Move to Jagran APP

वैलेंटाइन के 4 लुक्स

साल भर से आपने 14 फरवरी का इंतज़ार किया है और अब आपका यह इंतज़ार ख़त्म हुआ। अपनी दिलकश अदाओं से अपने चहेते को कायल करने के लिए ट्राई करें वैलेंटाइन के 4 हॉट और लेटेस्ट लुक्स।

By Edited By: Published: Tue, 02 Feb 2016 01:06 PM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2016 01:06 PM (IST)
वैलेंटाइन के 4 लुक्स

साल भर से आपने 14 फरवरी का इंतजार किया है और अब आपका यह इंतजार खत्म हुआ। अपनी दिलकश अदाओं से अपने चहेते को कायल करने के लिए ट्राई करें वैलेंटाइन के 4 हॉट और लेटेस्ट लुक्स।

loksabha election banner

क्या आप अपनी स्टाइल से वी-डे को स्पेशल बनाना चाहती हैं? अगर ऐसा है तो सखी आपके लिए लेकर आई है 4 गॉर्जियस लुक्स, जिसे अपनाकर आप इस दिन को खास बना सकती हैं। आइए जानें कैसे।

स्ट्रॉबेरी वैनिला लुक

स्ट्रॉबेरी वैनिला मेकअप के लिए आप याद रखें कि अपने कॉम्प्लेक्शन से मिलते-जुलते लाइट शेड्स का ही इस्तेमाल करें।

स्टेप : चीक्स

सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह साफ करें। ऐसा करने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है और अच्छा रिजल्ट देता है। इसके बाद लाइट फाउंडेशन या लाइट शेड की क्रीम लगाएं। इसे अच्छी तरह से चेहरे के हर हिस्से में एकसार होने तक लगाएं। अब ब्लशर से स्ट्रॉबेरी शेड्स को चीक्स और चीक्स बोन पर हलके हाथों से फैलाएं। इस सीजन चेहरे पर ब्राइट शेड्स का ही इस्तेमाल करें।

स्टेप : लिप्स

लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए लिप के अनुसार ही लिप लाइनर लगाएं। इसके बाद बेबी पिंक शेड्स का लिप बाम लगाएं। लिप बाम थोडा सा शिमरी लें। आप चाहें तो फ्लेवर्ड लिप बाम चूज करें। अगर आप इस ख्ाास दिन सेल्फी के लिए पाउट पोज देना चाहती हैं तो होठों पर लिप प्राइमर से टचअप करें। यह न सिर्फ आपकी लिपस्टिक को बहने से बचाएगा बल्कि लिप कलर को भी बढाएगा। पिंक लिपस्टिक लेकर होठों पर अच्छी तरह लगाएं। ख्ायाल रखें कि लिपस्टिक से मैच करता लिप लाइनर होना चाहिए।

स्टेप : आई मेकअप

इस वैलेंटाइन सीजन पेस्टल शेड्स को अपनी मेकअप किट में रखें। व्हाइट और वैनिला शेड्स बेस्ट रहेंगे। इन शेड्स को आप आंखों के इनर रिम पर काजल की तरह लगाएं। आउटर रिम पर बेज कलर्स यानी हलके भूरे और पीले शेड लेकर आंखों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं। आईलैशेज से आंखों को हाइलाइट करना न भूलें। यह आंखों को उभारने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। ट्रांस्पेरेंट मस्कारा आंखों की खूबसूरती बढाने का काम करेगा। चाहें तो अपनी ड्रेस से मैच करता आई लाइनर भी लगा सकती हैं। कर्लर से आईलैशेज कर्ल करना याद रखें।

रोमैंटिक विंटेज लुक

रोमैंस बढाने के लिए आप विंटेज मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

स्टेप : चीक्स

लिक्विड फांउडेशन को स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब चीक्स पर लाइट ब्राउन शैडो लगाएं और उसे अच्छी तरह चीक्स बोन पर फैलाएं। विंटेज लुक के लिए आप डार्क शेड्स का इस्तेमाल करें।

