Move to Jagran APP

यूसीपीएमए में साइकिल वैली को लेकर चर्चा

जासं, लुधियाना : यूनाइटेड साइकिल एंड पा‌र्ट्स मैन्यू एसोसिएशन गिल रोड में विभिन्न औद्योगिक संगठनों क

By Edited By: Published: Wed, 26 Oct 2016 09:03 PM (IST)Updated: Wed, 26 Oct 2016 09:03 PM (IST)
यूसीपीएमए में साइकिल वैली को लेकर चर्चा

जासं, लुधियाना : यूनाइटेड साइकिल एंड पा‌र्ट्स मैन्यू एसोसिएशन गिल रोड में विभिन्न औद्योगिक संगठनों की धनानसु में बनने वाली साइकिल वैली को लेकर बैठक हुई। प्रधान चरणजीत सिंह विश्वकर्मा व महासचिव राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएसईआइसी के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी एसपी सिंह लोंगिया, एसई आरएस बैंस, अवतार सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह व मुंबई से आए कंसलटेंट शामिल हुए। इसमें प्लानिंग व डिजाइनिंग पर चर्चा की।

loksabha election banner

मनजीत सिंह खालसा ने कहा कि सरकार को चीन कंपनियों को लाने से पहले भारतीय कंपनियों को अधिक निवेश करवाना चाहिए। गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि वैली को स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों की राय भी ली जाए, ताकि इससे मौजूदा इंडस्ट्री को नुक्सान न हो व इंडस्ट्री अपग्रेड हो सके। इस दौरान जोगिंदर कुमार की ओर से पचास एकड़ जमीन रेड कैटगिरी इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री को दिए जाने की माग की गई। चरणजीत सिंह विश्वकर्मा ने लोकल इंडस्ट्री को प्राथमिकता देकर अपग्रेड करने की बात कही।

महासचिव राजीव जैन ने साइकिल वैली में पार्किंग के लिए ट्रासपोर्ट नगर, लेबर कॉलोनी, बस स्टैंड, लोकल ट्रासपोर्टेशन, एक्सपोर्ट कंटेनर डिपो, रॉ मटीरियल को वेयर हाउस, रेस्टोरेंट, दुकानों सहित कॉन्फ्रेंस हाल दिए जाने की माग की। एसपी लोगिंया ने कहा कि इंडस्ट्री को साथ लेकर ही सारी प्लानिंग की जाएगी व मौजूदा इंडस्ट्री को इससे कोई नुक्सान नहीं होगा। 306 एकड़ की साइकिल वैली में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इस दौरान इन्द्रजीत सिंह नवयुग, राजिंदर सिंह पप्पू, रजिंदर सिंह सरहाली, सतनाम सिंह मक्कड़, अछरू राम गुप्ता, मनमोहन सिंह मार्टन, जोगिंदर कुमार, अवतार सिंह, पवन गर्ग, जीवन सूद, जसविंदर ठुकराल, दीपक मागू, संजीव भाटिया, वनजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरमीत सिंह गेदू व मनमोहन सिंह उबी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.