Move to Jagran APP

पंडित फिल्लौरी ने धर्म से जुड़ने का दिखाया मार्ग: सांसद बिट्टू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ओम जय जगदीश हरे आर

By Edited By: Published: Tue, 30 Sep 2014 10:48 PM (IST)Updated: Tue, 30 Sep 2014 10:48 PM (IST)
पंडित फिल्लौरी ने धर्म से जुड़ने का दिखाया मार्ग: सांसद बिट्टू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ओम जय जगदीश हरे आरती के रचयिता पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी के 177 वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को नवदुर्गा मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट चेयरमैन केके बावा व उपचेयरमैन पवन गर्ग की देखरेख में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक सुरिंदर डावर, पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा, अध्यक्ष लीना टपारिया, सरपरस्त अविनाश गुप्ता, उपचेयरमैन पवन गर्ग, चीफ पैट्रन एसके गुप्ता, महंत दिनेश पुरी और बैरागी महामंडल की महिला विंग अध्यक्ष कंचन बावा ने पंडित जी को नमन किया। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी व लेखक ने ओम जय जगदीश हरे आरती की रचना कर हमें धर्म के साथ जुड़ने का मार्ग बताया। बिट्टू ने पंडित जी के नाम पर डाक टिकट जारी कराने के लिए संसद में आवाज उठाने और पंजाब की किसी यूनिर्वसिटी में उनके नाम की चेयर स्थापित कराने के लिए मांग के लिए पंजाब सरकार को लिखने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावा ने पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी जी के नाम पर डाक टिकट जारी करने और यूनिर्वसिटी में उनके नाम की चेयर स्थापित करने और पंडित के जीवन पर आधारित पुस्तकों को स्कूली पाठयक्रम में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले 21 व्यक्तियों को लुधियाना रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी के जीवन पर तीन पुस्तकें लिखने वाले प्रो.एचएस बेदी शामिल हैं। समारोह में एसके गुप्ता, लीना टपारिया, टीटी शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, एचएस धीर, रेशम सग्गू, निर्मल कैड़ा, महिंद्रपाल सिंगला, सुखविन्द्र बावा, डॉ. जसविंदर, योगेंदर जंगी, गुरभेज छाबड़ा, नवीन बावा, विनोद बठला, मोती सूद, कुलविंदर सरपंच, बलेश्वर, परमजीत शैली, अर्जुन बावा, संजय ठाकुर, चमन लाल चनकाटा, अमृतपाल कलसी, लखविंदर लाली, नरेश जैन, गुरचरण सिंह, संजीव जैन, लखवीर चंद लक्खा, विजय शर्मा, सुमेस कोछड़, हरदेव सिंह, रेनू शर्मा, मनिंद्र सचदेवा, गुरप्रीत सिद्धू, हरदीप कौर, अल्का मल्होत्रा, मंजू सूद, सुषमा पुरी, ज्योति विज सहित अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.