Move to Jagran APP

गरीब परिवारों को दिए प्लाट

By Edited By: Published: Sun, 03 Mar 2013 01:07 AM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2013 01:07 AM (IST)
गरीब परिवारों को दिए प्लाट

सतवंत सत्ता, मानसा

loksabha election banner

शहर की रेलवे चिंताहरण त्रिवेणी कमेटी ने गरीब व बेघरों को प्लाट दान कर नई मिसाल कायम की है। इससे पहले कमेटी लंबे समय से गरीब परिवारों को हर माह नकद पेंशन और राशन भी उपलब्ध कराती रही है।

रेलवे चिंताहरण त्रिवेणी मंदिर कमेटी मानसा ने 54 गरीब परिवारों को रैन बसेरा बनाने के लिए प्लाट दिए हैं। अन्य परिवारों को भी आने वाले समय में यह प्लाट दिए जाएंगे।

शहर के रेलवे त्रिवेणी मंदिर की ओर से लंबे समय से 300 परिवारों को दानी लोगों के सहयोग के साथ नकद पेंशन व राशन सामग्री सहायता भी दी जाती है। अब 54 परिवारों को मुफ्त में रहने के लिए उम्र भर के लिए रमदित्ते वाला गोशाला के नजदीक यह प्लाट दिए गए हैं।

इसके तहत हरबंस सिंह, ज्ञान चंद, माया रानी, मूर्ति देवी, जीवन प्रकाश, जीवन प्रकाश, जसविंदर कौर, सुखविंदर सिंह, चंद सिंह, महेंद्र सिंह, कमलेश कौर, मलकीत कौर, जॉनी कुमार, अमनदीप, अंग्रेज कौर, लच्छो देवी, गुलाब सिंह, बलदेव कौर, कृष्ण कुमार, मनजीत कौर, निरंजन देवी, सर्वजीत कौर, आशा रानी, सुनीता रानी, बंत कौर, कर्मजीत कौर, पाल कौर, विनोद रानी, कुलदीप कौर, बलजीत कौर, जगजीत सिंह, किरण कौर, पम्मी, सालोचना रानी, मोनू रानी, परमजीत, धर्मपाल, छिंदर पाल, रजिया, हरमेल कौर, गुरदीप सिंह, सरला रानी, गुरदीप सिंह, सरला रानी, बलवीर सिंह, हरपाल कौर, चंद कौर व मनजीत कौर को प्लाट के पत्र की कापी सौंपी गई है। इन परिवारों के पास अपना कोई रैन बसेरा नहीं है।

कमेटी के अध्यक्ष अशोक लाली ने बताया कि इस तरह आने वाले समय में अन्य बेघर लोगों को भी प्लाट देकर उनको सिर की छत मुहैया करवाई गई है। इस मौके पर पंडित जगन, बिल्लू भाटिया, ज्ञान चंद, जगन नाथ चांदपुरिया, ज्ञानी संत, जगन्नाथ कोकला व मदन लाल आदि हाजिर थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.