Move to Jagran APP

कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे के नाम पर जनता को किया गुमराह : डॉ.चीमा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी शिअद को नूरपुरबेदी क्षेत्र में उस वक्त बड़ा बल मिला जब युवा नेता पाखर सिंह

By Edited By: Published: Sat, 03 Dec 2016 07:33 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2016 07:33 PM (IST)
कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे के नाम पर जनता को किया गुमराह : डॉ.चीमा

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी

prime article banner

शिअद को नूरपुरबेदी क्षेत्र में उस वक्त बड़ा बल मिला जब युवा नेता पाखर सिंह सैणी के प्रयासों से गांव की हरिजन बस्ती की 30 महिलाओं व युवाओं सहित कुल 50 लोगो ने डॉ. दलजीत सिह चीमा के नेतृत्व में अकाली दल में शामिल होने का एलान किया। इन सभी को डॉ. दलजीत सिह चीमा तथा शिअद के उपाध्यक्ष अमरजीत सिह चावला ने सिरोपे भेंट करते हुए पार्टी में शामिल किया।

इस मौके पर गुरुद्वारा बाणगढ़ साहिब में डॉ. चीमा ने आठ दिसंबर को मोगा में एसवाईएल के विरोध में होने वाली रैली बारे उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांगेस पार्टी ने सदा पंजाब के हितों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गल्त नीतियों के कारण एसवाईएल का मुद्दा खड़ा हुआ है तथा ऐसे हालात पैदा हुए है। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि पंजाब सरकार एक बूंद पानी किसी अन्य राज्य को जाने नहीं देगी चाहे इसके लिए बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। डॉ. चीमा ने कहा कि एसवाईएल मुद्दे पर इस्तीफे देने का ड्रामा करने वाले कांग्रेस के विधायक आज सरकारी कोठियों में बैठ तमाम सरकारी भत्तों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस मौके अमरजीत ¨सह चावला ने कहा कि रूपनगर हल्के में हुए रिकार्ड तोड़ विकास के आधार पर अगला चुनाव लड़ते हुए डॉ. चीमा को बड़े अंतर विजय दिला विधानसभा में भेजा जाएगा।

युवा नेता गौरव राणा ने कहा कि शिअद की ओर से जारी किए जाने वाले चुनाव घोषणा पत्र में नूरपुरबेदी के कंडी एरिया के किसानों की फसलों की रक्षा के लिए नंगल डैम से गांव कलमां के उपरी एरिया के साथ साथ कट्टा सबौर, टिब्बा नंगल, टिब्बा टपरियां से रूपनगर हैडव‌र्क्स तक 15 फीट चौड़ाई वाली 10 फीट गहरी नहर बनाने का मुद्दा शामिल करने पर जोर दिया। इस मौके पर बाबा दिलबाग सिह, किशोर सिह बंगड, रणजीत सिह गुडविल, सुच्चा सिह बैंस, हुस्न चंद मठाण, भगत सिह चनौली, बादल सिह बस्सी, सतनाम सिह नंद, राणा शमशेर ¨सह, बलविदर कौर, दरबारा सिह बाला, हरभजन सिह, पाखर सिह सैणी, बलराज सिह, मिहमल ¨सह, जसविंदर ¨सह बब्बी, मलकीत ¨सह कोच, सरवण ¨सह, हरकेत ¨सह कोलापुर, चमन लाल भाटिया, जसवीर सिह राणा, कमल देव मझेल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.