Move to Jagran APP

शहर में बैरिकेडिंग, हर शक्स की चेकिंग

By Edited By: Published: Sun, 28 Sep 2014 01:20 AM (IST)Updated: Sun, 28 Sep 2014 01:20 AM (IST)
शहर में बैरिकेडिंग, हर शक्स की चेकिंग

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

कंप्यूटर टीचरों तथा उनके हिमायती संगठनों की तरफ से मांगों के हक में तीव्र संघर्ष की जिले में संभावना को समाप्त करने के लिए जिला पुलिस का पूरा जोर लगा रहा। रूपनगर में जगह जगह नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा उन वाहनों, बसों की चेकिंग की, जिनमें कंप्यूटर टीचरों या उनके हिमायती संगठनों के मेंबरों के होने की शंका पुलिस को हुई। खासकर रूपनगर हेडव‌र्क्स के आगे तो पुलिस ने नाका लगाए रखा। आने जाने वाली बसों में एक एक पुलिस मुलाजिम ने चढ़ चेकिंग की कि कोई टीचर उसमें सवार न हो। उल्लेखनीय दो हफ्ते पहले रविवार के दिन टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों द्वारा रूपनगर के हेडव‌र्क्स पर अकस्मात ट्रेफिक जाम लगाने के कार्यक्रम के चलते बेहद फूंक फूंक कर कदम रख रही है। जबकि शनिवार को पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड के दफ्तर के समक्ष कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस द्वारा सैकड़ों अध्यापकों को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है।

बाक्स

रेलिंग पर चढ़ने वाली जगह पर लगाई कांटेदार तार

शनिवार को पुल की रेलिंग जोकि 20 फीट से भी ज्यादा ऊंची है, तक पुल के जरिये चढ़ने के जाने के आसान रास्तों पर कांटेदार तार लगा दी गई। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी पुल के जरिये रेलिंग की ओर न बढ़ सके। जबकि रेलिंग के लिए जाने वाले आम रास्ते पर पुलिस दस्ता तैनात कर दिया गया।

बाक्स

खुफिया विंग भी रहे सरगर्म

वहीं, पुलिस के खुफिया विंग स्पेशल ब्रांच, सीआईडी आदि दो दिन से सरगम हैं। शनिवार को भी प्रमुख स्थलों पुराने बस स्टैंड, नए बस स्टैंड समेत शहर के भीतर सिविल वर्दी के बीच पुलिस मुलाजिम आम लोगों में घूमते रहे। ताकि कोई अध्यापक संगठन कहीं कोई सरकार के खिलाफ एक्शन न कर सके।

बाक्स

टंकियों पर तैनात रही पुलिस

रूपनगर में वाटर की टंकियों तथा प्रमुख मोबाइल टावरों पर पुलिस मुलाजिमों की खास तैनाती रही। ज्ञानी जैल सिंह नगर स्थित मेन वाटर व‌र्क्स, कालेज रोड स्थित वाटर व‌र्क्स समेत एसएसपी रिहायश के समक्ष वाटर व‌र्क्स आदि पर पुलिस तैनात रही।

बाक्स

दो हफ्ते पहले पुलिस पड़ गई थी हाथों पांवों की

उल्लेखनीय है कि टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक प्राइवेट वाहनों में सवार होकर आए थे तथा एकदम पुल केबीच वाहन रोककर उतर गए थे तथा ट्रैफिक जाम लगा दिया था। पुलिस को सख्त कार्रवाई न करने के लिए बाध्य करते हुए पुल की रेलिंग के ऊपर जा चढ़े थे। तब आत्मदाह तक की धमकी दी थी। तब पुलिस ने किसी तरह सरकार के नुमाइंदों के साथ मीटिंग करवाने का आश्वासन देकर ट्रेफिक जाम खुलवाया था तथा रेलिंग से अध्यापकों को नीचे उतारा था।

बाक्स

जबसे डॉ.चीमा शिक्षामंत्री बने है पुलिस आ गई शामत

उल्लेखनीय है कि रूपनगर के विधायक डॉ.दलजीत सिंह चीमा पंजाब के शिक्षामंत्री बने हैं, तबसे ही पुलिस की शामत आई हुई है। हमेशा शांत जिला कहा जाने वाला रूपनगर इन दिनों राज्य भर के अध्यापक संगठनों के निशाने पर है। हाल ही में जहां टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने यहां ट्रेंिफक जाम किया था, वहीं पिछले हफ्ते ही राज्य भर से कई अध्यापक संगठनों ने महाराजा रणजीत सिंह बाग में राज्य स्तरीय रैली की थी। इससे पहले शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक भी यहां धरना दे चुके हैं। इसका खामियाजा पुलिस विभाग के मुलाजिमों तथा उच्चाधिकारियों को धूप के बीच खासकर रविवार को भी नाके पर तैनात रहकर भुगतना पड़ रहा है।

बाक्स

ला एंड आर्डर कायम रखना पुलिस की ड्यूटी : हुंदल

जिला पुलिस द्वारा ला एंड आर्डर को कायम रखने के मद्देनजर पुलिस नाकाबंदी की गई। अध्यापक कहीं रोड जाम करके आम लोगों को परेशानी न पहुंचाए, इसके लिए विशेष नाकाबंदी की गई है। कहीं अहम स्थानों पर पुलिस तैनात भी की गई है।

हरमीत सिंह हुंदल, एसपी (डी) रूपनगर

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.