Move to Jagran APP

वाहद ने सुनी प्रेम नगर के लोगों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नवांशहर के पंडोरा मोहल्ले के पास स्थित प्रेम नगर के स्लम एरिया में रहने व

By Edited By: Published: Mon, 24 Oct 2016 07:58 PM (IST)Updated: Mon, 24 Oct 2016 07:58 PM (IST)
वाहद ने सुनी प्रेम नगर के लोगों की समस्याएं

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नवांशहर के पंडोरा मोहल्ले के पास स्थित प्रेम नगर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों ने पंडोरा मोहल्ले के मार्ग पर हलका इंचार्ज को समस्याएं बताईं। लोगों ने बताया कि कई बार अपने वार्ड के पार्षद से अपनी मांगों को लेकर बात कर चुके हैं लेकिन हर बार आश्वासन दे दिया जाता है। क्षेत्र को लोगों ने आरोप लगाया कि इन के वार्ड के पार्षद ने उन की कभी खबर ही नहीं ली। जबकि वार्ड नंबर 11 में वे नरक का जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।

loksabha election banner

मोहल्ले के अजायब ¨सह, बंत राम, हरपाल, गुरमीत, मलकीत, देव कुमार, भगवान दास, जो¨गदर, बलवंत, हेमराज, साबू, लालो, सुमित्रा, निर्मला, रेशम, बंते, शरीफत आदि ने कहा कि मोहल्ले के पच्चीस घरों मे रहने वाले लगभग 150 लोगों के ¨जदगी बाकि शहर से अलग है। यहां पानी तीस साल पहले आया लेकिन सीवरेज एक साल पहले डाला गया लेकिन अभी तक उन की गलियों को पक्का नहीं किया गया न ही स्ट्रीट लाइटों की पुख्ता व्यवस्था हो पाई है।

पंडोरा मोहल्ला के आधे मार्ग का निर्माण कार्य शमशान घाट तक करवाया गया लेकिन बाकि मार्ग के काम को बीच में हीं बंद किए तीन-चार महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। लोगों ने वाहद से मांग करते हुए कहा कि यदि उन की मांगों को जल्द पूरा किया गया तो वे आने वाले विधानसभा चुनावों के समय में परिवारिक सदस्यों समेत संघर्ष करेंगे। नवांशहर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के प्रधान शंकर दुगल ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर नगर कौंसिल के ईओ परमजीत ¨सह को मौके का जायजा लेने के लिए बुलाया। इससे लोगों की परेशानी का जल्द हल करवाया जा सके। जरनैल ¨सह वाहद ने लोगों को कहा कि उन के कार्यालय के दरवाजे हमेशा उन की सेवा के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में आटा-दाल स्कीम, बुढ़ापा पेंशन स्कीम, शगुन स्कीम, लड़कियों को मुफ्त पढ़ाई व साइकिल जैसी सुविधाएं दी गई है। यदि तीसरी बार सरकार बनी तो पंजाब को विकास के ऊंचे मुकाम पर ले जाया जा सकता है।

इस मौके पर जरनैल ¨सह वाहद, शंकर गुगल, डॉ. हरमेश पुरी, ¨शदरपाल, नवदीप सहजपाल, दीपक बेदी, कुलदीप ¨सह, जयदेव गोगा, राकेश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार, अजय कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.