Move to Jagran APP

कॉस्मेटिक सर्जरी

मैं 25 साल की हूं। मेरी आइब्रोज के आसपास की त्वचा सफेद हो गई है। स्किन स्पेशलिस्ट से ट्रीटमेंट लेने के बाद यह समस्या पूरी तरह से दूर हो गई थी, लेकिन हाल ही में सफेद दाग फिर से दिखने लगे हैं। क्या इसका कॉस्मेटिक सर्जरी में कोई स्थायी उपचार

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 01:22 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 01:22 PM (IST)
कॉस्मेटिक सर्जरी

मैं 25 साल की हूं। मेरी आइब्रोज के आसपास की त्वचा सफेद हो गई है। स्किन स्पेशलिस्ट से ट्रीटमेंट लेने के बाद यह समस्या पूरी तरह से दूर हो गई थी, लेकिन हाल ही में सफेद दाग फिर से दिखने लगे हैं। क्या इसका कॉस्मेटिक सर्जरी में कोई स्थायी उपचार है?

loksabha election banner

मेघा, दिल्ली

सफेद दाग की समस्या को दवा से नियंत्रित करना जरूरी होता है। इस समस्या के समाधान के लिए यह पहला स्टेप है। आप सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट का पूरा ट्रीटमेंट फॉलो करें, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो सफेद दाग फिर से उभर आएंगे और ये दूसरी जगह भी फैल सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि इसे दवाओं से नियंत्रित किया जाए। जब ये पूरी तरह से कंट्रोल हो जाएं तो सर्जरी के द्वारा उस जगह पर नई स्किन लगाई जा सकती है। इस तरह आप समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

मैं 23 साल का प्रोफेशनल फोटोग्राफर हूं।

ज्यादातर समय शूट के लिए आउटडोर ही रहता हूं। मेरी स्किन पर कुछ दाग-धब्बे उभर आए हैं। तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेने के बाद भी ये कम नहीं हो रहे हैं। क्या इन्हें हटाने का कोई स्थायी समाधान है?

संजीव, जालंधर

जो लोग ज्यादातर आउटडोर रहते हैं, उन्हें सन रिलेटेड फोटो प्रॉब्लम होती है। यह कितनी गहरी है, इसे जानने के लिए समस्या की जड में जाना जरूरी है। इसके लिए आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाएं और उनका ट्रीटमेंट फॉलो करें। इसके बाद दाग-धब्बों के निशान हटाने के लिए पीलिंग या लेजर की मदद ले सकते हैं।

मैं 20 वर्ष की हूं। मेरे दाहिने गाल पर जन्म से ही लाल रंग का बडा निशान है। क्या इसे कॉस्मेटिकसर्जरी से हटाया जा सकता है?

मीना, पटना

बर्थ मार्क कितना गहरा है, इसे जानने के लिए आपको कॉस्मेटिक सर्जन से मिलना होगा। निशान देखने के बाद ही वह आपको कोई उचित सलाह दे पाएगा। वैसे बर्थ मार्क को हटाने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होती। उसे लेजर से भी ठीक किया जा सकता है।

मेरी उम्र 23 वर्ष है। बचपन में मेरे बाएं हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। प्लास्टर हुआ लेकिन डीलोकेशन की वजह से हाथ टेढा हो गया। फिर डॉक्टर ने करेक्टिव सर्जरी की सलाह दी। ऑपरेशन सफल हुआ लेकिन हाथ पर निशान रह गया है। स्लीवलेस ड्रेस पहनना मुझे अच्छा लगता है लेकिन हाथ में ऑपरेशन का निशान दिखाई देता है। मैं इसे ठीक करवाना चाहती हूं। क्या यह संभव है? मुझे इसके लिए कितनी सिटिंग लेनी होंगी?

गीता, कानपुर

आपका परीक्षण करने के बाद ही प्लास्टिक सर्जन यह बता सकता है कि समस्या का हल करने के लिए किस प्रकार का ऑपरेशन करने की जरूरत पडेगी और उसमें कितना खर्च आएगा। वैसे ऑपरेशन के बाद के निशान हटाना थोडा मुश्किल होता है।

मेरी दो वर्षीय बेटी के होंठ जन्म के समय से ही कटे हुए हैं, जिससे उसका चेहरा देखने में अच्छा नहींलगता है। क्या कोई ऐसा उपाय है, जिससे होंठ सामान्य दिखाई दें। इस उपचार में कितना खर्च आएगा?

सीमा सिंह, गाजियाबाद

जन्म से कटे हुए होंठों का ऑपरेशन सामान्यतया तीन-चार महीने की उम्र में किया जाता है। उसके बाद वे सामान्य दिखाई देते हैं। अब काफी देर हो चुकी है, फिर भी इसका उपचार संभव हो सकता है। आप तुरंत किसी प्लास्टिक सर्जन को दिखाएं। जांच के बाद ही वह बता सकेंगे कि इसका कोई उपचार है या नहीं।

मेरी उम्र 26 वर्ष है। लगभग 5-6 साल से मेरे बाल गिर रहे हैं। धीरे-धीरे गंजापन आ रहा है। मैंने कई प्रकार के विटमिन सप्लीमेंट्स लिए और बालों में कई तरह के लोशन भी लगाए, पर कोई खास लाभ नहींमिला। यदि ट्रांस्प्लांट के अलावा कोई अन्य विकल्प हो तो कृपया मुझे बताएं।

वी. यादव, दिल्ली

यदि स्थिति हेयर ट्रांस्प्लांट करवाने वाली है तो विशेषज्ञ से सलाह लें। अगर सर्जरी नहीं कराना चाहते तो इसका एक विकल्प है- प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी। इसमें ग्रोथ फैक्टर्स को बालों की जडों में इंजेक्ट करते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह प्राकृतिक है। इसके द्वारा ग्रोथ फैक्टर्स कोशिकाओं को पोषित करते हैं और बाल फिर से घने हो जाते हैं लेकिन इसकी भी एक उम्र होती है। सही खानपान और अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल नहीं झडेंगे लेकिन लापरवाही से खाने-पीने पर बाल झड जाएंगे और आपको दुबारा इस ट्रीटमेंट को कराने की जरूरत पड सकती है।

 मस्सों को लेज्ार के ज्ारिये हटाया जा सकता है। इसमें सिर्फ एक घंटे का समय लगता है। आप उसी दिन घर जा सकते हैं। यह उपचार आमतौर पर स्थायी होता है।

ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन ब्रेस्ट को बढाने की सही प्रक्रिया है। ब्रेस्ट को स्थायी रूप से बढाना इस बात पर निर्भर करता है कि ब्रेस्ट के आसपास कितनी ढीली त्वचा है।

 चेहरे को बिना सर्जरी के भी कॉन्टूर करके सही शेप दिया जा सकता है। लेटेस्ट तकनीक के ज्ारिये ऐसा संभव है।

डॉ. विवेक कुमार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.