Move to Jagran APP

किचलू स्कूल के 19 विद्याथियों को मिले 10 सीजीपीए

जेएनएन, मोगा सीबीएसई द्वारा 10वीं के घ्नतीजों में डॉ. सैफुदीन किचलू पब्लिक स्कूल के 79 में से 19

By Edited By: Published: Sun, 29 May 2016 01:07 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2016 01:07 AM (IST)
किचलू स्कूल के 19 विद्याथियों को मिले 10 सीजीपीए

जेएनएन, मोगा

loksabha election banner

सीबीएसई द्वारा 10वीं के घ्नतीजों में डॉ. सैफुदीन किचलू पब्लिक स्कूल के 79 में से 19 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल करके जिले में अपना स्थान बरकरार रखा हैं। स्कूल के डीन मलकीत ¨सह ने बताया कि 79 बच्चों ने परीक्षा दी थी। वहीं विद्यार्थियों ने सभी विषयों में ए-1 ग्रेड हासिल करके जिले में पहला स्थान हासिल किया हैं। उन्होंने बताया कि आदित्य कुमार, मनप्रीत ¨सह, मनजोत कुमार, जशन गोयल, रोहित कुमार, हरदीप कौर, गुरसिमरन कौर, गुरमनप्रीत कौर, प्रभदीप कौर, हरबंस ¨सह, राहुल गुप्ता, जसराज ¨सह, अंजली आहूजा, मुस्कान, जानवी, जैसमीन कौर पलवी, कुलवीर ¨सह तूर व गुरलीन कौर ने सीजीपीए 10 में से 10 अंक हासिल किए। वहीं गगनदीप कौर ने 9.8/10, आशिमा ने 9.6, अंक, हरनूर ¨सह 9.6, पर¨मदर कौर 9.6, जसनूर ¨सह 9.6, किरणप्रीत कौर 9.6,लक्षित चावला 9.4, अमनदीप कौर 9.4, ध्रूव राहुल शर्मा 9.4, चनप्रीत ¨सह 9.2, गुरप्रीत ¨सह 9.2, करण ¨सह सग्गू 9.2, जैसमीन कौर 9.0, अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इंग्लिश मे 25, ¨हदी में 23, पंजाबी में 27, मैथ में 24, साइंस में 20, एसएसटी में 34 विद्यार्थियों ने ए-1 ग्रेड हासिल किया। डीन मलकीत ¨सह ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट सुनील गर्ग, चेयरपर्सन सुनीता गर्ग व ¨प्रसीपल हेमप्रभा सूद ने इसका सारा श्रेय स्कूल के मेहनती स्टाफ, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को दिया। चेयरमैन सुनील गर्ग ने कहा कि स्कूल के बढि़या स्टाफ की मेहनत के चलते विद्यार्थी स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.