Move to Jagran APP

बोले सो निहाल के जयघोष से गूंजा विरासती शहर

जागरण संवाददाता, कपूरथला स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला से श्री गुरु गोबिन्द ¨सह जी के 350 साला श

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Apr 2017 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 29 Apr 2017 01:01 AM (IST)
बोले सो निहाल के जयघोष से गूंजा विरासती शहर
बोले सो निहाल के जयघोष से गूंजा विरासती शहर

जागरण संवाददाता, कपूरथला

loksabha election banner

स्टेट गुरुद्वारा साहिब कपूरथला से श्री गुरु गोबिन्द ¨सह जी के 350 साला शताब्दी प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल दस्तार मार्च व नगर कीर्तन शुक्रवार को इलाका निवासियों और संगत के सहयोग से श्रद्धाभाव व उत्साह से निकाला गया। इस दौरान नौजवान, बच्चे, युवक-युवतियां सुंदर दस्तार व दुमाले सजा कर शामिल हुए, जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

इस विशाल दस्तार मार्च व नगर कीर्तन में विशेष तौर पर बाबा अवतार ¨सह मुखी सम्प्रदाय दल बाबा बिधि चंद जी सुर ¨सह वाले जिला तरनतारन और बाबा निहाल ¨सह शामिल हुए। यह विशाल दस्तार मार्च व नगर कीर्तन श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब से शुक्रवार की शाम करीब चार बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अध्यक्षता में निकाला गया। यह नगर कीर्तन स्टेट गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर चारबत्ती चौंक, गोपाल पार्क, थाना सिटी, कायमपुरा, सब्जी मंडी, शहीद भगत ¨सह चौंक, सदर बाजार, जलौखाना चौंक, शालीमार बाग, अमृतसर रोड, सत्य नारायण बाजार, कचहरी चौंक से होते हुए वापस श्री स्टेट गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर संपन्न हुआ।

नगर कीर्तन के दौरान शब्द कीर्तनी, रागी जत्थों ने कीर्तन व गुरबाणी का गायन कर शामिल संगत को निहाल किया। नगर कीर्तन के दौरान संगतों द्वारा बोले सो निहाल के जयघोष से विरासती शहर गंजू उठा। इस दौरान हवाई जहाज द्वारा गुरु साहिब की पालकी व संगतों पर की गई फूलों की वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा नगर कीर्तन में हाथी, घोड़े, ऊंट व बैंड-बाजों ने शोभा बढ़ाई। दस्तार मार्च में शामिल नौजवान, बच्चे, युवक-युवतियों ने सुंदर दस्तार व दूमाला सजाए और केसरी दस्तार व दुपट्टों ने नगर कीर्तन में अलौकिक दृश्य पेश किया। इस दौरान जगह-जगह पर आतिशबाजी भी की गई।

इस मौके बाबा बन्दा ¨सह बहादुर इंटरनेशनल गतका अखाड़ा लुधियाना और शहीद बाबा दीप ¨सह जी गतका अखाड़ा कपूरथला और निहंग ¨सह की टीमों ने गत्तके में अपने जौहर दिखाई। इस मौके पर बिजली और ¨सचाई मंत्री पंजाब राणा गुरजीत ¨सह भी विशेष के तौर पर दस्तार मार्च में शामिल हुए। दस्तार मार्च व नगर कीर्तन का शहर निवासियों व संगतों ने जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी किया। संगत के लिए जगह-जगह पर कई प्रकार के लंगर भी लगाए गए।

इस अवसर पर नगर कौंसिल की प्रधान अमृतपाल कौर, मनोज भसीन, जस¨वदर ¨सह बत्तरा, जत्थेदार जरनैल ¨सह डोगरावाल, अमरजीत ¨सह सडाना, सुखजिन्दर ¨सह बब्बर, अमरबीर ¨सह लाली, गुरप्रीत कौर रूही, एडवोकेट परमजीत ¨सह, कैप्टन बलजीत ¨सह बाजवा, हरजीत ¨सह भाटिया, सुखदेव ¨सह सुखा कादूपुर, वरयाम ¨सह कपूर, हरजीत ¨सह

वालिया, दविन्दर ¨सह देव, सुखविन्दर मोहन ¨सह, सुखराज ¨सह, गुरप्रीत ¨सह सोना, प्रीतपाल ¨सह सोनू, गुरदीप ¨सह बिशनपुर, अरजिन्दर ¨सह, हरविन्दर मोहन ¨सह भाटिया, हरबंस ¨सह बत्रा, जसपाल ¨सह खुराना, मनमोहन ¨सह, परमिन्दर ¨सह, गगनदीप ¨सह, मनप्रीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह बबलू के अलावा विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य और संगत उपस्थित थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.