Move to Jagran APP

केड़िया वेयर इन स्टाइल

गुजराती मेन्स वेयर 'केडिय़ा इस सीजन एक नए फॉर्म में यंग जेनरेशन को लुभाने वाला है।

By Edited By: Published: Tue, 09 Aug 2016 02:28 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2016 02:28 PM (IST)
केड़िया वेयर इन स्टाइल
गुजरात को कल्चर, ट्रडिशन और कलर्स का खजाना कहा जाता है इसलिए जब डिजाइनर यहां से फैशन प्रेरणा लेते हैं तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है। डिजाइनर निकाशा बताती हैं, 'गुजरात के ज्य़ादातर रंगों पर डिजाइनर्स ने एक्सपेरिमेंट किया है लेकिन केडिय़ा पर ज्य़ादा काम नहीं किया गया था। मेरे डिजाइंस बॉलीवुड सलेब्रिटीज काफी पसंद कर रहे हैं।' केडिय़ा पारंपरिक रूप से गुजरात के ट्राइब्स से ताल्लुक रखने वाला केडिय़ा, खासतौर पर नवरात्र में पहना जाता है। यह गुजरात की पारंपरिक शर्ट है, जिसमें हेम (निचला किनारा) पर फ्रॉक जैसा घेर रहता है और इस पर गुजरात की पारंपरिक कढाई की गई होती है। इसका फ्रॉक जैसा दिखने वाला हेम कई फैशन ट्रेंड को प्रेरित कर चुका है। पेपलम टॉप भी कहीं न कहीं केडिय़ा से ही इंस्पायर्ड है। डिजाइनर तनवी केडिय़ा ने गुजरात पर काफी काम किया है। वह बताती हैं, 'गुजरात के रंग अकसर मुझे लुभाते हैं, वैसे भी जो लोग कलरफुल पसंद करते हैं, उन्हें गुजरात के फैब्रिक्स पसंद आते हैं लेकिन जो लोग एलीगेंट और सोबर लुक ढूंढते हैं, उनके लिए हमने कई एक्सपेरिमेंट किए हैं, जो समय-समय पर लोगों की वॉर्डरोब की शान बनते रहे हैं।' निकाशा बताती हैं कि 'गुजरात के कलरफुल कांता वर्क से हटकर केडिय़ा में रेड, ब्लैक और बेजी व्हाइट कलर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें नेक लाइन को बीड्स से सजाया गया है ताकि ड्रेस में ग्रेस आए। ' मिक्स एंड मैच केडिय़ा को कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। धोती पैंट्स स्टाइल के साथ केडिय़ा टॉप एंगेजमेंट सेरेमनी से लेकर कॉस्ट्यूम पार्टी तक, कई ओकेजंस पर पहना जा सकता है। मॉडर्न होने के साथ ही ये आउटफिट आपको ओरिजनल ट्रडिशनल कॉस्ट्यूम का लुक भी देते हैं। इंडो-वेस्टर्न स्टाइल इंडियन और वेस्टर्न कॉम्बिनेशन लुक में केडिय़ा दोनों ही वर्जन्स को पूरी तरह जस्टिफाई करता है। क्लासी स्पोर्टी लुक के लिए इसे कपरी और स्नीकर्स के साथ पहनें। आप इसे मॉल, कॉलेज, यहां तक कि ऑफिस में भी पहन सकती हैं। आप शीयर लुक को भी ट्राई कर सकते हैं। शीयर के साथ लॉन्ग जैकेट बेहद अच्छी लगती है। फ्लोरल टच केडिय़ा को जैकेट के साथ टीमअप कर स्टाइल को एक ट्विस्ट दें। निकाशा के डिजाइंस में सिलुएट पर फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल किया गया है जिसने गारमेंट के ग्रेस को कई गुना बढा दिया है। इसे सॉलिड कॉन्ट्रास्ट कलर के लेगिंग्स और स्टेटमेंट इयर रिंग्स के साथ मैच कर के पहनें। पलाजो और जंपसूट पलाजो के साथ क्लासिक केडिय़ा का एक्सपेरिमेंट बेहद कूल लगता है। लिनेन के फैब्रिक्स के साथ क्रीम व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन मानसून के मौसम के लिए बेस्ट ड्रेस है। संगीता सिंह फोटोज : संजीव कुमार इनपुट्स : डिजाइनर निकाशा, तन्वी केडिय़ा

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.