Move to Jagran APP

प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नवांशहर खेल की हमारे जीवन में अहम भूमिका है और विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास को

By Edited By: Published: Thu, 27 Aug 2015 07:20 PM (IST)Updated: Thu, 27 Aug 2015 07:20 PM (IST)
प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नवांशहर

loksabha election banner

खेल की हमारे जीवन में अहम भूमिका है और विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास को यकीनी बनाने में खेल का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि इसके साथ न सिर्फ शरीर तंदरुस्त रहता है बल्कि यह विद्यार्थी में अनुशासन, आपसी तालमेल और लीडरशिप के गुणों का विकास भी करते हैं।

यह विचार मार्कफैड के चेयरमैन और शिअद हलका इंचार्ज जरनैल ¨सह वाहद ने स्थानीय जेएसएफएच खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 61वें पंजाब राज्य स्कूल खेल के अंतर्गत फुटबाल (अंडर-19 लड़के) टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र का फुटबाल खेल में विशेष योगदान रहा है व उनको इस बात गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि नवांशहर के खिलाड़ी फुटबाल में काफी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय खेल मुकाबलों का आयोजन सुचारू ढंग के साथ किया जा रहा है।

जिला टूर्नामेंट समिति की ओर से फुटबाल एकेडमी स्थापित किये जाने की उठाई गई मांग के संबंध में उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र में सहृदय योगदान करेंगे। इस मौके मंडल शिक्षा अफसर जालंधर सुख¨वदर ¨सह, अर्जुन अवार्डी गुरदेव ¨सह गिल, जिला शिक्षा अफसर कम प्रधान जिला टूर्नामेंट समिति दिनेश कुमार, उप जिला शिक्षा अफसर तरनजीत ¨सह, एईओ अमरजीत ¨सह बैंस व जिला जनरल सचिव अमरजीत खटकड़ ने भी अपने विचार प्रकट किए।

टीमों ने निकाला मार्च पास्ट

अलग-अलग जिले से आईं टीमों ने शानदार मार्च पास्ट में भाग लिया और टूर्नामेंट में पूरी खेल भावना और अनुशासन के साथ भाग लेने का प्रण लिया। जिले के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। इस मौके शिअद जिला प्रधान जत्थेदार राम ¨सह दुधाला, शिरोमणि समिति मैंबर गुरबखश ¨सह खालसा, चेयरमैन बुद्ध ¨सह बलाकीपुर, पार्षद परम ¨सह खालसा, डा. हरमेश पुरी, म¨हदर ¨सह बजाज, कुल¨वदर ¨सगला, ¨प्रसिपल दलजीत ¨सह, ¨प्रसिपल हर¨वदर ¨सह बेदी, ¨प्रसिपल गुरदीप ¨सह, ¨प्रसिपल मनवीर ¨सह, ¨प्रसिपल हरभजन राम (कन्वीनर तकनीकी समिति), हेडमास्टर लखवीर ¨सह (कन्वीनर रिकार्ड कमेटी), जगमोहन ¨सह सहायक गाईडेंस काउंसलर (कन्वीनर रिहायश समिति), बलदेव सिद्धू व हर¨मदर ¨सह उप्पल, (कन्वीनर रिफ्रेशमेंट और मिटा समिति), ¨प्रसिपल दिलबाग ¨सह व जगदीश राय सहित अलग-अलग स्कूलों के प्रमुख व खेल अध्यापक उपस्थित थे।

खेल परिणाम

उद्घाटन मैच में अमृतसर की टीम ने फरीदकोट को 2-0 के अंतर से हराया। जबकि आरंभिक लीग मैच में होशियारपुर ने मानसा को 22 -0 और मुक्तसर को 8-1 के अंतर से हराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.