Move to Jagran APP

ब्युटी क्वेरी

आंखों के चारों तरफ की त्वचा की क्लीनिंग करना बेहद ज़रूरी है। अगर डेड स्किन को न हटाया जाए तो यह बहुत बेजान और रूखी नज़र आती है।

By Edited By: Published: Thu, 23 Mar 2017 02:45 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2017 02:45 PM (IST)
ब्युटी क्वेरी

आंखों के चारों तरफ की त्वचा की क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। अगर डेड स्किन को न हटाया जाए तो यह बहुत बेजान और रूख्खी नजर आती है। एक्सफोलिएटर से हलके हाथों से गोलाई में हाथ घुमाते हुए आंखों के चारों ओर की त्वचा को रब करें।

loksabha election banner

त्वचा की कुदरती नमी को बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन लगाने से पहले पर्याप्त मात्रा में मॉयस्चराइजर लगाएं। मेरी उम्र 30 वर्ष और रंग गोरा है। लगभग 6 महीने पहले मेरे कॉलर बोन में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके कारण डेढ महीने पहले बेल्ट लगाकर रखनी पडी। बेल्ट पहनने व हाथ नहीं हिलाने के कारण पीठ पर व गर्दन पर काले निशान हो गए हैं, जो अब तक ठीक नहीं हुए। रंगत ठीक करने का उपाय बताएं। मीनू जैन, इंदौर

-एक मध्यम आकार के आलू को पीस कर उसका रस निकाल लें। उस रस के बराबर ही नींबू का रस भी उसमें अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को आधे घंटे तक निशानों पर लगाए रखने के बाद धो लें। एक महीने तक हर दिन दो बार ऐसा करने पर रंगत में निखार आ जाएगा।

मैं 27 वर्षीय कामकाजी स्त्री हूं। मेरा चेहरा गोल है। मेरे बाल घने व सीधे हैं। कृपया सुझाव दीजिए कि मुझ पर कैसा हेयर कट फबेगा। अंकिता नायडू, पुणे -आप पर ईवन लेयर्स वाला हेयरकट जंचेगा। हेयरड्रेसर आपको देखकर बेहतर सुझाव दे सकेगा। मेरी उम्र 43 वर्ष है। समस्या यह है कि कुछ महीने पहले तक मेरी भौंहों के बाल घने और गहरे काले रंग के थे लेकिन दो महीनों से भौंहों के बीच-बीच में सफेद बाल आने लगे हैं। इन्हें मैं प्लकर से निकाल देती हूं। इन्हें निकालने की वजह से मेरी भौंहें हलकी हो गई हैं। कोई समाधान बताएं कि मेरी भौंहें पहले की तरह घनी नजर आने लगें। कमल दीप, कोटा -भौंहों के बाल झडऩे पर जल्द किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। ऐसा फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ के कारण हो सकता है। रात में सोने से पहले कैस्टर या कोकोनट ऑयल को भौंहों पर लगाने से फायदा मिल सकता है।

मेरी उम्र 34 वर्ष है। पिछले कई महीनों से ब्रैंडेड शैंपू और कंडीशनर लगाने के बावजूद मेरे बालों में चमक नहीं आ रही है। कोई कारगर उपाय बताएं। संध्या, फरीदाबाद -बालों में प्राकृतिक चमक लाने के लिए इस घरेलू उपाय का प्रयोग किया जा सकता है। एक ब्लेंडर में आधे एवोकैडो का गूदा, 2 टेबलस्पून आर्गन ऑयल और 1 टेबलस्पून एपल सिदार विनेगर डालकर गाढा पेस्ट बना लें। बालों की जडों से शुरू कर पूरे बालों पर इस मिश्रण को 20 मिनट तक लगाने के बाद हलके गुनगुने पानी से धो लें। टीस्पून दूध का पाउडर और डेढ टीस्पून बादाम के तेल को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें।

मेरी उम्र 23 वर्ष है। मेरा रंग गेहुंआ है। अपने जन्मदिन के लिए मैंने रेड कलर की ड्रेस सेलेक्ट की है। उस दिन मैं बेहद खास दिखना चाहती हूं। कृपया मुझे बताएं कि घर पर ही किस तरह से अपना मेकओवर कर सकती हूं। रिया पांडे, नोएडा -इस खास दिन पर खूबसूरत दिखने के लिए आपको क्लींजिंग, मॉयस्चराइजिंग और टोनिंग पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। अगर आप हलका मेकअप करना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर घर पर ही अपना मेकअप कर सकती हैं।

ब्रॉन्ज क्रीम आई शैडो को लिड पर लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें। शिमर शैंपेन आई शैडो को आंखों के इनर कॉर्नर के आसपास और ब्रो बोन के नीचे लगाएं। गोल्ड टोन ब्राउन आईलाइनर को आई लैशेज पर लगाने के बाद मस्कारा लगाएं। चीकबोंस, जॉ बोन के नीचे और माथे पर ब्रॉन्जर लगाएं। चीकबोंस पर ब्राइट रोजी पिंक ब्लश जरूर लगाएं। अपने होंठों पर पिंक लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर पिंक लिप ग्लॉस भी लगा लें। अपना बर्थडे स्पेशल ढंग से मनाने को अब आप रेडी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.