Move to Jagran APP

क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम को रोकने में पुलिस नाकाम : मान

By Edited By: Published: Mon, 28 Jul 2014 06:33 PM (IST)Updated: Mon, 28 Jul 2014 06:33 PM (IST)
क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम को रोकने में पुलिस नाकाम : मान

संस, मोगा

loksabha election banner

शहर में बढ़ रहे क्राइम को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। आए दिन लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस हाथ पर हाथ धरकर सब कुछ बैठ देख रही है। यह बात अकाली दल मान के सुप्रीमो सिमरनजीत सिंह मान ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही। मान ने कहा कि मोगा में लूटपाट गिरोह का गैंग बढ़ रहा है, जो पुलिस से कंट्रोल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जत्थेदार दलजीत सिंह घोलियां के कातिल हरप्रीत सिंह लवली को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। बाबा फरीद खुखराना के डेरे के संत पारस मुनि की हत्या के बारे में सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि संत पारस मुनि पर को भी दिन दहाड़े गोली मार दी गई। गांव खाई के सरपंच गुरमेल सिंह का भी कत्ल हुआ है। जिनके कातिलों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। सहारनपुर में हुई घटना की भी उन्होंने निंदा की है। मान ने एसजीपीसी हरियाणा के मामले के सवाल में कहा कि बादल गुरुद्वारों की कमेटी पर कब्जा करना चाहता है। इसलिए वह कुर्सी छोड़ने का ड्रामा कर रहा है। तलवंडी साबो व पटियाला उप चुनाव संबंधी पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की इस संबंधी बैठकचल रही है। उन्होंने गंगा को साफ कर उस पर करोड़ों रुपये लगाने समेत व्यास को भी साफ करने की मांग की है। इस मौके पर निशान सिंह, जसकरण सिंह, गुरजंट सिंह, मंजीत सिंह मल्ला, हरपाल सिंह कुस्सा, बलराज सिंह, हरमेल सिंह मटवानी, बलदेव सिंह, राहुल शर्मा, हरदेव सिंह, कीर्तन सिंह, जरनैल सिंह, सूरतपाल सिंह खाला, वीर सिंह, सुरजन सिंह हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.