Move to Jagran APP

पंजाब.. लुधियाना फर्जी मुठभेड़ पर सियासत गरमाई

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा लुधियाना फर्जी मुठभेड़ पर सियासत गर्मा गई है। आप, पीपीपी, कांग्रेस व बसपा

By Edited By: Published: Wed, 01 Oct 2014 02:28 AM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 02:28 AM (IST)
पंजाब.. लुधियाना फर्जी मुठभेड़ पर सियासत गरमाई

संवाद सहयोगी, माछीवाड़ा

loksabha election banner

लुधियाना फर्जी मुठभेड़ पर सियासत गर्मा गई है। आप, पीपीपी, कांग्रेस व बसपा ने दलों ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे की मांग कर डाली है। आप के कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर, फतेहगढ़ के सांसद हरिंदर सिंह खालसा, संगरूर से भगवंत सिंह मान, पीपीपी प्रमुख मनप्रीत बादल और कांग्रेस के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह दूलो गांव बोहापुर में मुठभेड़ में मारे गए दोनों युवकों के घर पहुंचे तो गम के कम राजनीति के रंग ज्यादा नजर आए हैं। चूंकि, मारे गए युवक 'आप' से जुडे़ थे तो 'आप' के नेता व सांसद ज्यादा सक्रिय रहे। बता दें कि संसद में पहुंचे आप के सभी चारों सांसद पंजाब से ही हैं।

'इस छोटे से गांव में पिछले चुनाव के दौरान कुल 600 वोटों में से 300 मत आप को दिलाने के चलते ही गांव के इन दलित नौजवानों को शिअद के स्थानीय नेताओं की साजिश का शिकार होना पड़ा।'

-सुच्चा सिंह छोटेपुर, पंजाब कन्वीनर 'आप'

'सरकार की मदद स्वीकार नहीं। हम दोनों युवकों के परिजनों की मदद खुद करेंगे। सात अक्टूबर को गांव में इन दोनों युवकों के भोग व अंतिम अरदास की जाएगी, जिसमें पार्टी के सभी सांसद व वर्कर शिरकत करेंगे। '

-हरिदर सिंह खालसा, सांसद 'आप'

'पंजाब में सरेआम सरकारी आतंकवाद चल रहा है। पंजाब की सत्ता के साथ ही थानों पर भी अकाली दल का कब्जा हो गया है। जत्थेदार किसी को भी उठाकर थाने ले जाते हैं। किसी के भी खिलाफ झूठे पर्चे डलवा देते हैं, तो किसी को सरेआम गोली मरवा देते हैं।'

-भगवंत मान, सांसद 'आप'

'फर्जी एनकाउंटर मामले में खन्ना के एसएसपी व अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।'

-डॉ. धर्मवीर गांधी, सांसद 'आप'

'खन्ना के एसएसपी को बर्खास्त किया जाए। सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो। मामले की जांच सीबीआइ करे।'

-प्रो. साधु सिंह, सांसद 'आप'

'इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। पंजाब सरकार दोनों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा व एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे।'

-अवतार सिंह करीमपुरी,

प्रदेश प्रधान बसपा।

कांग्रेस का यह है स्टैंड

'

फर्जी एनकाउंटर शर्मसार करने वाला'

-मनीष तिवारी, पूर्व मंत्री

'सीबीआइ जांच करवाई जाएं'

-शमसेर सिंह दूलों, पूर्व प्रदेश प्रधान कांग्रेस।

कोई अकाली नेता या अधिकारी नहीं पहुंचा

पारिवारिक सदस्यों सतपाल सिंह, गुरमीत कौर व नजदीकी रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए आप नेताओं को बताया कि अब तक कोई भी अकाली नेता या प्रशासन का कोई अधिकारी तक उनका हालचाल पूछने नहीं पहुचा। इससे साफ जाहिर होता है कि अकाली के नेताओं की शह पर योजना के तहत ही उनके बेटों के मारने की काम को अंजाम दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.