Move to Jagran APP

कमिश्नर ने किए निगम विभागों के तबादले

संवाद सहयोगी, लुधियाना : नगर निगम कमिश्नर घनश्याम थोरी ने वीरवार को निगम प्रशासन में बड़े फेरबदल क

By Edited By: Published: Thu, 05 May 2016 09:39 PM (IST)Updated: Thu, 05 May 2016 09:39 PM (IST)
कमिश्नर ने किए निगम विभागों के तबादले

संवाद सहयोगी, लुधियाना :

loksabha election banner

नगर निगम कमिश्नर घनश्याम थोरी ने वीरवार को निगम प्रशासन में बड़े फेरबदल करते हुए चारों जोन के जोनल कमिश्नरों समेत निगम के सीनियर अधिकारियों को उनके विभाग सौंपे हैं। नई आई एडिशनल कमिश्नर सुरभि मलिक को सबसे अधिक निगम के प्रमुख 16 विभाग सौंपे गए हैं। एडिशनल कमिश्नर सुरभि मलिक ने उनको सौंपे गए विभागों सबंधी पहले दिन से ही जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से बैठके भी शुरू कर दी है। कमिश्नर थोरी ने आइएएस अधिकारी मलिक को निगम की बीएंडआर, ओएंडएम, लाइट शाखा, प्रोजेक्ट, जनता की ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतें, डिप्टी सीएम के संगत दर्शन, शिकायत निवारण केंद्र, करेमैट, नगर निगम में चल रही बकाया शिकायतें, स्थानीय शिकायतें, जीआइएस, संगत दर्शन, नेशनल अर्बन लेवलहुड मिश्न, सुविधा सेंटर, इ-गवर्नेस एंड कंप्यूटर के साथ साथ बागवानी शाखा का कार्यभार भी सौंपा है। इसी तरह पीसीएस अधिकारी अमृत कौर गिल को जोनल कमिश्नर जोन डी के साथ साथ बिल्िडग ब्रांच, स्टोर परचेज ब्रांच, पंजाब विधानसभा कमेटी, प्रापर्टी टैक्स, हाउस टैक्स, लाइसेंस ब्रांच, सेल आफ प्रापर्टी, अस्टेट अफसर, कंपलेट एंड इंक्वायरी शाखा भी शामिल है। पीसीएस अधिकारी रिशीपाल सिंह को हेल्थ एंड सेनिटेशन, तहबाजारी शाखा, सिटी बस सर्विस, एटूजेड (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) पुलिस ब्रांच, वर्कशॉप, इन्फोर्समेंट विंग, रेवेन्यू जनरेशन मानिटरिंग और लाइब्रेरी शामिल है। इसी तरह पीसीएस अधिकारी दविंदर सिंह को जोन ए के जोनल कमिश्नर सहित लगभग अन्य पुराने ंिवभाग सौंपे गए हैं। जोन बी के जोनल कमिश्नर का भार पहले की तरह कमलेश बांसल और जोन सी का कार्यभार एसई धर्म सिंह को सौंपा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.