Move to Jagran APP

आप को झटका, 1,25,932 वोट हुए कम

- पहले नौ हलकों में मिली थ जीत, अब पांच पर सिमटी - सिर्फ सुनाम को छोड़कर अन्य सभी हलको

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Mar 2017 07:53 PM (IST)Updated: Sat, 11 Mar 2017 07:53 PM (IST)
आप को झटका, 1,25,932 वोट हुए कम
आप को झटका, 1,25,932 वोट हुए कम

- पहले नौ हलकों में मिली थ जीत, अब पांच पर सिमटी

loksabha election banner

- सिर्फ सुनाम को छोड़कर अन्य सभी हलकों में कम हुई आप की वोट

सचिन धनजस, संगरूर

सत्ता के सपने देख रही आम आदमी पार्टी को अपने सेलीब्रेटी सांसद भगवंत मान के क्षेत्र में ही करारा झटका लगा है। संसदीय चुनावों के दौरान 8 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आप न केवल पांच सीटों पर सिमट गई, बल्कि सवा लाख वोट का भी नुकसान झेला है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा हलका संगरूर से सांसद भगवंत मान ने बेशक समूचे पंजाब में 300 रैलियां करने का दावा किया था, ¨कतु लोकसभा संगरूर हलके के अधीन आते 9 विधानसभा हलकों के नतीजों ने सिद्ध कर दिया है कि वह अपने हलके में ही अपना पहले वाला प्रभाव बनाकर नहीं रख सके। लोकसभा चुनावों के समय पड़ी वोटों का यदि लेखा-जोखा किया जाए तो उसने 2014 में केवल विधानसभा हलका लहरा हारा था, जबकि 8 विधानसभा हलकों पर अपनी जीत दर्ज करवाई थी, ¨कतु अब आम आदमी पार्टी की जीत केवल 5 हलकों पर सिमटकर रह गई है। यह नए हारे जाने वाले तीन हलके धूरी, संगरूर व मालेरकोटला हैं। पुरानी पड़ी वोटों के अनुसार अब पड़ी वोटें पहले से 1,25,932 कम थे। मसलन, साफ है कि सोशल मीडिया पर आप का बेशक पूरी हवा दिखाई जा रही थी, लेकिन हकीकत में सांसद के क्षेत्र में ही आप पिछड़ गई है।

गौर हो कि आप सांसद भगवंत मान ने 2014 में हलका भदौड़ से 60534 वोटें पड़ी थी, जबकि इस बार 57095 मत ही हासिल हुए हैं। यानी आप को 3439 मतों का नुकसान झेलना पड़ा है। 2014 में आप को बरनाला से 67234 मत मिले थे, जबकि 2017 में 47606 मत मिले। यानी 19628 मतों का नुकसान हुआ। हलका महल कलां से 67,855 वोटें पड़ी थी व अब आप उम्मीदवार कुलवंत ¨सह पंडोरी को 57,551 वोटें पड़ी हैं। यानी 10304 मतों का सीधा नुकसान हुआ। मालेरकोटला से 2014 में 57,981 वोटें पड़ी, जबकि 2017 में मोहम्मद अरशद डाली को 17,635 वोटें पड़ी हैं। यानी 40346 मतों का सीधा नुकसान हुआ। धूरी से 2014 के संसदीय चुनाव में 63189 वोटें पड़ी थी, अब 2017 में जसवीर ¨सह जस्सी को 46,536 वोटें पड़ी। यानी 16653 मतों से पार्टी यहां भी पीछे रही। संगरूर से 2014 में 57,511 वोटें पड़ी थी और 2017 में दिनेश बांसल को 36498 वोटें पड़ी हैं। यानी 21013 वोटों का आप को नुकसान हुआ। हलका सुनाम से 2014 में 63,979 वोटें पड़ी थी व अब 2017 में अमन अरोड़ा को 72,815 वोटें पड़ी हैं। यानी 8836 मतों का फायदा पहुंचा। हलका लहरा से 2017 में 35,230 वोटें पड़ी थी व अब वहां जसवीर ¨सह कुदनी को 25,089 वोटें पड़ी हैं। यानी 10141 मतों से पिछड़ी। हलका दिड़बा से 2017 में 59,678 वोटें पड़ी थी व अब एडवोकेट हरपाल ¨सह चीमा को 46,434 वोटें पड़ी हैं। यानी 13244 मतों से आप पिछडी है।

बहरहाल, बेशक राज्य में आप की लहर की बातें चल रही थी, लेकिन सिर्फ सुनाम हलके को छोड़कर आप को 2014 के मतों के मुकाबले हरेक क्षेत्र से नुकसान ही झेलना पड़ा है। हालांकि, आप पांच सीटों पर विजयी हुई है, लेकिन आप का 1,25,932 मतों का नुकसान राजनीतिक लिहाज से काफी बड़ा अंतर कहा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.