स्टेप : लिप्स

विंटेज लुक में आपके होंठ सबसे ज्य़ादा हाइलाइट होंगे। इसलिए ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक लगाएं। लिपस्टिक हमेशा मुस्कराते हुए लगाएं। लिप ग्लॉस से टचअप करना न भूलें।

स्टेप : आई मेकअप

ब्लशर से आंखों के ऊपरी हिस्से पर हलके भूरे रंग का शैडो लगाएं। आंखों के आधे हिस्से पर पहले शेड्स से एक टोन डार्कर शेड लें और उसे सेट करें। बाद में वाटरप्रूफ पेंसिल से आउटलाइनिंग करें। मस्कारा अप्लाई करें और आर्टिफिशियल आईलैशेज जरूर लगाएं।

ग्लॉसी गोल्डन लुक

शादियों या पार्टीज में ग्लॉसी गोल्डन मेकअप युवा स्त्रियों पर खूब फबता है।

स्टेप : चीक्स

चेहरा अच्छी तरह साफ करें। चेहरे से मिलता-जुलता फाउंडेशन लगाएं। अब स्पॉन्ज से अच्छी तरह चेहरा ब्लेंड करें। गालों को हाइलाइट करने के लिए पिंक और गोल्डन शेड््स पूरे चेहरे पर लगाएं।

स्टेप : लिप्स

होंठों को सुंदर दिखाने के लिए रेड कलर के शेड्स ट्राई करें। अगर आप लाल रंग से बोर हो गई हैं तो ऑरेंज शेड्स से भी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। अब रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। ग्लॉस से टचअप देना जरूरी है।

स्टेप : आई मेकअप

स्मोकी आई मेकअप हमेशा आंखों को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। इससे चेहरे पर ज्य़ादा निखार दिखाई देता है। आंखों को क्लीन करने के बाद गोल्डन शैडो अप्लाई करें। अच्छी तरह कोटिंग करें। बाद में काजल, मस्कारा और आईलाइनर लगाना याद रखें।

एवरग्रीन पिंक लुक

पिंक लुक हमेशा से स्त्रियों के लिए ऑलटाइम फेवरिट मेकअप रहा है।

स्टेप : चीक्स

पिंक टचअप में शुरुआती स्टेप्स वही रहेंगे। इस लुक के लिए ब्लशर की मदद से हलका पिंक शेड्स लेकर पूरे चेहरे पर फैलाएं। इसके बाद चीक्स पर एक टोन गहरा शेड लेकर लगाएं।

स्टेप : लिप्स

पिंक लुक पर डार्क पिंक शेड्स या रेड लिपस्टिक लगाएं। बहुत सी स्त्रियां लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं करतीं तो होंठों पर लिपस्टिक की जगह बेबी पिंक कलर का लिप बाम या ग्लॉस लगा कर ग्लैमरस दिख सकती हैं।

स्टेप: आई मेकअप

सबसे पहले येलो टोन का शेड लेकर आंखों पर फैलाएं। आंखों के आधे हिस्से पर पिंक शेड का शैडो लगाएं। ब्लशर से पूरी आईलिड पर गोल्डन शेड्स फैलाएं। काजल लगाना न भूलें। आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। मस्कारा ट्रांस्पेरेंट ही लगाएं।

इन 6 गलतियों से बचें

- नियॉन कलर को इस सीजन बाय कह दें।

- फ रवरी के महीने में ट्रडिशनल ड्रेसेज कैरी न करें।

- कलर्ड लेंस का इस्तेमाल बिलकुल न करें।

- स्मोकी आईज मेकअप न करें।

- मरून या मटैलिक शेड्स कॉपर, गोल्ड, ब्रोंज जैसे डार्क शेड्स को न चुनें।

- हेवी मेकअप करके डेटिंग पर न जाएं।

गीतांजलि

इनपुट्स: मेकअप आर्टिस्ट आश्मीन मुंजाल और रचना अरोडा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.