Move to Jagran APP

भाई गुरदास इंस्टीट्यूशंज में आरमैगडन 17.0 दौरान रणजीत बावा ने बिखेरे रंग

जागरण संवाददाता, संगरूर : भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसंस में दो दिवसीय टैक फेस्ट आरम

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Nov 2017 06:16 PM (IST)Updated: Tue, 21 Nov 2017 06:16 PM (IST)
भाई गुरदास इंस्टीट्यूशंज में आरमैगडन 17.0 दौरान रणजीत बावा ने बिखेरे रंग
भाई गुरदास इंस्टीट्यूशंज में आरमैगडन 17.0 दौरान रणजीत बावा ने बिखेरे रंग

जागरण संवाददाता, संगरूर : भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूसंस में दो दिवसीय टैक फेस्ट आरमैगडन 17.0 का आयोजन किया गया। टैक्फेस्ट के प्रथम दिवस में संस्था के चेयरमैन हाकम ¨सह जवंधा ने शमा रोशन करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। संस्था के इंजीनिय¨रग कॉलेज, पौलीटेक्निक, मैनेजमेंट, नर्सिंग, लॉ व डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों की तरफ से सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया। महाकुंभ के मेले जैसी झलक पेश करते इस आरमैगड़न 17.0 के मुख्य मेहमान आइजी पुलिस पटियाला एएस राय मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। रिटायर्ड डीआइजी परमजीत ¨सह व संस्था के चैयरमैन हाकम ¨सह जवंधा, बल¨जदर कौर जवंधा गेस्ट आफ ऑनर रहे। एएस राय ने भाई गुरदास ग्रुप द्वारा नेशनल लेवल पर 10वां टैक फेस्ट आयोजित पर प्रशंसा की। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आरमैगडन 17.0 को ओर भी खूबसूरत बनाने के लिए शाम के समय एक कल्चरल नाईट का आयोजन किया गया। इस क्लचरल नाईट को रंगीन बनाने के लिए गायक रणजीत बावा ने अपने खूबसूरत गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम दौरान क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस व लड़कियों के गिद्दे ने एक अलग ही नजारा प्रस्तुत किया। मनीपुर से बीजीआइईटी में पढ़ने आए विद्यार्थियों ने अपने मणिपुर के सभ्याचार पर आधारित एक अनोखा डांस पेश किया। भाई गुरदास ग्रुप के इंजीनिय¨रग, पोलीटेक्निक, मैनेजमेंट द्वारा कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए गए। समारोह में पंजाब के विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। टीमों में स्वामी विवेकानंद इंजीनिय¨रग कॉलेज बनूड़, संत लौंगोवाल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी लौंगोवाल, बाबा फरीद कॉलेज ब¨ठडा, सीजीसी लांडरां, रियात इंस्टीट्यूट कॉलेज शामिल थे। कल्चरल नाईट दौरान भंगड़े की विजेता टीमों तथा कॉलेजों को क्रमवार 31 हजार व 21 हजार रुपये इनाम दिया गया। वेस्टर्न ग्रुप डांस की विजेता टीमों को क्रमवार 21 हजार व 11 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया। गिद्दे की विजेता टीमों तथा कॉलेजों की क्रमवार 31 हजार व 21 हजार रुपये इनाम दिया गया। पंजाबी ग्रुप डांस की विजेता टीमों को भी 21 हजार तथा 11 हजार के दो इनाम दिए गए। इस अवसर पर प्रोफेशनल ग्रुप की तरफ से बाइक स्टंट भी दिखाए गए। टैक फेस्ट में कई टेक्नीकल व नान टेक्नीकल इवेंट भी आयोजित किए गए। जिसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, पेपर प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्ट डिस्पले, माइंड बुस्टर, क्विज मैनिया, मेहंदी, रंगोली, ठग आफ वार, जस्ट इन मिनट तथा दस्तार सजाने के मुकाबले भी करवाए गए। प्रोजेक्ट मे¨कग इंजीनिय¨रग कंपीटिशन में पहले तीन स्थान हासिल करने वाली टीमों को 7100, 5100 व 3100 के तीन इनाम दिए गए। विजेता टीमों को 5100 व 3100 के दो इनाम दिए गए। रोबो वार, रोबो रेस कंपीटिशन में विजेता टीमों को भी 2100 व 1100 के दो इनाम दिए गए। टैक फेस्ट में प्रोफेशनल ग्रुप की तरफ से बाइक स्टंट भी दिखाए गए। समाप्ति दौरान संस्था के चेयरमैन हाकम ¨सह जवंधा ने कहा कि संस्था की तरफ से विद्यार्थियों को तकनीकी युग के मंच का बनाने के साथ-साथ छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा ही तत्पर रहती है। एक्जक्यूटिव सदस्य गु¨नदरजीत ¨सह जवंधा ने कहा कि विद्यार्थियों की कला को निखारने के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म देना जरूरी समझा ताकि ऐसे टैक फेस्ट का वार्षिक आयोजन किया जाता रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.