Move to Jagran APP

प्रदेश महिला कुश्ती चैंपियनशिप में फाजिल्का की लड़कियां छाईं, जीती ओवरऑल ट्रॉफी Ludhiana News

फाजिल्का ने 35 अंक प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी जीती। वहीं मोगा ने 20 अंक प्राप्त कर दूसरे और जालंधर 17 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे।

By Edited By: Published: Sun, 15 Sep 2019 06:00 AM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 02:46 PM (IST)
प्रदेश महिला कुश्ती चैंपियनशिप में फाजिल्का की लड़कियां छाईं, जीती ओवरऑल ट्रॉफी Ludhiana News
प्रदेश महिला कुश्ती चैंपियनशिप में फाजिल्का की लड़कियां छाईं, जीती ओवरऑल ट्रॉफी Ludhiana News

खन्ना, जेएनएन। लुधियाना जिला कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव मनसा सिंह मलकपुर के नेतृत्व में संत सरदूल सिंह यादगारी अखाड़ा मलकपुर में अंडर 23 महिला प्रदेश कुश्ती मुकाबले करवाए गए। इसका उद्घाटन गुरदीप सिंह नीटू प्रधान ने किया। इस चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी फाजिल्का ने 35 अंक प्राप्त कर जीती। मोगा ने 20 अंक प्राप्त कर दूसरे और जालंधर 17 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे।

विभिन्न वर्ग के कुश्ती मुकाबलों में 50 किलो में वीरपाल कौर जालंधर ने पहला, रुपिन्दर कौर मोगा ने दूसरा, मीनाक्षी पठानकोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 53 किलो में मनप्रीत कौर फाजिल्का ने पहला, प्रदीप कौर मोगा ने दूसरा, पूजा जालंधर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 55 किलो वर्ग में अर्पणप्रीत कौर फाजिल्का ने पहला, हरप्रीत कौर मोगा ने दूसरा और सोमा रानी मोगा ने तीसरा स्थाना पाया। 57 से 65 किलो भार वर्ग 57 किलो वर्ग में सिमरनजीत कौर गुरदासपुर ने पहला, संदेश देवी फाजिल्का ने दूसरा और नवदीप कौर फरीदकोट ने तीसरा।

वहीं 59 किलो वर्ग में पवनजीत कौर गुरदासपुर ने पहला, मनप्रीत कौर फाजिल्का ने दूसरा और सन्दीप कौर मोगा ने तीसरा। 62 किलो वर्ग में लवलीन कौर फाजिल्का ने पहला, सुखवीर कौर मानसा ने दूसरा और आस्था अमृतसर ने तीसरा। 65 किलो वर्ग में जसप्रीत कौर जालंधर ने पहला, जैसमीन कौर फाजिल्का ने दूसरा और बलजीत कौर फरीदकोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। 68 से 76 किलो भार वर्ग 68 किलो वर्ग में जशनवीर कौर जालंधर ने पहला, किरनदीप कौर फाजिल्का ने दूसरा और रमनदीप कौर फिरोजपुर ने तीसरा। 72 किलो में सिमरनजीत कौर फाजिल्का ने पहला, सिमरन कौर मोगा ने दूसरा और राधिका कुमारी मानसा ने तीसरा। 76 किलो वर्ग में मनजोत कौर मोगा पहले, मिलनदीप कौर फाजिल्का दूसरे और दमनप्रीत कौर फिरोजपुर तीसरे स्थान पर रहीं।

ये रहे मौजूद
इस दौरान कमेंट्री बहादुर ने की। रेफरी और जज की भूमिका स्पो‌र्ट्स विभाग के पीआर सद्दी, गुरमीत सिंह देओल जालंधर, सुखविन्दर कौर सुखी फरीदकोट, मनजीत सिंह गुरदासपुर, जसप्रीत सिंह प्रशिक्षक मलकपुर, हरभिन्दर सिंह अबोहर ने निभाई। इस मौके प्रिंसिपल भूपिन्दर सिंह रहौण, गुरमुख सिंह बुल्लेपुर, जगदेव सिंह सेखों, दर्शन सिंह माणकी, मनप्रीत सिंह मनी, हरप्रीत सिंह बूथगढ़, मोहन सिंह, नाजर सिंह ललहेड़ी, बहादुर सिंह मलकपुर, कुलदीप सिंह जुलमगढ़, सूबेदार गुरलाल सिंह जीओजी, जसविन्दर सिंह, जसप्रीत सिंह मलकपुर, मनजिन्दर सिंह मलकपुर, बलजिन्दर सिंह खन्ना, गुरमीत सिंह अलौड़, स्वर्ण सिंह राजेवाल भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.