Move to Jagran APP

QA : सखी का सौंदर्य

मेरी उम्र 24 वर्ष है। धूप की वजह से मेरे होंठ काले पड़ गए हैं। मैंने कालापन दूर करने के लिए काफी घरेलू उपचार किए तथा नींबू व शहद भी लगाया पर कोई फायदा नहीं हुआ।

By Edited By: Published: Sat, 13 Aug 2016 01:00 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2016 01:00 PM (IST)
QA : सखी का सौंदर्य
मेरी उम्र 24 वर्ष है। धूप की वजह से मेरे होंठ काले पड गए हैं। मैंने कालापन दूर करने के लिए काफी घरेलू उपचार किए तथा नींबू व शहद भी लगाया पर कोई फायदा नहीं हुआ। मुझे क्या करना चाहिए? कृति, दिल्ली आपको रसबेरी के स्क्रब से फायदा मिल सकता है। कुछ रसबेरी का पेस्ट बनाएं, उसमें 2 बूंद एलोवेरा का रस और 2 बूंद शहद मिलाएं। इस पेस्ट से होंठों पर 10 मिनट तक हलके से मसाज करने के बाद धो लें। आपको जल्द ही होंठों के रंग में फर्क महसूस होगा। मेरी आयु 55 वर्ष है। मेरे हाथों व चेहरे पर काफी झुर्रियां पड गईं हैं। चेहरे की रौनक भी ख्त्म होती जा रही है। मेरे बाल भी बहुत झड रहे हैं। मैं बहुत परेशान हूं। मेरी समस्याओं को दूर करने के लिए कृपया कोई कारगर घरेलू उपचार बताएं। कल्पना सोलंकी, गुजरात चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए : 10 बादामों को रात भर के लिए कच्चे दूध में भिगो दें। सुबह होने पर छिलके हटाकर बादामों को ग्राइंडर में पीस लें और उनका गाढा पेस्ट बना लें। उस पेस्ट को आधे घंटे तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद हलके गुनगुने पानी से धो लें। हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए : बादाम के तेल की कुछ बूंदों से आधे घंटे तक अपने हाथों पर मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से नहा लें। बेजान त्वचा के लिए: 2 टेबलस्पून दूध लें और उससे अपना चेहरा साफ करें। क्लींजिंग के लिए दूध से बेहतर कुछ नहीं होता है। बालों का झडऩा रोकने के लिए: 3 कप गर्म पानी और 2 ग्रीन टी बैग्स लें। पानी के ठंडा होने तक बैग्स को उसमें डाले रहें। शैंपू करने के बाद इस पानी से सिर की मसाज करें। मेरी बेटी की उम्र 15 वर्ष है। उसे दोमुंहे बालों की समस्या है। यह समस्या क्यों हो रही है? उसे रोकने का सरलतम घरेलू उपाय बताएं। विनीता, बरेली दोमुंहे बालों की समस्या अकसर इन कारणों से होती है - 1. बालों को हफ्ते में कई बार धोने से 2. बालों को धूप, धूल, प्रदूषण और गर्मी में रखने से 3. जेल, सीरम व स्प्रे के अधिक प्रयोग से 4. बालों को गर्म पानी से धोने से 5. बेकार क्वॉलिटी के हेयर पिन व कंघी का प्रयोग करने से 6. ट्रिमिंग न करवाने से 7. सही से ऑयल मसाज न करने से रेसिपी : आधा कप दूध में 1 टेबलस्पून क्रीम मिलाकर बालों पर लगाएं। आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद बालों को धो लें। आप अपनी बेटी के बालों की ट्रिमिंग पर ध्यान दें। समय-समय पर ट्रिम करवाते रहने से उसकी दोमुंहे बालों की समस्या खत्म हो सकती है। मैं कामकाजी स्त्री हूं। कभी-कभी मुझे ऑफिस से ही पार्टी में जाना पड जाता है। घर से तैयार होकर आने का समय नहीं मिल पाता है। मुझे कोई ऐसा सुझाव दें, जिससे मैं अपने ऑफिस लुक को ही आसानी से पार्टी लुक में बदल सकूं। रिया पांडे, नोएडा वैसे तो ऑफिस में पार्टी का लुक बना पाना मुश्किल है, फिर भी कोशिश की जा सकती है। अपनी ड्रेस के हिसाब से गहरे रंग का आई शैडो और लिपस्टिक साथ लेकर जाएं। कलर्ड या ब्लैक आई लाइनर भी साथ रखें। पार्टी के लिए अपने बालों को खुला छोड दें। मैं पिछले एक साल से अपने अंडरआम्र्स हेयर रिमूवल क्रीम से साफ कर रही हूं, जिसकी वजह से वहां की त्वचा काली पड रही है। अब उसे सही करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? श्रद्घा, पंजाब वैक्सिंग से अंडरआर्म्स की टैनिंग खत्म की जा सकती है। आप चाहें तो ब्लीच भी करवा सकती हैं या घर पर यह उपाय कर सकती हैं- संतरे के छिलकों को कुछ दिनों तक धूप में सूखने के लिए रख दें। फिर ग्राइंडर में उनका पाउडर बना लें। 2 टीस्पून पाउडर में गुलाबजल की कुछ बूंदें और आधा टीस्पून दूध मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें। उसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 20 मिनट तक स्क्रब करें। उसके बाद पानी से धो लें। टिप्स आंखों के चारों तरफ की क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। अगर डेड स्किन को न हटाया जाए तो वह बहुत ही बेजान और रूखी दिखती है। त्वचा की कुदरती नमी बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन लगाने से पहले पर्याप्त मात्रा में मॉयस्चराइजर लगाएं। उसके अलावा पर्याप्त पानी भी पिएं जिससे कि आपकी त्वचा चमकदार बनी रहे। डॉ. ब्लॉसम कोचर सौंदर्य विशेषज्ञ

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.