Move to Jagran APP

600 मीटर वर्ग में जीवनजोत रही प्रथम

- गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुरू हुए एथलेटिक मीट फोटो:- 1 व 2 जागरण संवाददाता, लुधियाना गुरु

By Edited By: Published: Thu, 26 Nov 2015 11:34 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 11:34 PM (IST)
600 मीटर वर्ग में जीवनजोत रही प्रथम

- गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुरू हुए एथलेटिक मीट

loksabha election banner

फोटो:- 1 व 2

जागरण संवाददाता, लुधियाना

गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर में तीन दिवसीय एथलेटिक मीट वीरवार को शुरू हुई। इस दौरान

पंजाबी साहित्य एकेडमी के पूर्व सचिव रह चुके जनमेजा सिंह जौहल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। मैनेजिंग कमेटी के जसबीर सिंह व प्रिंसिपल मोना सिंह ने आए मेहमान का स्वागत किया।

एथलेटिक मीट से पहले बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। पहले दिन 1500 मीटर, 600 मीटर, 400 मीटर, शॉट पुट, लांग जंप, 200 मीटर रेस, बच्चों की फ्रंट रेस व बाल रेस कराई गई।

ये रहे परिणाम

- 1500 मीटर वर्ग लड़के - जपनजोत पहले, पवनदीप सिंह दूसरे और जसराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

- अंडर-14 वर्ग 600 मीटर(लड़कियां) - जीवनजोत कौर पहले, बलप्रीत कौर दूसरे तथा ईशविन प्रीत कौर तीसरे पर रहे।

-अंडर 14 वर्ग 400 मीटर(लड़कियां):- अरमानदीप पहले, तरनदीप दूसरे और मनीषा तीसरे

स्थान पर रही।

- अंडर-14 वर्ग 400 मीटर(लड़के):- मंजोत सिंह पहले, प्रभदीप सिंह दूसरे और मनीकिरत सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

- अंडर 14 वर्ग से अधिक शॉटपुट(लड़कियां):- हरमहक पहले, गुरलीन दूसरे और गुरसिमरन कौर तीसरे स्थान पर रही।

-अंडर 14 वर्ग से लांग जंप(लड़के)- हरबीर सिंह पहले, अजीत सिंह दूसरे और अमनदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

-अंडर-14 लांग जंप(लड़कियां):- जसनूर कौर पहले, मन्नत कौर दूसरे और हरजप कौर तीसरे स्थान पर रही।

किंडरगार्टन सेक्शन: फ्रंट रेस लड़के 25 मीटर वर्ग में अमर सिंह पहले, हरसिमरन दूसरे और सिदकवीर तीसरे स्थान पर रहे।

- बैलून रेस(लड़के):- गुरशीष

पहले, सूखबीर सिंह दूसरे और सर्बनूर तीसरे स्थान पर रहा।

- 50 मीटर वर्ग लड़कियां:- अनहद कौर पहले, बाणी कौर दूसरे और अजूनी व अमरीन कौर तीसरे स्थान पर रही।

- हैंकी रेस(लड़कियां):- एकमजोत पहले, अमोलरीत दूसरे और सुरवीन कौर तीसरे स्थान पर रही।

प्राइमरी सेक्शन:- थ्री लेग्ड रेस(लड़के) में मानवजोत व रंदीप सिंह पहले, नवजोत और सनइमरवीर दूसरे तथा माटेंकव इसराज तीसरे स्थान पर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.