Move to Jagran APP

फोटो : 228::: को-ऑपरेटिव सोसायटी के 11 सदस्य सर्वसम्मति से चुने

द शाहकोट सहकारी खेतीबाड़ी सर्विस सभा लिमिटेड (को-आपरेटिव सोसायटी) शाहकोट की कमेटी की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को सोसायटी सदस्यों का चुनाव विभाग के रिटर्निग अफसर कमल कुमार की अगुवाई में किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Nov 2017 10:08 PM (IST)Updated: Fri, 17 Nov 2017 10:08 PM (IST)
फोटो : 228::: को-ऑपरेटिव सोसायटी के 11 सदस्य सर्वसम्मति से चुने
फोटो : 228::: को-ऑपरेटिव सोसायटी के 11 सदस्य सर्वसम्मति से चुने

संवाद सहयोगी, शाहकोट: द शाहकोट सहकारी खेतीबाड़ी सर्विस सभा लिमिटेड (को-आपरेटिव सोसायटी) शाहकोट की कमेटी की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को सोसायटी सदस्यों का चुनाव विभाग के रिटर्निग अफसर कमल कुमार की अगुवाई में किया गया। इस मौके पर सुबह नामांकन दाखिल किए गए, उपरांत बाद दोपहर सोसायटी के मैंबरों ने चुनाव करवाने की बजाय सर्वसम्मति से तरजीह दी। इस मौके पर रिटर्निग अफसर कमल कुमार, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, सचिव जसविंदर सिंह, जरनैल सिंह की देखरेख में 11 मेंबरी कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें हरदेव सिंह पीटा, बलकार सिंह सचदेवा, जसवीर सिंह, जोगिंदर, गुरमेज सिंह, सुरिंदर कौर, गुरभिंदर सिंह, कुलबीर सिंह, बूटा सिंह कोटली, पलविंदर सिंह, सुरजीत कौर को सोसायटी का मेंबर चुना गया। अधिकतर मेंबर कांग्रेस से संबंधित हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सोसायटी प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों का चुनाव 20 नवंबर को शाहकोट सोसायटी में सुबह 10 बजे होगा।

loksabha election banner

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी गुलजार सिंह थिंद, सतीश रिहान, बूटा सिंह कलसी, कमल नाहर, विनोद उप्पल, बोबी ग्रोवर, जत्थेदार चरण सिंह सिंधड़, तारा चंद, मा. वीर सिंह सचदेवा, सुमनदीप कौर, रणधीर सिंह राणा, तरलोक सिंह रूपरा, सुरिंदर गोयल, अवतार सिंह तारी, विकास नाहर, जोगिंदर सिंह टाइगर, बिंट्टू बुढ्डनवाल, बलजीत शर्मा, हरपाल मैसन, दियाला आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.