Move to Jagran APP

मेकअप से दें परफेक्ट इफेक्ट

सही मेकअप न सिर्फ आपको सुंदर बनाता है, बल्कि व्यक्तित्व में निखार लाकर आपमें आत्मविश्वास भी जगाता है। लेकिन इसके लिए जरूरी होता है मेकअप की सही कला और तकनीक को जानना।

By Edited By: Published: Sat, 28 Feb 2015 04:31 PM (IST)Updated: Sat, 28 Feb 2015 04:31 PM (IST)
मेकअप से दें परफेक्ट इफेक्ट
सही मेकअप न सिर्फ आपको सुंदर बनाता है, बल्कि व्यक्तित्व में निखार लाकर आपमें आत्मविश्वास भी जगाता है। लेकिन इसके लिए जरूरी होता है मेकअप की सही कला और तकनीक को जानना। यहां सखी मेकअप की कुछ बारीिकयों के बारे में दे रही है उपयोगी जानकारी।

एक साधारण चेहरे को आकर्षक व सुंदर बनाने में मेकअप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन मेकअप करने का एक तरीका अपना लेने भर से ही कोई सुंदर नहीं बन सकता। सही बात तो यह है कि आज हर युवती हर दिन कुछ अलग और आकर्षक दिखने की चाहत रखती है। इसके लिए सही व उचित मेकअप प्रसाधनों के चुनाव तथा मेकअप कला की विविधता को जानने और अपनाने की आवश्यकता होती है।

loksabha election banner

फाउंडेशन

त्वचा से मैच करता हुआ फाउंडेशन चेहरे को एक बेहतरीन बेस देता है। किसी भी अवसर या उत्सव पर तैयार होने से पूर्व फाउंडेशन का सही चुनाव व उसे लगाने का सही तरीका आना जरूरी है। जब भी कोई फाउंडेशन ख़रीदें (चाहे वह क्रीम या वॉटर युक्त हो या फिर पैनकेक) त्वचा की किस्म के अनुरूप होना चाहिए।

फाउंडेशन खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चेहरे का जो रंग है, उस टोन से एक शेड हलका चुनें। तैलीय त्वचा के लिए वॉटर बेस्ड (युक्त) फाउंडेशन अच्छा रहता है। केक फाउंडेशन भी वॉटर बेस्ड (युक्त) होता है और इसका उपयोग चेहरे के साथ बॉडी पर भी कर सकती हैं।

सामान्य त्वचा के लिए 50 फीसद जल युक्त और 50 फीसद मॉयस्चराइजर युक्त फाउंडेशन उपयुक्त रहता है। वहीं रूखी त्वचा के लिए मॉयस्चराइजर युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल ठीक रहता है।

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका है- थोडी मात्रा अपनी हथेली में लेकर उंगली के पोर से चेहरे पर माथा, नाक, ठोढी और गाल पर डॉट्स लगाएं फिर ऊपर से नीचे की दिशा में उंगलियों को थपथपाते हुए अच्छी तरह ब्लेंड करें।

आईशैडो

अपनी ठोढी को ऊपर करें और नाक को नीचे की तरफ देखें। अब भौहों को ऊपर करें। ब्रश की सहायता से आईशैडो आंख के एक कोने से दूसरे कोने तक फैलाएं। ऐसा करने से पलकों पर शैडो की परत या लकीर नहीं दिखाई देगी।

आइलाइनर

इसे लगाने के लिए शीशे की तरफ झुकने के बजाय सिर को पीछे की तरफ झुकाएं और भौहों को ऊपर की ओर खींचें। अब पेंसिल को बरौनियों पर सीधी रखें। आंखें बार-बार झपक रही हों तो कुछ सोचने की कोशिश करें, लेकिन ध्यान बरौनियों के पास रखी पेंसिल पर रखें। अब धीरे से आंखों को आकर्षक आकार देते हुए रेखा खीचें।

ब्लशर

ब्लशर एक तरफ का गाल फुलाकर हलका हंसते हुए लगाना ठीक रहता है। मुंह बंद करें। होंठों के कोने ऊपर उठा लें। गालों के ठीक ऊपर ब्लश लगाएं। यानी हड्डी से शुरू करें और जॉलाइन की तरफ स्ट्रोक दें। पाउडर ब्लशर के लिए रेग्युलर और क्रीम ब्लशर के लिए काबुकी ब्रश का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कलर उसी जगह पर लगेगा जहां आप हाइलाइट करना चाहती हैं।

लिपस्टिक

होंठों को सामान्य मुद्रा में रखें। फिर हलका हंसें और लिपलाइनर से होंठों को हाथ साधते हुए आकार दें। होंठ पतले हों तो प्राकृतिक रेखा से थोडा बाहर की तरफ लाइन बनाएं। अब लिप ब्रश से एक शेड हलके कलर से होंठों को भरें। अच्छी तरह ब्लेंड करें।

इनपुट्स : मेकअप आर्टिस्ट आश्मिन मुंजाल और पूजा गोयल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.