Move to Jagran APP

मिर्जा साहिबां नाटक ने किया ऐतिहासिक गाथा को जीवंत

जासं, पटियाला कहते हैं कि समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जनमानस को जागरूक करने और इतिहास को याद

By Edited By: Published: Sun, 26 Jun 2016 08:52 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2016 08:52 PM (IST)
मिर्जा साहिबां नाटक ने किया ऐतिहासिक गाथा को जीवंत

जासं, पटियाला

prime article banner

कहते हैं कि समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जनमानस को जागरूक करने और इतिहास को याद करवाने के लिए नाटक मंचन बेहद सटीक माध्यम है। इसी कड़ी के तहत नाटक वाला थियेटर ग्रुप की ओर से बीते 16 साल से समर थियेटर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नार्थ जोन कल्चरल सेंटर (एनजेडसीसी) के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय समर थियेटर उत्सव के अंतिम दिन स्व. बलवंत गार्गी के लिखित ऐतिहासिक नाटक मिर्जा साहिबा का शानदार मंचन किया गया।

नाटक वाला थियेटर ग्रुप के संस्थापक राजेश शर्मा की ओर से निर्देशित नाटक मिर्जा साहिबा की रोमांचक पेशकारी की गई। पंजाब की धरती पर पनपी प्यार करने वालों की रोमांचक गाथा मिर्जा साहिबा को पूर्ण रूप से फिल्मी अंदाज से पेश किया गया। नाटक में मिर्जा का किरदार संदीप कैले और साहिबा का किरदार चरणप्रीत ने बाखूबी निभाया। नाटक में अन्य किरदारों में जसवंत जीत, रा¨जदर वालिया, कविता शर्मा, अंजू सैनी, सिमरन, किरणदीप, संजना, सु¨रदर जीत बाठ, रैविन यैटी, दीपक बातिश, सुलतान ¨सह, जरनैल, जगमीत, हरमन, प्रवीण गुप्ता का अभिनय सराहनीय रहा। नाटक में अरमान लचकानी, र¨वदर ¨सह, आदिल खान के गाए गीतों ने नाटक को यादगार बनाने में अहम रोल अदा किया। नाटक को सफल बनाने में समाज सेवक सेठ शाम लाल नवयुग का मुख्य योगदान रहा। गौर हो यह उत्सव डॉ. प्रेम प्रकाश धालीवाल को समर्पित था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.