Move to Jagran APP

ब्यूटी क्वेरी

आंखें छोटी होने पर व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें। इन पर आईलाइनर भी पतला लगाना चाहिए। ऐसा करने से आंखें बड़ी और खूबसूरत नज़र आएंगी।

By Edited By: Published: Wed, 12 Apr 2017 03:43 PM (IST)Updated: Wed, 12 Apr 2017 03:43 PM (IST)
ब्यूटी क्वेरी

सीलर या कलर करेक्टर का इस्तेमाल करके आंखों के नीचे बन जाने वाले डार्क सर्कल्स को बहुत आसानी से छुपाया जा सकता है। ऐसा करने से आपकी आंखें खूबसूरत दिखने के साथ ही हाइलाइट भी होंगी। आंखें छोटी होने पर व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें। इन पर आईलाइनर भी पतला लगाना चाहिए। ऐसा करने से आंखें बडी और खूबसूरत नजर आएंगी।

loksabha election banner

मेरे होंठों पर काली रेखा सी बन गई है। उसे हटाने के लिए कोई उपाय बताएं। शिवानी महतो, दिल्ली अनार के रस की 3बूंदों में 2बूंद चुकंदर का रस और 3बूंद गाजर का रस मिलाएं। जूस के इस मिक्सचर को अपने होंठों पर 20मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

मैं एक मल्टीनेशनलकंपनी में काम करता हूं, जहां मुझे अकसर फील्ड पर रहना होता है। कितना भी खुदको ढक क्यों न लूं, हर रोज धूल-मिट्टी का सामना करना ही पडता है। मैं जानना चाहता हूं कि चेहरे के लिए किस सनस्क्रीनऔर बालों के लिए किस तरह के कंडीशनरका इस्तेमाल करना उपयुक्त रहेगा। उचित सलाह दें। आयुषयादव, उदयपुर त्वचा के विभिन्न प्रकारों के लिए अलग-अलग तरह की सनस्क्रीनआती है। अपनी स्किनटाइप के हिसाब से ही क्रीम का चयन करें। उसी तरह से बाल भी रूखे और तैलीयप्रकार के होते हैं। अगर आपके बाल ड्राई और रफ हों तो क्रीम शैंपू का प्रयोग करें, ऑयली हों तो त्रिफला शैंपू का इस्तेमाल बेहतर रहेगा। नॉर्मलटुड्राई हेयर के लिए ऐक्टिवेटेडबैंबूचारकोलशैंपू का प्रयोग करें।

मैं एक कंपनी में सेल्स गर्ल हूं। मुझे काम की वजह से ज्यादातर बाहर रहना पडता है। ऐसे में हवा से मेरी त्वचा रूखी होकर फटने लग जाती है। मेरी त्वचा का रंग भी गहरा होता जा रहा है। मुझे क्या करना चाहिए? कृतिकाकुमारी, जयपुर त्वचा के लिए किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव अपने स्किनटाइप के हिसाब से ही करना चाहिए। इस घरेलू उपाय का उपयोग भी कर सकती हैं - ताजे टमाटर के पल्प में 1टीस्पूनदही मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर 20मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें।

मेरी उम्र 50साल है। आजकल मुझे बहुत जल्दी थकान महसूस होने लग जाती है। उसकी वजह से चेहरा भी निस्तेज सा लगने लगता है और त्वचा खिंची-खिंची रहती है। कोई कारगर घरेलू उपाय बताएं। पुष्पा यादव, उदयपुर अपनी त्वचा का खयालरखने के लिए इस पैकका प्रयोग करें - 2टेबलस्पूनपपीते के पल्प में 1टेबलस्पूनशहद मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद इस पैक का प्रयोग करें। 20मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें।

और सब्जियों की मात्रा बढाने के साथ ही हर रोज 8-10ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए। अपनी त्वचा की नियमित तौर पर क्लींजिंग,टोनिंगऔर मॉयस्चराइजिंगकरना न भूलें। हफ्ते में एक बार फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। तरोताजा दिखने के लिए रात में आठ घंटे की नींद भी जरूरी होती है।

मैं 23वर्षीय कॉलेजछात्रा हूं। मेरा रंग गेहुंआऔर त्वचा तैलीयहै। मुझ पर किस तरह का मेकअप फबेगा? यह भी बताएं कि नियमित तौर पर अपनी त्वचा व बालों का खयालरखने के लिए मुझे क्या करना चाहिए। पायल गुप्ता, ग्वालियर नियमित तौर पर त्वचा का खयालरखने के लिए चेहरे की क्लींजिंग,टोनिंगऔर मॉयस्चराइजिंगकरते रहना चाहिए। ग्रेपफ्रूटके फेसवॉशसे चेहरा साफ करने के बाद उसे अरोमैटिकस्किनटोनरसे टोन करें। कहीं बाहर जाने से पहले एसपीएफ 30युक्त सन ब्लॉक लोशन का उपयोग जरूर करें। हफ्ते में दो बार मिनरलफेस पैक का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।

चेहरे के लिए :1टीस्पूनकसे हुए सेब में 1टीस्पूनदही और 1टीस्पूननींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 20मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें।

बालों के लिए :एक कप पानी में 3 टेबलस्पून सेब का सिरकामिलाएं। बालों को माइल्डशैंपू से धोने के बाद इस सल्यूशनसे उन्हें फिर से साफ करें। 5 मिनट बाद पानी से धो लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.