Move to Jagran APP

इस सर्दी बना रहेगा ग्‍लो

मौसम चाहे कैसा भी हो, चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले स्‍ित्रयां फाउंडेशन का इस्‍तेमाल जरूर करती हैं। इसके क्रीम या लिक्विड फॉर्म में हाेने की वजह से इसे लगाने का सही तरीका हमें पता नहीं होता। इसे लगाने में जरा सी भी गलती हो जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है।

By Edited By: Published: Wed, 30 Nov 2016 06:25 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2016 06:25 PM (IST)
इस सर्दी बना रहेगा ग्‍लो
एक समान और फ्लॉलेस स्किन किसे अच्छी नहीं लगती। इसलिए स्त्रियां मेकअप करने से पहले ऐसी त्वचा पाने के लिए फाउंडेशन लगाना पसंद करती हैं लेकिन इसे लगाना सबके बस की बात नहीं है क्योंकि ज्यादातर स्त्रियां अभी भी फाउंडेशन को क्रीम की ही तरह चेहरे पर अप्लाई करती हैं, जो कि गलत तरीका है। खूबसूरती बरकरार रखने और अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसको लगाने की सही जानकारी होनी चाहिए, जानिए कैसे। हर जगह के लिए नहीं क्या आप दाग-धब्बों को छुपाने के लिए ढेर सारा फाउंडेशन लगाती हैं? अगर जवाब हां में है तो चेहरे के स्कार्स और माक्र्स कवर करने के लिए अगर आप सिर्फ उसी पर ढेर सारा फाउंडेशन लगाएंगी तो पूरा लुक बिगड सकता है। यह भी जरूरी नहीं कि आप चेहरे पर हर जगह फाउंडेशन लगाएं। पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से हेवी मेकअप का फील आता है, इसलिए इसे तभी लगाएं, जब चेहरे पर दाग-धब्बों के निशान हों। वैसे दाग-धब्बों पर कंसीलर का भी इस्तेमाल आपको ग्लैमरस लुक दे सकता है। फाइन लाइंस और झांइयों को दूर करने के लिएप्राइमर और हाइलाइटर लगाएं। हमेशा बेस्ट चुनें -आपकी स्किन टोन से फाउंडेशन हमेशा एक या दो टोन कम ही होना चाहिए। -फाउंडेशन खरीदते समय हाथ पर फाउंडेशन टेस्ट न करें क्योंकि हाथ और चेहरे की स्किन टोन में बहुत फर्क होता है। -रूखी त्वचा हो तो मॉयस्चराइजर और हाइड्रेटिंग तत्व वाले या लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें। -तैलीय त्वचा के लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन का चयन करें। मिक्स्ड स्किन है तो पाउडर युक्त फाउंडेशन ही खरीदें। -नॉर्मल त्वचा के लिए क्रीम या पाउडर बेस्ट रहेगा। -सेंसिटिव स्किन वालों के लिए मिनरल फाउंडेशन लेना सही होगा। अप्लाई करें ऐसे -फाउंडेशन को हमेशा ब्रश या स्पॉन्ज की मदद से ही लगाएं। -बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे ब्रश से लगाना सही होगा क्योंकि ब्रश फाउंडेशन की कम मात्रा को सोखता है। साथ ही यह चेहरे पर एकसार फैलाते हुए लगाता है, जिससे चेहरा ग्रीसी नहीं दिखता। -नैचरल लुक के लिए फाउंडेशन हमेशा डॉट प्रोसेस में अप्लाई करें। चीक्स, नोज, फोरहेड और जॉ लाइन पर लगाने के बाद स्पॉन्ज या ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें। एक नजर उम्रदराज स्त्रियां इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन छोटे-छोटे रिंकल्स को छुपाने में मदद करता है लेकिन यह तभी संभव है, जब इसे सही तरीके से लगाया जाए। गलत ढंग से लगाए जाने पर नैचरल लाइंस दिखने लगती हैं इसलिए मच्योर स्किन वाला फाउंडेशन चुनें। दिन और रात के लिए अलग-अलग फाउंडेशन का चुनाव करें। लाइट फॉर्म्युुला दिन के लिए और थिकर फॉर्म्युुला रात में आपको बेस्ट रिजल्ट देगा। गीतांजलि

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.