Move to Jagran APP

नहीं मिला पेयजल, सचिवालय के समक्ष की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, रूपनगर गांव मकौड़ी खुर्द में पीने के पानी की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 08:15 PM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 08:15 PM (IST)
नहीं मिला पेयजल, सचिवालय के समक्ष की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, रूपनगर

prime article banner

गांव मकौड़ी खुर्द में पीने के पानी की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। ऊपर से गांववासियों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिल रहा है और बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। सोमवार को सिविल सचिवालय पहुंचे गांव मकौड़ी खुर्द के लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी थीं, जिन पर अपनी मांगें लिखी हुई थी।

इसके बाद एडीसी चरण देव ¨सह मान ने गांववासियों की समस्या सुनी। गांववासियों की अगुवाई कर रहे कामरेड दलीप ¨सह घनौला ने कहा कि वह जन स्वास्थ्य विभाग तथा पेंशन अधिकारियों के पास चक्कर लगा कर थक चुके हैं। केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। गांव में पिछले पांच साल से पानी की किल्लत को दूर नहीं किया जा रहा है। मकौड़ी खुर्द में पचास घर हैं तथा एक घर को भी पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। मकौड़ी कलां में अस्सी घर हैं जिनमें से ऊंचे स्थानों पर रहने वाले करीब चालीस परिवारों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर को गांव मकौड़ी के लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर बैठ गए थे। तब एक्सईएन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि फिलहाल अस्थायी हल करके पानी सप्लाई शुरू की जाएगी तथा मुख्य समस्या का समाधान भी जल्द किया जाएगा। इस मौके पर कामरेड बिक्रमजीत ¨सह गांव अलीपुर, सु¨रदर ¨सह मकौड़ी खुर्द, न¨रदर शर्मा रोपड़, गीता देवी, माया देवी, कृष्णा देवी, प्यारी देवी, तेज कौर, म¨हदर कौर, परमजीत कौर, कुलदीप कौर, पाल कौर, र¨जदर कौर, सरबी, रतन ¨सह घनौला, धन्नू बड़ा ¨पड भी मौजूद थे।

काम नहीं मिल रहा: कामरेड गुरचरण

मनरेगा ब्लाक घनौली यूनियन के प्रधान कामरेड गुरचरण ¨सह ने कहा कि काम नहीं मिल रहा। जबकि केंद्र सरकार की योजना के तहत हरेक को काम देना सरकार व प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने कि अगर प्रशासन ने गांववासियों की समस्या का समाधान न किया तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।

एडीसी ने प्रदर्शनकारियों को दिलाया भरोसा

एडीसी चरणदेव ¨सह मान ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि अभी टैंकर भेजकर गांववासियों को पानी की सप्लाई दी जाएगी। पानी की सप्लाई में जो समस्या है, उसे भी जांच कर जल्द दूर करवाया जाएगा। बाकी मांगों के लिए एडीसी ने संबंधित विभागों को लिखित में निर्देश जारी किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.