Move to Jagran APP

एनआरएचएम की हड़ताल से सेहत सुविधाएं प्रभावित, जनता परेशान

जागरण संवाददाता, नवांशहर एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल से सेहत सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

By Edited By: Published: Thu, 02 Apr 2015 02:05 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2015 02:05 AM (IST)
एनआरएचएम की हड़ताल से सेहत सुविधाएं प्रभावित, जनता परेशान

जागरण संवाददाता, नवांशहर

loksabha election banner

एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल से सेहत सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। बुधवार को तो काफी लोगों को बैरंग लौटना पड़ा जिससे मरीजों व टीका लगवाने वालों को बहुत परेशानी हुई।

रेगुलर कर्मचारियों के बराबर वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर 18 दिनों से संघर्ष कर रहे एनआरएचएम कर्मचारियों के धरने से जिले की सेहत सेवाएं चरमरा गई हैं। बुधवार को टीकाकरण का दिन था, इसे लेकर जिले के दूर दराज के इलाकों से अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर में अपने नौनिहालों को लेकर पहुंची माताएं सेंटर बंद देख मायूस होकर वापस चली गईं। इसके साथ ही नवांशहर व बंगा व बलाचौर के सिविल अस्पतालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे जिससे व्यवस्था चरमरा गई।

बुधवार को रेगुलर कर्मचारी भी हड़तालियों के साथ दो घंटे के लिए उनके रोष प्रदर्शन में शामिल हो गए थे। सीएमओ डा. कैलाश कपूर ने बताया कि जिले में छोटे-बड़े मिलाकर 72 हेल्थ सेंटर हैं। हड़ताल के चलते उनमें से 20 तो पूरी तरह से बंद हैं, और शेष 52 में भी स्टाफ की कमी के कारण काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सिविल अस्पताल में टीकाकरण के लिए ग्रामीण इलाकों से आई गोरखपुर से अमनदीप कौर, बंगा रोड से ऊर्मिला, रविदास मोहल्ले से रमेश जैसे सैकड़ों लोगों को निराश लौटना पड़ा। सिविल अस्पताल के टीकाकरण विभाग की सुपरवाइजर बलिवंदर कौर और सहायक ऊषा रानी ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते सुबह से हम लोगों ने जितना हो सका, उतने लोगों का टीकाकरण किया।

प्रभावित होने वाली सेवाएं

एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते प्रभावित होने वाली सेहत सेवाओं में गायनी च् बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड की पड़ताल, इनफार्मेशन एजूकेशन एक्टीविटीज, नलबंदी और नसबंदी सेवाएं आपातकालीन सेवाएं व ट्रे¨नग डिलीवरी सेवाएं (लेबर रूम का काम) आदि शामिल हैं।

बाक्स--

पीएम व सीएम का फूंकेंगे पुतला

नाराज कर्मी शनिवार को पीएम, सीएम व सेहत मंत्री का पुतला फूंकेंगे। एनआरएचएम यूनियन के छह सदस्यीय कमेटी के सदस्य मंगगुरु प्रसाद, म¨नदर ¨सह, पर¨मदर कौर, गुरप्रीत ¨सह, कमलजीत कौर, गुरमेल कौर आदि ने बताया कि अब पंजाब की विभिन्न जत्थेबंदियों ने भी उनके रोष प्रदर्शन व हड़ताल को खुला समर्थन दे दिया है। ऐलान किया है कि विरोध स्वरूप 4 अप्रैल को संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंकेंगे। समर्थन देने वालों में मा‌र्क्सवादी जत्थेबंदियां, बामसेफ, पीएसयू, पैरामेडिकल यूनियन पंजाब, पंजाब सब-आर्डीनेट सर्विसेज यूनियन, स्त्री जागृति मंच आदि शामिल हैं।

पारिवारिक सदस्य भी करेंगे समर्थन

कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों ने भी ऐलान किया है कि वह हर हाल में अपनच् बच्चों के हर संघर्ष में समर्थन देंगे। इस मौके बामसेफ के नेता जसवीर ¨सह और पैरा मेडीकल से चन्नण ¨सह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वह हर हाल में इन मुलाजिमों के साथ हैं। इस मौके गुरप्रशाद ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग को नहीं मानती तो पंजाब स्तर पर विशाल रोष रैलियां निकालीं जाएंगी व भुख हड़तालें की जाएंगी।

इस मौके पर गुरदीप ¨सह, ममता, रेखा, जस¨वदर कौर, बल¨वदर कौर, द¨जदर कौर, नीना, हर¨जदर कौर, अमनदीप कौर, सरबजीत ¨सह, नरेश, ज¨तदर ¨सह, अश्वनी कुमार, गुरप्रीत ¨सह, विमल, अम¨रदर ¨सह, राम ¨सह, रविंदर कौर आदि उपस्थित थे।

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.