Move to Jagran APP

राजस्थान की दो 'हॉट' सीटों पर मोदी की ललकार

By Edited By: Published: Sun, 13 Apr 2014 01:03 AM (IST)Updated: Sun, 13 Apr 2014 12:50 AM (IST)
राजस्थान की दो 'हॉट' सीटों पर मोदी की ललकार

जयपुर [नरेन्द्र शर्मा]। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर थे। इस दौरान प्रदेश की सबसे 'हॉट' संसदीय क्षेत्र माने जाने वाले बाडमेर में कांग्रेस और भाजपा के बागी जसवंत सिंह को ललकारा, बल्कि गुजरात से सटे राज्य के आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर में भी प्रभाव छोड़ने में सफल रहे। कांग्रेस के प्रभाव क्षेत्र माने जाने वाले आदिवासी क्षेत्र में मोदी की सभा के बाद कई राजनीतिक बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है।

loksabha election banner

मोदी ने बाड़मेर में बसे पाक विस्थापित हिन्दुओं के दिल को छूते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के नागरिकों की तरह आप भी हमारे नागरिक है और हमेशा हमारे साथ रहेंगे। दिग्गज नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण 'हॉट' मानी जा रही बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर मोदी की यात्रा के बाद भाजपा को फायदा हो सकता है। बाड़मेर के बालोतरा और बांसवाड़ा के लसाडि़या में आयोजित जनसभा में मोदी ने कहा कि इस चुनाव में राजनीतिक पंडितों के सभी अंकगणित इस बार फेल हो जाएंगे। यह ऐसा चुनाव है जिसमें परिणाम की घोषणा चुनाव से पहले ही हो चुकी है। अब तक के मतदान से साफ हो गया कि अब कोई काला जादू नहीं चलेगा। बाड़मेर के नौजवानों से कहा कि जो पढ़ना चाहते हैं, वे गुजरात की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सर्च करें। यहां के छात्र इनमें प्रवेश इसलिए ले, क्योंकि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में बहुत काम होना है। हम चाहते हैं कि यहीं के छात्र इस क्षेत्र में विद्वान बनें। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुमान है कि यहां के गैस और पेट्रोलियम से देश को नई ताकत मिल सकती है। यहां जितने भी प्रयोग हुए हैं, अब तक सफल हुए हैं।

मोदी ने कहा कि इस मरुभूमि का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढ़कर आए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिन्दुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है। कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऐसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होंने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना। राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले शहजादे आए थे। शहजादे जी और धूम-3 फिल्म की याद आ गई। उनकी याद इसलिए आई क्योंकि शहजादे जी ने गोपालगढ़ में आकर कमाल दिखाया था। जब गोपालगढ़ में दंगे हुए तो शहजादे जी अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर वहां आ गए। इतना ही नहीं, वहां चोरी की मोटरसाइकिल जिसे चोर चला रहा था, उस पर शहजादे जी सवार थे। मोदी ने अमृतसर में कांग्रेस उम्मीदवार अमरेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शपथ पत्र में किसी बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं दी है। विदेशी बैंकों में अपने पत्नी और पुत्र किसी की भी जानकारी नहीं दी है। मोदी ने कहा कि इस मामले में सच सामने आये। देश की जनता को सच बताएं।

गरीबी मैं समझता हूं : मोदी

जयपुर। भाजपा के पीएम पद प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को मै अच्छी तरह से समझता हूं। चाय की पटरियों पर चाय बेचकर आगे बढ़ा, ठण्ड में कम्बल नहीं होता था तो नींद भी नहीं आती थी। भूख होती थी तो भोजन नहीं होता था। शहजादे के लिए तो गरीबी केवल एंटरटेन्मेंट का साधन है। वे जब गरीब के घर जाते है तो मीडिया वाले साथ लेकर जाते है। फोटो खींचवाकर वापस लौट जाते है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.