Move to Jagran APP

ए टू जेड इनरवियर

कसी भी परिधान को सुंदर और आकर्षक रूप देने के लिए इनरवेयर का सही चुनाव बहुत मायने रखता है। सखी दे रही है इनके बारे में ए टु जेड जानकारी।

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:39 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:39 PM (IST)
ए टू जेड इनरवियर
A - एक्रेलिक यह मुलायम फैब्रिक काफी हलका और गर्माहट का एहसास कराने वाला होता है। आमतौर पर सर्दियों के मौसम में इसे पहना जाता है। यह डार्क कलर्स में उपलब्ध होता है और मॉयस्चर को आसानी से सोखता है। B- बैकलेस अगर बैकलेस, वन शोल्डर या ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने का मन हो तो बैकलेस ब्रा सही चयन होगा। इसे एक खास ग्लू द्वारा बॉडी से फिक्स किया जाता है, जिससे बॉडी को परफेक्ट शेप मिलता है। C- कॉर्सेट प्लस साइज स्त्रियों के लिए कॉर्सेट बेस्ट ऑप्शन है। ईवनिंग वेयर्स के साथ कॉर्सेट पहनने से ब्रेस्ट को सपोर्ट और अपर बॉडी को परफेक्ट शेप मिलता है। D- डेमी कप डेमी कप छोटे और मीडियम बस्ट साइज वाली लडकियों के लिए सही चयन है। रोज पहने जाने वाले फॉर्मल और इन्फॉर्मल कपडों के साथ इन्हें पहन सकती हैं। E- एंबेलिश्ड खूबसूरत और सिक्वेंस वर्क वाली इस ब्रा को किसी भी शीयर टॉप के साथ खास ओकेजन पर टीमअप किया जा सकता है। F- फ्रंट ओपन कई स्त्रियों को पीछे की ओर लगे हुक से परेशानी होती है। उनके लिए फ्रंट ओपन ब्रा का कॉन्सेप्ट मार्केट में उतारा गया। G- गार्टर बेल्ट बीसवीं शताब्दी में गार्टर बेल्ट का इस्तेमाल स्टॉकिंग्स को टाइट रखने के लिए किया जाता था। इसका एक सिरा थॉन्ग से अटैच्ड होता था। युवा लडकियों के बीच यह काफी पॉपुलर है। H- हॉल्टर नेक बोहो स्टाइल वाली ड्रेसेज के साथ हॉल्टर नेक बेस्ट ऑप्शन है। इसे किसी भी ट्रांस्पेरेंट लो कट ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। यह ड्रेस की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करेगी। I- इंटरचेंज ऐसी ब्रा की सबसे बडी खूबी यह है कि ड्रेस के अनुसार स्ट्रेप्स इंटरचेंज करके उसे खास परिधानों के अनुरूप तैयार किया जा सकता है। J- जॉगिंग ब्रा जॉगिंग ब्रा बस्ट एरिया को फुल सपोर्ट देती है। यह बहुत कंफर्टेबल होती है और इसकी फिटिंग बहुत अच्छी होती है। K- निटेड यह ऊन या क्रोशिया से बनी ब्रा है। इसे बनाने में काफी समय लगता है। इसे बीच वेयर के रूप में बेहद पसंद किया जाता है। L- लेस ब्रा लेस वाली ड्रेसेज लडकियों को हमेशा भाती हैं और कभी फैशन से आउट नहीं होतीं। हनीमून पर जाने से पहले एक पेयर अपने बैग में जरूर रखें। M- मिनिमाइजर यह हेवी बस्ट के लिए उपयुक्त होती है। यह ऐसी शेप देती है, जिससे आपका वास्तविक साइज कम लगता है। N- नर्सिंग यह फुल कप वाली और नॉन पैडेड ब्रा होती है। फीड कराने वाली स्त्रियों के लिए यह सही विकल्प है। इसे नॉर्मल, इन्फॉर्मल वेयर के साथ पहन सकती हैं। O- ऑबलॉन्ग अमूमन ब्रा में दो स्ट्रेप्स होते हैं लेकिन ऑब्लॉन्ग में चार से ज्य़ादा स्ट्रेप्स होते हैं जो एक-दूसरे से जुडे होते हैं या क्रॉस करते हैं। ये आउटर वेयर के रूप में भी यूज होते हैं। P- पुशअप ब्रा अगर डीप नेक वाले फैशनेबल या ईवनिंग वेयर पहनने हैं तो सही फिगर व बस्ट को दर्शाने के लिए यह बेहतर विकल्प है। Q- क्वार्टर ब्रा डीप नेक वाली ड्रेसेज के साथ इस तरह की ब्रा बेस्ट होती हैं। R- रफल यह फैंसी ब्रा है। अमूमन ब्राइडल कलेक्शन में इसे जरूर शामिल किया जाता है। अपने आकर्षक लुक के कारण लडकियां इसे खासा पसंद करती हैं। S- स्ट्रेपलेस यह आज की जरूरत है। पॉन्चो टॉप के लिए यह परफेक्ट विकल्प है। इसमें इच्छानुसार स्ट्रेपलेस ब्रा विद वायर या विदाउट वायर ब्रा पहनी जा सकती है। इस कैटेगरी में पैडेड ब्रा भी मार्केट में उपलब्ध हैं। T- थॉन्ग आमतौर पर तंग कपडों, टाइट पैंट्स और स्कट्र्स में पैंटी लाइन न दिखे, इसके लिए थॉन्ग का प्रयोग किया जाता है। U- अंडरवायर ऑफिस में फॉर्मल वेयर के साथ हमेशा फुल कप अंडरवायर ब्रा पहनें। यह बस्ट एरिया को फुल सपोर्ट देती है और इससे अपर बॉडी शेप में नजर आती है। V- विंटेज विंटेज ब्रा 19 वीं सदी के आरंभ में आई थी। इनमें हुक की जगह बटन का इस्तेमाल किया जाता था और फैब्रिक के रूप में शरीर को मुलायम लगने वाले फैब्रिक सैटिन का प्रयोग किया जाता था। आज भी ये स्त्रियों की पहली पसंद हैं। W- वॉटर वॉटर ब्रा को लिक्विड और जेल ब्रा भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की पुशअप ब्रा है। यह एकदम नैचरल लुक देती है। इसे कॉर्सेट या बस्टियर के साथ पहनते हैं। X- एक्स शेप एक्स शेप वाली ब्रा को एक्सरसाइज ब्रा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। यह ब्रीदिंग फैब्रिक में उपलब्ध है, जो आसानी से पसीना सोखती है। यह शरीर को पूरा सपोर्ट देती है। Y- येलो फीवर कूल और ट्रेंडी येलो कलर समर एवं मॉनसून सीजन में काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रांस्पेरेंट ड्रेसेज के साथ भी इसे पहना जाता है। Z- जिपर जिपर ब्रा एक नया प्रयोग है जिसमें साइड या फ्रंट जिपर लगा रहता है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.