Move to Jagran APP

जिले अंदर 122459 टन गेहूं की हुई खरीद

संवाद सहयोगी, रूपनगर रूपनगर जिले की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आमद पूरा जोर पकड़ चुकी है जबकि खरी

By Edited By: Published: Fri, 29 Apr 2016 07:10 PM (IST)Updated: Fri, 29 Apr 2016 07:10 PM (IST)
जिले अंदर 122459 टन गेहूं की हुई खरीद

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर जिले की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आमद पूरा जोर पकड़ चुकी है जबकि खरीद का क्रम भी जारी है लेकिन मंडियों में लि¨फ्टग व भुगतान न होने के कारण आज भी आढ़ती व किसान परेशान हैं। हालांकि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग अभी तक 111.22 करोड़ रुपये का दावा कर रहा है लेकिन विभिन्न मंडियों में अपनी फसल बेच चुके किसान आज भी भुगतान न मिलने कारण रोष व्यक्त करते देखे जा सकते हैं।आज भी डीसी करनेश शर्मा ने अपने कार्यालय में विभिन्न खरीद एजेंसियों के साथ बैठक करते हुए फसल की लि¨फ्टग जल्द से जल्द करवाने तथा किसानों को 24 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से खरीद संबंधी जानकारी हासिल करने के बाद बताया कि बीते दिन वीरवार तक जिले की मंडियों में 122459 टन गेहूं की आमद हो चुकी है तथा सारी गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि 111.22 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। इस मौके उन्होंने आढ़तियों व किसानों से कहा कि अगर गेहूं की खरीद या अदायगी में कोई समस्या पेश आती है तो संबंधित एसडीएम या उनके साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कि खरीद व भुगतान के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसानों को भरोसा दिलाया कि गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि मंडी में केवल नमी रहित गेहूं ही लेकर आएं ताकि खरीद के वक्त कोई परेशानी न हो।

किसने कितनी खरीदी गेहूं

इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर सरताज ¨सह चीमा ने बताया कि बीते कल तक जिले भर में पनग्रेन के द्वारा 24606 एमटी, मार्कफैड के द्वारा 23685 एमटी, पनसप के द्वारा 22385 एमटी, पंजाब वेयर हाउस के द्वारा 12557 एमटी, पंजाब एग्रो के द्वारा 17580 एमटी, एफसीआई के द्वारा 19468 एमटी जबकि मिल मालिकों के द्वारा 2178 एमटी गेहूं की खरीद की जा चुकी है। पिछले साल इस दिन तक 79888 एमटी गेहूं की खरीद की गई थी जबकि पूरे सीजन के दौरान एक लाख 29 हजार 585 एमटी गेहू खरीदी गई थी। विभाग के अनुसार अभी तक मंडियों में 88898 एमटी गेहूं की लि¨फ्टग की जा चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.