Move to Jagran APP

दोमाला सजाने के मुकाबले में जैदीप कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब: सिख धर्म का प्रचार और विस्तार करने, गुरबाणी जाप करने, दस्तार सजान

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 08:14 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 08:14 PM (IST)
दोमाला सजाने के मुकाबले में जैदीप कौर प्रथम
दोमाला सजाने के मुकाबले में जैदीप कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब: सिख धर्म का प्रचार और विस्तार करने, गुरबाणी जाप करने, दस्तार सजाने और सिख लड़कियों को सिखी में और परिपक्व करने के लिए दुपट्टे के साथ-साथ सिर पर दोमाला सजाने के लिए लिए प्रेरित किया। मैनेजर गुरदीप सिंह के दिशा-निर्देशों, बाबा मोहण सिंह का नेतृत्व और कथावाचक भाई इकनाम सिंह की देखरेख में 10 दिनों गुरमति कैंप गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहब में लगाया जिसमें 3 से लेकर 70 साल तक के हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

loksabha election banner

12 से 22 जून तक लगाए गए 10 दिवसीय कैंप में दमदमी टकसाल से आए भाई गुरप्रीत सिंह आनंदपुर साहिब वालों की तरफ से कैंप में हिस्सा लेने वाले शिक्षार्थियों को वाणी का शुद्ध उच्चारण के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कैंप में पगड़ी मुकाबले और दोमाला सजाने के मुकाबले भी करवाए गए जिस में पगड़ी मुकाबलों में अकाशदीप सिंह और दोमाला सजाने में जैदीप कौर ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा गुरजोत सिंह, हरप्रीत कौर, रुपिन्दर सिंह, करनवीर सिंह और अमनप्रीत कौर भी अव्वल रहे, दूसरे नंबर पर जैसमीन कौर, जसकीरत कौर, जसप्रीत सिंह, जशनप्रीत सिंह और तीसरे नंबर पर सिमरदीप कौर और नवदीप कौर रहे। सुंदर लेखन प्रतियोगिता में हरमनजोत कौर ने पहला, महकप्रीत कौर और वरिन्दर कौर ने दूसरा, गगनदीप कौर ने तीसरा और हरमनप्रीत कौर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। रंग भरो प्रतियोगिता में अरशदीप कौर और इशु ने पहला, महकप्रीत कौर ने दूसरा और सहजदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैंप में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जत्थे. संता सिंह उमैदपुर ने कैंप लगाने वाले प्रबंधकों की प्रशसा की।

इस मौके पर मैनेजर गुरदीप सिंह कंग, अकाली नेता हरजतिंदर सिंह बाजवा, बाबा जगरूप सिंह साहनेवाल, बाबा मोहण सिंह, कथावाचक भाई इकनाम सिंह, हैड ग्रंथी भाई गुरमुख सिंह, ग्रंथी जरनैल सिंह, ग्रंथी बचित्तर सिंह, शेर सिंह शेरा, जसवीर सिंह गिल, अजीत सिंह सोढी, पगड़ी कोच सिमरदीप सिंह लाली आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.