सकता है? रीमा कौशिक, बेंगलुरु टमी टक या एब्डोमिनोप्लास्टी प्रक्रिया के जरिये गर्भावस्था के दौरान कमजोर हुई मांसपेशियों में फिर से कसाव लाया जा सकता है। इसके बाद पेट पर पडऩे वाले खिंचाव के निशान कम हो जाते हैं लेकिन यह प्रक्रिया आप तभी कराएं, जब आपकी फैमिली पूरी हो जाए। वरना दोबारा प्रेग्नेंसी में यह समस्या फिर उभर जाएगी। मेरी उम्र 23 वर्ष है। मेरे ब्रेस्ट काफी छोटे हैं। इस कारण मुझमें हीन भावना घर कर गई है। मैंने सुना है कि कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से इन्हें बढाया जा सकता है। इसके लिए ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन प्रक्रिया कितनी मददगार होगी? क्या इस प्रक्रिया से पहले ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है? कृपया यह भी बताएं कि क्या यह समस्या का स्थायी समाधान है? मीना रावत, फरीदाबाद ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन दो प्रकार से होता है- ब्रेस्ट इंप्लांट के जरिये और फैट इंजेक्शन के द्वारा। फैट इंजेक्शन की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आपके ब्रेस्ट के आसपास कितनी ढीली त्वचा है। फैट इंजेक्शन में किसी तरह के चीरे की आवश्यकता नहीं होती है। ब्रेस्ट इंप्लांट में ऐसा नहीं होता है। जहां तक बात ब्लड टेस्ट की है तो ये रूटीन किस्म के ब्लड टेस्ट होते हैं, जिनसे यह चेक किया जाता है कि पेशेंट एनेस्थीसिया के लिए फिट है या नहीं। अगर आपको कोई शारीरिक समस्या हो या किसी तरह की दवाएं ले रहे हों तो अपने सर्जन को पहले से सूचित जकरें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.