Move to Jagran APP

उम्र से बेअसर ख़्ाूबसूरती

ख़्ाूबसूरत दिखना हर स्त्री की चाहत होती है। 50 पार की स्त्रियों के लिए यह टास्क थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन त्वचा की नियमित देखभाल और मेकअप के ख़्ाास तरीके अपनाकर वे भी ख़्ाूबसूरत दिख सकती हैं। इस बारे में जानकारी दे रही हैं एल्प्स कॉस्मेटिक क्लिनिक की एग्जि़क्यूटिव

By Edited By: Published: Wed, 30 Mar 2016 04:20 PM (IST)Updated: Wed, 30 Mar 2016 04:20 PM (IST)
उम्र से बेअसर ख़्ाूबसूरती

ख्ाूबसूरत दिखना हर स्त्री की चाहत होती है। 50 पार की स्त्रियों के लिए यह टास्क थोडा मुश्किल हो सकता है, लेकिन त्वचा की नियमित देखभाल और मेकअप के ख्ाास तरीके अपनाकर वे भी ख्ाूबसूरत दिख सकती हैं। इस बारे में जानकारी दे रही हैं एल्प्स कॉस्मेटिक क्लिनिक की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर इशिका तनेजा।

loksabha election banner

जवां दिखने की ख्वाहिश हर उम्र में जवां रहती है। ढलती उम्र में जब ख्ाूबसूरती मुरझाने लगती है तो स्त्रियां तरह-तरह के जतन कर इसे दोबारा पाने की कोशिश करती हैं। अगर मेकओवर के लिए आप पार्लर नहीं जाना चाहतींं तो भी परेशान होने की कोई बात नहीं है। जरा सी कोशिश कर आप ख्ाुद ही अपने व्यक्तित्व मेंं जरूरी बदलाव कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप पचास पार की उम्र में भी अपनी ख्ाूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं।

त्वचा की देखभाल

अधिक उम्र में ख्ाूबसूरत नजर आने के लिए जरूरी है कि आप मेकअप के बेसिक एज डिफाइंग ब्यूटी रूल्स को सही ढंग से फॉलो करें। 50 साल की उम्र के बाद अधिकतर स्त्रियों की त्वचा ड्राय हो जाती है, इसलिए नियमित रूप से नरिशिंग क्लींजिंग मिल्क या क्लींजिंग क्रीम की मदद से त्वचा को साफ करें। यह त्वचा को रूखा किए बिना गहराई से धूल-मिट्टी के कणों को हटाएगी। यह भी ध्यान रखें कि बढती उम्र की निशानियों में से एक है ओपन पोर्स की समस्या। समय के साथ ये पोर्स बढ जाते हैं, जिसके कारण त्वचा पर उम्र का असर नजर आने लगता है। इन्हें कम करने के लिए क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें। मॉयस्चर की कमी से चेहरे पर रिंकल्स दिखाई दे सकते हैं, इसलिए चेहरे पर नियमित रूप से मॉयस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की चमक और कसाव बना रहे। धूप से न केवल आपकी त्वचा टैन होती है, बल्कि उस पर झुर्रियां, ब्राउन स्पॉट्स आदि भी दिखाई देने लगते हैं। इसलिए धूप में निकलने से पहले हमेशा सनस्क्रीन लगाएं।

मेकअप से पहले की तैयारी

मेकअप करने से पहले बढती उम्र की निशानियों को छुपाना बहुत जरूरी होता है। ऐसा न करने पर ये निशानियां मेकअप करने के बाद और ज्यादा उभरी नजर आती हैं। सबसे पहले डैमेज डिफाइंग क्रीम से चेहरे को स्मूद टेक्सचर दें। इस क्रीम में मौजूद विटमिंस और मिनरल्स आपकी त्वचा को रिंकल्स से बचाते हैं। चेहरे पर अगर कोई माक्र्स या स्कार्स हों तो उन्हें लिक्विड कंसीलर की मदद से कवर करें। अगर आंखों के नीचे गड्ढे हैं तो उस जगह पर लाइट डिफ्यूजर पेन (अंडर आई कंसीलर) का इस्तेमाल करें। मेकअप की परफेक्ट शुरुआत के लिए चेहरे पर प्राइमर लगाएं। इसमें सिलिकॉन होता है जो चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को छुपाता है।

आंखें भी कुछ कहती हैं...

