Move to Jagran APP

आरसीएफ व पंजाब पुलिस बराबरी पर

By Edited By: Published: Wed, 10 Sep 2014 02:38 AM (IST)Updated: Wed, 10 Sep 2014 02:38 AM (IST)
आरसीएफ व पंजाब पुलिस बराबरी पर

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

पंजाब फुटबाल सुपरलीग के तहत नेहरू स्टेडियम रूपनगर में रेल कोच फैक्टरी कपूरथला व पंजाब पुलिस की टीम के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में कोई भी टीम जीत नहीं पाई व मैच दो-दो गोलों के साथ बराबर रहा। मैच के पहले हाफ में भी दोनों टीमें बराबर थीं। मैच के पहले हाफ में रेल कोच फैक्टरी की तरफ से खिलाड़ी जगतार सिंह और पंजाब पुलिस की तरफ से खिलाड़ी जसविंदर सिंह ने गोल किया। मैच के दूसरे हाफ में पंजाब पुलिस की तरफ से रणजीत सिंह ने गोल किया। लेकिन रेल कोच फैक्टरी की तरफ से पंकज सुरा ने दूसरा गोल करके मैच बराबर कर दिया। उल्लेखनीय है कि पंजाब के विभिन्न शहरों में 25 अगस्त से पंजाब फुटबाल सुपरलीग के मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें पंजाब पुलिस जालंधर, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, बिजली बोर्ड, बीएसएफ जालंधर, सीपीआरएफ जालंधर, माहलपुर फुटबाल क्लब, दलबीर फुटबाल अकादमी पटियाला, जेसीटी फगवाड़ा भाग ले रही हैं। इसी के तहत रूपनगर में जिला फुटबाल एसोसिएशन की तरफ से ये मैच करवाया गया।

बाक्स

एसएसपी ने की खिलाड़ियों से जान पहचान

मैच का उद्घाटन एसएसपी वरिंदरपाल सिंह ने किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से उन्होंने जान पहचान की। इस मौके उनके साथ संत बाबा अवतार सिंह हेड दरबार वाले तथा राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मोहाली के एसपी सविंदरजीत सिंह बैंस, राजबीर सिंह पडियाला, जिला स्पो‌र्ट्स अधिकारी सुरजीत सिंह संधू, अमरजीत सिंह भुल्लर, मनमोहन सिंह, जसविंदर सिंह पतियालां, सतविंदर सिंह चैड़ियां आदि मौजूद थे।

बाक्स

इनका किया सम्मान

इस दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन की तरफ से नामवर फुटबाल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इनमें परमिंदर सिंह कंग, गुरतेज नन्ना, अजय सिंह, फुटबाल कोच सुखदेव सिंह तथा सीआरपीएप के मेंबर इंद्रजीत सिंह सिंघपुरा के नाम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.