जाली नंबर प्लेट की गाड़ी में भाग रहा था प्रेमिका के साथ, अचानक आई पुलिस
कार में अपनी प्रेमिका व नौकर के साथ भाग रहे फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ...और पढ़ें

जेएनएन, जालंधर। अपनी प्रेमिका नर्स और नौकर के साथ होशियारपुर भागने की तैयारी कर रहा फायरिंग का आरोपी नंगलशामा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पर गुरुनानकपुरा वेस्ट में बुधवार रात खुलेआम फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने जाली नंबर प्लेट लगाई थी। वारदात में इस्तेमाल हुई 32 बोर की रिवॉल्वर और स्विफ्ट कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
\डीसीपी हरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों मे सुच्ची पिंड निवासी तलविंदर सिंह उर्फ लाडी, गुरुनानकपुरा वेस्ट निवासी मीनू और अवतार नगर निवासी मनी अरोड़ा है। तलविंदर प्रॉपर्टी डीलिंग और लॉटरी का काम करता है, जबकि मीनू का चार साल पहले पति हरदीप सिंह से तलाक हो चुका है। मीनू की एक 15 साल की बेटी भी है। पुलिस के मुताबिक मीनू और तलविंदर के बीच प्रेम प्रसंग है। इस कारण तलविंदर का गुरुनानकपुरा वेस्ट में अक्सर आना-जाना रहता है।
पढ़ें : दक्षिण अफ्रीकी छात्र ने छात्रा को बुलाया हॉस्टल के बाहर और फिर मिटाई हवस
इलाके में कई बार आने के कारण कुछ दिनों पहले लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत भी की थी। वहीं, मीनू के घर के सामने ही गली नंबर सात मे रहने वाले सुरिंदर सिंह का प्रॉपर्टी डीलिंग का दफ्तर है। दफ्तर मे केयर टेकर के रूप मे केवल किशन और ड्राइवर सोनू रहते हैैं। सुरिंदर के मुताबिक कुछ दिनों पहले दफ्तर में चोरी होने के कारण उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।
पढ़ें : एमटेक छात्रा की बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर कई बार...
कैमरे लगवाने पर मीनू ने ऐतराज जताया था कि उनके संबंधों को जगजाहिर कर बदनाम करने के लिए कैमरे लगवाए गए हैैं। विरोध पर सुरिंदर ने कैमरे हटा दिए थे। इसको लेकर दोनों पक्षों मे रंजिश भी है। बुधवार को तलविंदर फिर मीनू के घर आया था। प्रॉपर्टी दफ्तर के बाहर स्विफ्ट कार (पीबी 08 डीबी 9412) को पार्क करने को लेकर केवल किशन ने ऐतराज जताया था। इस पर दोनों मे बहस के बाद झगड़ा हो गया।
पढ़ें : पहले बनाए नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध फिर जब हवस मिट गई तो...
तलविंदर ने उसे धमकाया तो सोनू ने सुरिंदर को बुलाया था। सुरिंदर ने अपने रिश्तेदारों और विक्रम सिंह को बुलाया था। लोगों की भीड़ देख तलविंदर ने अपनी लाइसेसी रिवॉल्वर से 5 फायर किए थे। इसमें दो गोलियां सुरिंदर के बाएं हाथ और बाई टांग मे लगी थी।
पढ़ें : शादी में युवक-युवती की मुलाकात फिर रात-रात तक होती रही बात और फिर...
पुलिस का स्टिकर लगाकर बताता था खुद को पुलिस वाला
वीरवार सुबह एसीपी सेंट्रल डीडी शर्मा को जानकारी मिली कि तलविंदर अपनी स्विफ्ट कार पर जाली नंबर (पीबी 08 एबी 7558) लगाकर होशियारपुर की ओर भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने नंगलशामा मे नाकाबंदी कर कार रोककर गिरफ्तार कर लिया। कार में मीनू और मनी भी था।
पढ़ें :ठगी का भेद खुला तो मां रह गई दंग, प्रेमजाल में फंसी बेटी ही निकली शातिर
अवतार नगर निवासी मनी अरोड़ा के बारे मे पुलिस ने बताया कि मनी वारदात के समय तलविंदर के साथ था। वहीं, मनी के मुताबिक लोगों के विरोध और कार में तोडफ़ोड़ की आशंका के चलते तलविंदर को बुलाने पहुंचा था। तलविंदर ने गुरु नानकपुरा मे लोगों पर धौंस जमाने के लिए कार में पुलिस का स्टिकर लगाया था। वही झगड़ा होने की स्थिति मे अपना लाइसेसी रिवॉल्वर दिखाता था। रिवॉल्वर उसने 2011 मे खरीदा था।
पढ़ें : घर बुलाकर प्रेमिका से कर रहा था एक साल से दुराचार, गर्भवती हुई तो...
पुलिस ने कहा गिरफ्तार किया, विभाग मे सरेडर की चर्चा
मीनू कुछ माह पहले तक मंगत अस्पताल मे नर्स थी। इन दिनों वह घर पर थी। वहीं, मनी अरोड़ा तलविंदर के लॉटरी के बिजनेस को देखता है। तलविंदर का एक साथी पुलिस विभाग में है। वारदात के बाद जब तलविंदर भागा तो सबसे पहले उसने अपने हेड कांस्टेबल साथी को फोन किया था।
बचाने के लिए कहने पर हेड कांस्टेबल ने उसे सरेडर की सलाह दी थी। हेड कांस्टेबल की सूचना पर पुलिस देर रात तक आरोपी के सरेंडर के लिए इंतजार करती रही। वहीं पुलिस ने वीरवार सुबह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि विभाग के अंदर आरोपियों के सरेडर करने की भी चर्चा रही। पुलिस ने तीनों पर हत्या के प्रयास, जाली नंबर प्लेट लगाकर धोखा देने सहित अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।