Move to Jagran APP

कौंसिल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

जागरण संवाददाता, कपूरथला : शालीमार बाग स्थित कमेटी हॉल में शुक्रवार को नगर कौंसिल हाउस की बैठक कौसि

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 10:02 PM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 10:02 PM (IST)
कौंसिल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

जागरण संवाददाता, कपूरथला : शालीमार बाग स्थित कमेटी हॉल में शुक्रवार को नगर कौंसिल हाउस की बैठक कौसिल प्रधान अमृतपाल कौर वालिया की अध्यक्षता में हुई। करीब छह माह बाद हुई बैठक में कांग्रेस के एक एमसी सहित सत्ताधारी गठबंधन सरकार के नौ पार्षद गैरहाजिर रहे। कौंसिल प्रधान अमृतपाल कौर वालिया की अगुवाई में हंगामे पूर्ण रही इस बैठक में कांग्रेस की बैसाखियों के सहारे कई प्रस्ताव पारित किए गए जिससे अनदेखी का शिकार चल रहे कांग्रेस पार्षदों के वार्डो के भी भाग्य खुल गए।

loksabha election banner

बैठक में सियासी हालात इस तरह के बन गए थे कि कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत ¨सह को भी बैठक में शामिल होना पड़ा। 29 सदस्यीय कौंसिल की बैठक के दौरान अकाली दल के छह व भाजपा के तीन पार्षद शामिल नही हुए जबकि कांग्रेस का एक एमसी गैर हाजर रहा।

इससे पहले वीरवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में क्षेत्र के शीर्ष अकाली नेता की तरफ से नगर कौंसिल की मौजूदा प्रधान के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद किए हुए पार्षदों को बैठक में शामिल करवाने की कवायद की गई लेकिन वह सिरे नही चढ़ सकी थी। इस वजह से कौसिल के लंबे समय से लंबित चले आ रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए कांग्रेस की बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा। हालाकि इस संबंध में सत्ताधारी दल का कोई भी नेता व पार्षद कुछ भी कहने को तैयार नही है लेकिन उनका यह जरुर कहना है कि शहर की बेहतरी के लिए यह कोई गलत काम नही हुआ है।

बैठक दौरान कर्मचारियों से संबंधित विषय, शहर के कूड़े की लिफ्टिंग ठेके पर देने संबंधी, फा¨गग के लिए एंटीमासक्यूटो दवा खरीदने, नगर कौंसिल के ट्रैक्टर के टायर बदलने आदि प्रस्ताव रखे गए। इनके अलावा मेन होल के निर्माण संबंधी 5 लाख, सीसी पैच वर्क हेतु 5 लाख, प्रीमिक्स पैच वर्क 10 लाख, सेनेटरी के सामान की खरीद हेतु 1 लाख, मेन होल रोड गली की खरीद संबंधी 5 लाख, निर्माण सामग्री हेतु 5 लाख, लाइम फार खरीद के लिए 1 लाख, सर्बसीबल मोटर की रिपेयर के लिए 11 लाख, वाटर सप्लाई पंप पैनल की रिपेयर के लिए 8 लाख, सीवरेज लाईन के रख रखाव हेतु 18 लाख 65 हजार, रेन वाटर पाइप हेतु 1 लाख 60 हजार, वाटर सप्लाई पाईप लाईन के लिए 4 लाख 80 हजार, स्ट्रीट लाइट के रख रखाव के लिए 12 लाख 44 हजार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मेनटेनेंस के लिए 21 लाख 14 हजार, स्ट्रीट लाइट का सामान खरीदने के लिए 5 लाख के प्रस्ताव कौंसिल के सदस्यों के समक्ष पेश किए गए।

उक्त प्रस्तावों को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया जबकि बैठक में शामिल विधायक राणा गुरजीत ¨सह व कांग्रेसी पार्षदों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के रखरखाव व पैचवर्क के मुद्दे पर गैर लिखित एतराज जताया। लेकिन नगर कौंसिल को लिखित शिकायत प्राप्त न होने पर कौंसिल प्रशासन सभी मुद्दों को पास मान रहा है। इस अवसर पर विधायक राणा गुरजीत ¨सह, नगर कौंसिल उपाध्यक्ष हरदयाल ¨सह झीता, शिअद पार्षद छज्जा ¨सह, शिअद पार्षद र¨जदर ¨सह धंजल, शिअद पार्षद बल¨वदर कौर, भाजपा पार्षद गगन पासी, भाजपा पार्षद धर्मपाल महाजन, भाजपा पार्षद चेतन सूरी, कांग्रेस पार्षद मनोज भसीन, कांग्रेस पार्षद कुलवंत कौर, कांग्रेस पार्षद सर्बजीत कौर, कांग्रेस पार्षद बिमला देवी, कांग्रेस पार्षद न¨रदर ¨सह मंसू, कांग्रेस पार्षद हरनेक ¨सह, कांग्रेस पार्षद रणजीत कौर खालसा, कांग्रेस पार्षद वंदना अग्रवाल, कांग्रेस पार्षद सतनाम ¨सह वालिया के अलावा कौंसिल स्टाफ उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.