Move to Jagran APP

उड़ते धूल से परेशान गांव वासियों ने लगाया जाम, एक अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी भारी वाहनों के कारण प्रतिदिन उड़ती धूल से परेशान हुए गांव सपालवां के लोगो

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 07:59 PM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 07:59 PM (IST)
उड़ते धूल से परेशान गांव वासियों ने लगाया जाम, एक अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम
उड़ते धूल से परेशान गांव वासियों ने लगाया जाम, एक अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

loksabha election banner

भारी वाहनों के कारण प्रतिदिन उड़ती धूल से परेशान हुए गांव सपालवां के लोगों ने करीब 10 घंटे तक काहनपुरखूही-सपालवां मार्ग पर चक्का जाम किया। गौरतलब है कि क्षेत्र खनन के लिए प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र के आसपास दर्जर्नों क्रशर लगे हुए हैं। जिससे खनन पदार्थ पत्थर, गटका, रेत बजरी आदि शामिल हैं, क्रशरों से भरकर पंजाब और अन्य प्रांतों के लिए लजाया जाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन जाते सैकड़ों भारी वाहनों के कारण पूरा दिन उड़ते धूल से बादल छाए रहते हैं। इस धूल के कारण जहां सड़क किनारे खड़ी फसल बर्बाद हो रही है है वहीं, लोग भी विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन इन लोगों की कोई सार नहीं ले रहा है और न ही क्रशर के मालिकों द्वारा उड़ते धूल में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने सरपंच अवतार ¨सह की अध्यक्षता मे सुबह आठ बजे चक्का जाम कर दिया। जाम पर बैठे सरपंच अवतार ¨सह, किशोर भाटिया, बहादुर ¨सह, जगमोहन ¨सह, मंगल ¨सह, गुरनैब ¨सह, अमर नाथ, ओंकार ¨सह, दीवान चंद, जनक राज, होशियार ¨सह, राम ¨सह, सु¨रदर ने कहा कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान हैं तथा उनकी आवाज को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।

बाक्स--

एमएलए की रेड के बाद बंद हुआ छिड़काव

गांव वासियों ने बताया कि पहले इस मार्ग पर रियालटी वालों द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता था लेकिन एक सप्ताह पहले जब रूपनगर के विधायक अमरजीत ¨सह संदोआ ने रेड की थी। उसके बाद उन्होंने पानी का छिड़काव बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि धूल के कारण वह कई बीमारियों की चपेट में हैं।

बाक्स-

क्रशर वालों के भरोसे के बाद खोला जाम

इस मौके उपस्थित हुए सतलुज स्टोन क्रशर के प्रबंधक संदीप कुमार और चौकी इचार्ज कलमां द्वारा पानी का छिड़काव जारी रखने के विश्वास दिलाने के बाद शाम छह घंटे के उपरांत गांव वासियों ने जाम हटाया। इस जाम दौरान आम लोगों और खनन पदार्थ लेकर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बाक्स--

एक अप्रैल से चक्का जाम की दी चेतावनी

इस मौके पर गांव वासियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो वह एक अप्रैल से पक्का धरना लगा कर जाम पर डट जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.