Move to Jagran APP

हरचरण ¨सह बने एसजीपीसी के मुख्य सचिव

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब एसजीपीसी प्रधान जत्थेदार अवतार ¨सह मक्कड़ की अध्यक्षता में अंतरिम

By Edited By: Published: Tue, 25 Aug 2015 07:46 PM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2015 07:46 PM (IST)
हरचरण ¨सह बने एसजीपीसी के मुख्य सचिव

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

loksabha election banner

एसजीपीसी प्रधान जत्थेदार अवतार ¨सह मक्कड़ की अध्यक्षता में अंतरिम समिति की विशेष बैठक तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हाल में हुई। उन्होंने बताया कि कमेटी के बढ़े हुए कामकाज को मुख्य रखते हुए अंतरिम कमेटी द्वारा हरचरण ¨सह को तीन साल के कांट्रैक्ट बेस पर कमेटी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा दी गई रिपोर्ट मुताबिक तख्त श्री केसगढ़ साहिब की इमारत का नवीनीकरण करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी सेवा करवाने का जिम्मा निष्काम सेवक जत्था बर¨मघम वाले बाबा म¨हदर ¨सह को सौंपा गया है, जिस पर लगभग सौ करोड़ रुपये खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में हरि की पौड़ी पर सोने की छत डालने के लिए मुंबई निवासी म¨नदर कौर को सेवा सौंपी गई है। इसके अलावा पूर्व जत्थेदार स्वर्गीय ज्ञानी तरलोचन ¨सह की याद में उनकी तस्वीर श्री हरिमंदिर साहिब के श्री दरबार साहिब केंद्रीय सिख अजायबघर में लगाए जाने का फैसला किया गया है। इसी तरह गुरुद्वारा बाबा दीप ¨सह जी शहीद के सामने सड़क के दूसरी तरफ से संगत को गुरुद्वारा साहिब की तरफ आने जाने के लिए अंडर ग्राउंड सब वे रोड तैयार करने का फैसला किया गया है, जिसकी कार सेवा बाबा कश्मीर ¨सह भूरीवालों से करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आनंदपुर साहिब में रंग रोगन करवाने के लिए मांग अनुसार दो करोड़ रुपए दिया जाएगा। साथ ही संगत की सुविधा के लिए दो एसी बसें खरीद करने की मंजूरी दी गई है। मक्कड़ ने बताया कि अफगानिस्तान के सिखों के लिए अमृतसर और लुधियाना में मकान बनाने का फैसला किया गया है, जिनके बच्चों को उच्च शिक्षा कमेटी के कालेजों में दी जाएगी तथा कनाडा की संगत से भी सहयोग लिया जाएगा। गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में रिहायशी सराय पर चट्टान गिरने के कारण गांव रंगला जिला संगरूर के मृतक परिवारों को 50-50 हजार और घायलों को 25-25 हजार रुपए देने की मंजूरी दी गई है। जोधपुर जेल के नजरबंदों द्वारा मुआवजा लेने संबंधी अमृतसर अदालत में चलते 27 मामलों में पूरी कोर्ट फीस की बनती रकम सात लाख 24 हजार 9 सौ पचास रुपए अदा करने की मंजूरी दी गई है।

बाक्स

भनियारांवाले के खिलाफ केस की सुनवाई के लिए 1.65 लाख देगी एसजीपीसी

तरलोचन ¨सह गांव माणक्या जिला पंचकूला हरियाणा जिस पर भनियारां वाले संबंधी केस चल रहा है, की घरेलू हालात बुरी होने के कारण पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में केस की पैरवी कर रहे वकील को 1.65 लाख रुपये फीस अदा की जाएगी। आशा रानी जिला फतेहगढ़ साहिब की बेटी वर्मा को तलवारबाजी के मुकाबलों में भाग लेने के लिए मॉस्को (रूस) जाने के लिए एक लाख रुपए सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि बाबा बंदा ¨सह बहादुर इंजीनिय¨रग कालेज फतेहगढ़ में 23, 24 अक्टूबर को पंजाबी भाषा सम्मेलन करवाया जाएगा। इसके अलावा फिल्म शमशेर खालसा, खरीदी गई ¨सह सूरमे तथा चार साहिबजादे की मास्टर कापियों से तीन-तीन हजार डीवीडी तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्री गुरु नानक अस्पताल मजीठा रोड अमृतसर के कैंपस में मरीजों के वारिसों को ठहरने वाले श्री गुरु हरराय साहिब निवास में लंगर भेजने को मंजूरी दी गई है। भाई नगाहिया ¨सह मेमोरियल गर्ल कालेज आलमगीर लुधियाना की ऊपरी मंजिल वाले ब्लाक का अधूरा काम मुकम्मल करने के लिए कालेज को एक लाख रुपए सहायता देने का फैसला किया गया है। इस मौके पर रघुजीत ¨सह विर्क, सुखदेव ¨सह भौरा, अंतरिम सदस्य रा¨जदर ¨सह मेहता, निरमैल ¨सह, करनैल ¨सह, गुरबचन ¨सह, रामपाल ¨सह, मंगल ¨सह, भजन ¨सह शेरगिल, मोहन ¨सह, सुरजीत ¨सह, डॉ.रूप ¨सह, मनजीत ¨सह, अवतार ¨सह, हरभजन ¨सह, बल¨वदर ¨सह, रणजीत ¨सह, महेंदर ¨सह, केवल ¨सह, सतीन्द्र ¨सह, कुल¨वदर ¨सह, सुखबीर ¨सह, परमदीप ¨सह, सुखबीर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह ग्रेवाल मैनेजर, अर¨वदर ¨सह एपीआरओ और मनप्रीत ¨सह एक्सईएन आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.