Move to Jagran APP

लुधियाना में RSS नेता की सरेआम गाेली मारकर हत्या, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

लुधियाना में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और भाजपा नेता रविंदर गोसाई की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे शहर में हड़कंप मच गया। हत्‍या का कारण जमीन विवाद बताया जाता है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 17 Oct 2017 10:05 AM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2017 02:57 PM (IST)
लुधियाना में RSS नेता की सरेआम गाेली मारकर हत्या, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
लुधियाना में RSS नेता की सरेआम गाेली मारकर हत्या, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

जेएनएन, लुधियाना। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के शाखा प्रशिक्षक और भाजपा नेता रविंदर गोसाईं की आज सुबह दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवारों ने अपने चेहराें पर कपड़ा बांध रखा था। वारदात के बाद वे फरार हो गए। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी और तलाश अभियान चला रही है। हमलावरों की तस्‍वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए है और पुलिस को इसका फुटेज मिल गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्‍द ही दबोच लिया जाएगा।

loksabha election banner

दूसरी ओर, पंजाब के राज्‍यपाल वीपी सिंह बदनौर ने इस घटना पर पंजाब के गृह सचिव रिपोर्ट मांगी है। भाजपा के प्रदेश प्रधान‍ विजय सांपला ने राज्‍यपाल से इस मामले में शिकायत की है। इसके बाद राज्‍यपाल ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है।

राजनाथ ने कैप्टन को जांच में तेजी लाने को कहा

वहीं, आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हुसैनीवाला बार्डर पर पहुंचे थे। वहां सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे, जहां राजनाथ ने कैप्टन को आरएसएस नेता की हत्या के मामले में जांच में तेजी लाने को कहा।

हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज मिली, पुलिस का हमलावरों को जल्‍द पकड़ने का दावा

घटना शहर के बस्ती जोधेवाल क्षेत्र की गगनदीप कॉलोनी में हुई। रविंदर गोसाई के परिवार का कहना है उनका जमीन विवाद चल रहा था अौर इसी वजह से उनकी हत्‍या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया। हत्‍या के कारणों पर पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। एडीसीपी और एसपी सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी भी घटना की सूचना के बाद पहुंच गए।

अारएसएस नेता की हत्‍या के बाद लगी भीड़ और जांच करती पुलिस।

रविंदर गोसाई आरएसएस की मोहन शाखा के मुख्य प्रशिक्षक थे। वह सुबह आरएसएस की शाखा से आने के बाद कैलाशनगर रोड स्थित अपने घर के गेट पर खड़े थे। उसी समय बाइक पर दो लोग आए अौर उन पर दनादन गोलियां चला दीं। इससे रविंदर गोसाई जमीन पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हाे गई। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार और अासपास के लोग दौड़े। वे जब तक उन्‍हें संभालते उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी में कैद हमलावरों की तस्‍वीर।

जांच में पुलिस को हमलावरों के बारे में बड़ा सुराग हाथ लगा है। पुलिस को सीसीटीवी में आरोपियों की तस्‍वीर मिली है। इसमें आरोपी साफ नजर हा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और हमलावरों को जल्‍द ही दबोच लिया जाएगा। पुलिस रबिंद्र गोसाई के परिवार और अासपास के लोगाें से पूछताछ कर रही है।

आरएसएस नेता की हत्‍या के बाद लगी भीड़।

रविंदर गोसाई की हत्‍या की आरएसएस सहित विभिन्‍न संगठनों के प्रतिनिधियों ने निंदा की है। अारएसएस के प्रांत संघचालक सरदार बृजभूषण सिंह बेदी ने कहा कि 58 वर्षीय रविंद्र गोसाई संघ के पुराने कार्यकर्ता थे। उनका पूरा परिवार आरएसएस से जुड़ा हुआ है। ऐसे राष्ट्रभक्त की निर्मम हत्या की बेहद निंदनीय है। पंजाब सरकार  इस घृणित घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाए।

घटना की सूचना मिलते ही लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके सहित आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोग भी पहुंच गए। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी रुमाल से मुंह बांधे हुए काले रंग की बाइक पर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें जारी कर दी हैं।

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। अज्ञात बाइक सवार आरोपियों की तालाश में पुलिस जुट गई है। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं। इससे पहले पंजाब के नवांशहर में जगदीश गगनेजा की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.