Move to Jagran APP

श्रद्घालुओं का 46वां चाला श्री दियोटसिद्घ को रवाना

सुभाष शर्मा, नंगल श्री सिद्घ बाबा बालक नाथ दुर्गा मंदिर नंगल की ओर से हिमाचल के दियोटसिद्ध स्थित ध

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Apr 2017 05:54 PM (IST)Updated: Sun, 30 Apr 2017 05:54 PM (IST)
श्रद्घालुओं का 46वां चाला श्री दियोटसिद्घ को रवाना
श्रद्घालुओं का 46वां चाला श्री दियोटसिद्घ को रवाना

सुभाष शर्मा, नंगल

loksabha election banner

श्री सिद्घ बाबा बालक नाथ दुर्गा मंदिर नंगल की ओर से हिमाचल के दियोटसिद्ध स्थित धार्मिक स्थल सिद्घ श्री बाबा बालक नाथ जी की पावन गुफा को भक्तों का 46वां वार्षिक चाला गगनभेदी जयघोष लगाता हुआ रवाना हो गया। सुबह करीब 2 घंटे तक पड़ी बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम में गुणगान करते हुए रवाना हुए भक्तों की आस्था का आकर्षण देखते ही बन रहा था। मंदिर में बाबा जी का कीर्तन व आरती करने के बाद रवाना हुए भक्तों के लंबे काफिले में जयघोष व गगनभेदी पटाखे चलाते हुए भक्त भगवे रंग में रंगे नजर आ रहे थे। हजारों श्रद्घालुओं के जत्थे में शामिल भक्तजनों ने बाबा जी की जय-जयकार करते हुए वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। यात्रा के शुभारंभ पर पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह की सुपुत्री दिव्या कंवर ने भी मंदिर पहुंच कर माथा टेका। उन्हें आयोजकों की ओर से सम्मानित भी किया गया। नंगल-भाखड़ा मार्ग, मेन मार्केट, स्टाफ क्लब चौंक, अड्डा मार्केट व राजीव गांधी चौंक पर चाले का भव्य स्वागत किया गया। श्री सिद्ध बाबा बालक जी की विशाल प्रतिमा जड़ा फूलों से लदा सुंदर वाहन यात्रा का मुख्य आकर्षण था जिसके समक्ष समूचे शहर वासियों ने नतमस्तक होकर प्रणाम किया। चाले के बारे जानकारी देते हुए चाला कमेटी प्रभारी कुलदीप सूद, राकेश शर्मा ने बताया कि ब्रह्मलीन मास्टर बिहारी लाल जी की प्रेरणा से ही इस बार भव्य यात्रा रवाना हो रही है जिसमें करीब 260 वाहनों के लंबे काफिले में शामिल रोपड़, चंडीगढ़, खरड़, मोरिंडा, अम्बाला, लुधियाना, सुनाम, खन्ना, नवांशहर, फगवाड़ा, पांवटा साहिब, पालमपुर, पानीपत, ऊना, तलवाड़ा, हाजीपुर, नालागढ़, पटियाला, जालंधर, अमृतसर, फाजिलका, पस्सी कंडी, आसाम, बैंगलोर, चैन्नई, दिल्ली, जम्मू के अलावा बेहरीन, सिंगापुर, नार्वे, चीन, मिस्र, थाईलैंड, अमेरिका आदि देशों से सहित विभिन्न शहरों से करीब 4500 भक्तजन सोमवार प्रात: 5 बजे बाबा जी की पावन गुफा के दर्शन करेंगे।

लाल ध्वज पकड़े भक्त बने आकर्षण

जयघोषों के बीच रवाना हुए जत्थे में शामिल हजारों भक्तों ने नंगे पांव भक्तिविभोर होकर बाबा जी की प्रतिमा से सजे भव्य ध्वज के नेतृत्व में गुणगान करके वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए मिन्नी हैलीकाप्टर की वायु परिक्रमा को देख कर भी सब प्रसन्न हो रहे थे। जगह-जगह स्टाल लगा कर यात्रा में जाने वालों में प्रसाद बांटा गया। हाथों में बाबा जी के लाल ध्वज लिए चल रहे भक्त यात्रा का मुख्य आकर्षण बने हुए थे। मोरिंडा संगत की 8 बसें एडवोकेट सीमा मोदगिल के नेतृत्व में डूमखर खड्ड में आकर यात्रा में शामिल हुई।

ये रहे मौजूद

चाले में मंदिर कमेटी के प्रतिनिधिओं रजनीश जसवाल, प्रदीप शर्मा, डा. हरदीप शर्मा, कुलदीप सूद, गुरदीप शर्मा, बलदेव सिंह डोड, प्रदीप शर्मा, गुरदीप शर्मा, गुलशन जसवाल, अशोक सूद, नरेंद्र ठाकुर, संजीव गुप्ता, प्रवीन कुमार, पावरकॉम के एसडीओ नितिन जसवाल, बीबीएमबी नंगल के एसडीओ नवनीत गुप्ता, विनोद ट्रंक हाऊस के डायरेक्टर विनोद सेठ, हरी किशन, भोला नाथ जवाहर मार्केट, रविंद्र भाटिया, सुनील भंडारी, कमल जसवाल, सुरेंद्र भाटिया, राकेश ठाकुर, मनोज कुमार, जतिंदर डडवाल, सतिंद्र डडवाल, धर्मेद्र डडवाल, केवल कृष्ण शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, विनोद शर्मा, प्रवीन पुरी, प्रमोद पुरी, राकेश शर्मा, राम शर्मा, शाम शर्मा, अंकित शर्मा, रशित ठाकुर, सुमित राणा, वनीत राणा, दीक्षित सूद, शिवम ठाकुर, निश्चय ठाकुर, मोहित भाटिया, प्रत्यक्ष नाथ शर्मा, अखिलेश्वर नाथ शर्मा, दयाल नाथ, रितविक ग्रोवर, साहिल शर्मा, अनमोल गुलाटी, बलराम (बल्लू), सुखदेव शर्मा, प्रेम नाथ, सौरव सूद, आकाश भाटिया, मातृ मंडल की गुलशन ड़ड़वाल, शशी ड़ड़वाल, प्रवीन डडवाल, कौशल्या देवी, सोम डोड़, आशा देवी, नलिनी शर्मा, नंदिनी ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, रेखा शर्मा, सुमन बाला, विक्की ग्रोवर, रीता गुप्ता, रचना देवी ,संतोष ठाकुर, नीतू ठाकुर, स्वीटी भाटिया, राज भाटिया, शाति देवी, राणो जसवाल, बृज शर्मा, विमला शर्मा, विमला देवी, दीक्षा ग्रोवर, मीनू शर्मा, शिदो, नरेंद्र कौर, नीलम, अंजू बाला, विमला रानी, सुखा, किरण बाला, अशोकी जसवाल, सलोचना राणा, रीना गुरबख्श, कौर रानी, पूजा पुरी, सरोज मलिक, काता शर्मा, सुमन, बब्बू रानी, बंदना पुरी, गुड्डू, नन्नू, युक्ति, प्रतीक्षा, निक्की, मीनू, किट्टू, रिषिका मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.