आंखों को यूं ही नहीं छोडा जा सकता है। आई मेकअप करना जरा मुश्किल जरूर होता है, पर धीरे-धीरे हाथ सेट हो जाता है। आई मेकअप करनेे से पहले चेहरे पर लूज पाउडर लगाकर फेस मेकअप को फिक्स कर दें। उम्र के इस पडाव तक आते-आते चेहरा पतला होने लगता है, इसलिए अपने फेस के फीचर्स को छुपाएं नहीं, बल्कि हाइलाइट करें। इसके लिए चीकबोंस के ऊपर, आईब्रोज के नीचे और नोज पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। चीकबोंस पर क्रीम बेस्ड ब्लशऑन ही लगाएं, यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही उसमें ग्लो भी लाएगा। एक उम्र के बाद आईब्रोज हलकी हो जाती हैं और नीचे की तरफ झुकने लगती हैं। ऐसे में आप आई पेंसिल से आर्क बना लें। इससे आंखें उभरी हुई और बडी नजर आएंगी। आई मेकअप के लिए बहुत ज्य़ादा लाउड शेड्स वाले शिमर और ग्लिटर आदि के इस्तेमाल से बचें क्योंकि इनसे रिंकल्स और भी ज्यादा रिफ्लेक्ट होंगे। सॉफ्ट पेस्टल शेड्स वाले आईशैडो का इस्तेमाल ठीक रहता है। साथ ही आंखों के बाहरी कोनों पर डार्क ब्राउन शेड से लाइन जरूर बनाएं। ऐसा करने से आपकी आंखों का मेकअप गहरा और यूथफुल नजर आएगा। उम्र बढऩे के साथ ही आंखों के आकार में भी बदलाव आता है। त्वचा की कुदरती नमी और लचीलेपन में कमी आने के कारण आंखें पहले से थोडी छोटी लगने लगती हैं। ऐसे में लिक्विड के बजाय पेंसिल आईलाइनर और आईलैश जॉइनर का इस्तेमाल करना ठीक रहता है। आईलाइनर की पतली सी लाइन लगाकर इसे हलका सा स्मज कर लें। ध्यान रहे कि यह लाइन ऊपर की ओर उठी हुई हो। हमेशा वाइब्रेंट कलर का आईलाइनर लगाने से बचें। वह कुछ अजीब लग सकता है। आईलैशेज पर वॉल्युमाइजिंग मस्कारा का डबल कोट लगाएं।

होंठों का मेकअप

जब पूरा मेकअप सही तरीके से किया जा रहा हो तो होंठों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं रहता। समझदारी इसी में होती है कि उन पर भी बराबर ध्यान दिया जाए। होंठों पर ब्राइट शेड की लिपस्टिक लगाकर आप ज्य़ादा यंग दिखेंगी। अगर आपके होंठ पतले हो गए हैं तो उन्हें उभारने के लिए ब्राइट शेड के लिपलाइनर से आउटलाइन करें और लिप प्लंपर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से लिप्स पाउटी नजर आएंगे। इसके बाद लिपलाइनर से मैच करती ब्राइट शेड की लिपस्टिक लाइनिंग के अंदर लगाएं। ध्यान रखें कि अगर लिपस्टिक होंठों के बाहर फैल गई हो या दांतों पर लग गई हो तो टिश्यू पेपर से उसे साफ कर लें।

मेकअप के साथ ही अपने पहनावे और बालों के लुक में भी कुछ बदलाव जरूर करें। यह बदलाव आपकी जिंदगी में सकारात्मकता और व्यक्तित्व में आत्मविश्वास भर देगा। पूरी तरह से तैयार होनेे के बाद आप ख्ाुद को शीशे के सामने खडे होकर निहारने से रोक नहीं पाएंगी। आपका यह बदला हुआ अंदाज आपके साथ ही दूसरों को भी बहुत पसंद आएगा और आपका लुक उम्र के असर को झुठलाता

नजर आएगा।

इन पर भी ध्यान दें

-एल्कोहॉल युक्त टोनर्स त्वचा से उसकी नमी चुरा लेते हैं, इसलिए लाइकोपीन युक्त टोनर्स का ही इस्तेमाल करें।

-लाइट डिफ्यूजर पेन के इस्तेमाल से त्वचा भरी हुई नजर आती है।

-वॉटरलाइन (लोअर आई रिम) पर व्हाइट पेंसिल की लाइनिंग करने से भी आंखें बडी नजर आती हैं। अगर चाहें तो लोअर आई लिड पर ब्लैक लाइनर भी लगा सकती हैं।

- लिपस्टिक का शेड अपनी त्वचा की रंगत और परिधानों के हिसाब से चुनें। लाइट कलर का लिपग्लॉस भी लगा सकती हैं।

- अगर अपना मेकओवर करना चाहती हैं तो हेयरस्टाइल में बदलाव कर सकती हैं। अपने चेहरे के आकार और बालों के टेक्सचर को ध्यान में रखते हुए ही कोई हेयरस्टाइल चुनें।

सखी ब्यूटी डेस्क


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.