Move to Jagran APP

कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली, पंजाब में पहली बार एक दिन में मिले 9100 संक्रमित

पंजाब में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। राज्य में एक ही दिन में रिकार्ड 9100 नए मामले आए हैं। सबसे ज्यादा मामले लुधियाना व मोहाली में है। यह दोनों जिले राज्य में हाटस्पाट बने हुए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 09:15 AM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 10:19 AM (IST)
कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली, पंजाब में पहली बार एक दिन में मिले 9100 संक्रमित
कोरोना हाटस्पाट बना लुधियाना व मोहाली। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में पहली बार कोरोना संक्रमण ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है। शनिवार को एक दिन में संक्रमण के 9100 नए मामले सामने आए तो वहीं 171 लोगों की मौत भी हो गई। लुधियाना और एसएएस नगर (मोहाली) संक्रमण को लेकर हाट स्पाट बने हुए हैं। वहीं बठिंडा में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

loksabha election banner

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 71948 का आंकड़ा छू चुकी है। इनमें से 9086 मरीजों को ऑक्सीजन व 288 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बीते 24 घंटे में 6647 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। वहीं 77280 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 49223 को वैक्सीन की पहली व 28057 को दूसरी खुराक दी गई। सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान लुधियाना में सबसे ज्यादा 1223 नए केस सामने आए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11368 हो गई है।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 14667 नए मरीज मिले, 155 की मौत

वहीं मोहाली में 1168 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई और यहां सक्रिय मामले 9953 हो गए हैं। बठिंडा में 706, जालंधर में 672, पटियाला में 620, अमृतसर में 610, फाजिल्का में 528, पठानकोट में 462, मुक्तसर में 416, मानसा में 387 और रूपनगर में 340 नए कोरोना मरीज मिले।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 6,000 कैदियों की रिहाई की तैयारी, घर-घर जाकर कोरोना मरीजों को तलाशेंगी 8,000 टीमें

नौ जिलों में दहाई का आंकड़ा छू गई कोरोना से मौत

शनिवार को लुधियाना में 19, बठिंडा व मुक्तसर में 17-17, अमृतसर व पटियाला में 13-13, जालंधर व संगरुर में 11-11, पठानकोट व मोहाली में 10-10, फाजिल्का में नौ, तरनतारन व होशियारपुर में सात-सात, गुरदासपुर में पांच, रूपनगर व कपूरथला में चार-चार, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, मानसा व एसबीएस नगर (नवांशहर) में तीन-तीन और बरनाला व फरीदकोट में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू फिर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आक्रामक, सीएम का वीडियो शेयर कर साधा निशाना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.