Move to Jagran APP

फल्लेवाल कॉलेज में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

जागरण टीम, संगरूर: माता गुजरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Mar 2017 06:57 PM (IST)Updated: Wed, 08 Mar 2017 06:57 PM (IST)
फल्लेवाल कॉलेज में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
फल्लेवाल कॉलेज में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

जागरण टीम, संगरूर: माता गुजरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर नरेश ¨जदल ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। समाज में रहते हर व्यक्ति को महिला का सम्मान करते हुए उंचा दर्जा देना चाहिए। संस्था के चेयरमैन संजीव बांसल ने कहा कि महिला का हमारी ¨जदगी में महत्वपूर्ण स्थान है। महिला अनेकों रिश्तों से अपना निजी व सामाजिक जीवन उज्जवल करती है। इस मौके पर अमित टूटेजा, अमनदीप कौर, रजनी बाला, सिमरनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, बलराज कौर, रमनदीप कौर, अमनदीप बाठ, मनप्रीत दिओल, गुरजीत कौर, अर्षदीप कौर, ¨बदरजीत कौर आदि उपस्थित थे।गुरू हरकृष्ण गलर्स कॉलेज फल्लेवाल में बुधवार को राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज ¨प्रसिपल सरोज शर्मा ने संबोधित करते कहा कि हमें किरण बेदी, जयललिता, गीता कपूर, मदर टेरेसा आदि महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर लाभ ¨सह आहलुवालिया, प्रधान सुखदेव ¨सह वालिया, एमडी गुरमतपाल ¨सह वालिया, डॉ.भवनीत कौर वालिया ने आए सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया। कॉलेज की ओर से बीबी परमजीत कौर जस्सल, सु¨रदर कौर, गीता वर्मा, सरपंच दलजीत कौर, सरपंच मनजीत कौर, व¨रदरजीत कौर, स्वीटी काकड़िया, मंजू, दलजीत कौर ऊभी, सरपंच सरबजीत कौर, सु¨रदर जीत कौर बेगोवाल आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

लहरागागा के केसीटी कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसएचओ लहरा बल¨वदर कौर ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कॉलेज के विद्यार्थियों ने महिला दिवस पर भ्रूण हत्या, दहेज, शिक्षा व नौकरी आदि विषयों पर चर्चा की। बल¨वदर कौर ने सभी को एकजुट होकर इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के चेयरमैन मोंटी गर्ग, उप प्रधान आलमजीत ¨सह, डायरेक्टर डॉ. सुरेश कासवान, प्रधान जसवंत ¨सह वड़ैच ने सभी का धन्यवाद किया। संगरूर के अकाल कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ. सुमन मित्तल की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सभ्याचारक गीत पेश किए। सुमन मित्तल ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। सरकार ने महिलाओं के लिए कई कानून बनाए हैं व जरूरत पड़ने पर महिलाओं को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक प्रति जागरूक होना होगा। संदीप कौर, हिमांशी ने कविताएं, सौंदर्य शर्मा, सवर्णतजीत कौर ने भाषण, संदीप कौर ने अनमोल वचन व हनदीप कौर, गगनदीप कौर ने मंच संचालन किया। इस मौके पर हरदीप ¨सह, अमनदीप ¨सह, सुमन शर्मा, गुरप्रीत कौर, कुल¨वदर कौर, गीतू सूद, रमनदीप कौर, सुरजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.