Move to Jagran APP

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बखान किया

जागरण संवाददाता, जालंधर श्री गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट व कामधेनु गोशाला दिव्य ज्योति जागृति संस्थान

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 09:36 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 09:36 PM (IST)
श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बखान किया

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

श्री गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट व कामधेनु गोशाला दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल द्वारा गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस-वन में जारी गो कथा के पांचवें दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुमेधा भारती ने गो रक्षा व गो पालन पर विस्तार के साथ जानकारी दी। इस मौके पर डिप्टी मेयर अरविंदर कौर ओबराय, अकाली नेता कुलदीप सिंह ओबराय, पूर्व पार्षद कृपाल सिंह पाली विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंदिर कमेटी के प्रधान राजेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर आरती पूजा के साथ कथा का आगाज किया।

उन्होंने कहा कि भगवान समय-समय पर धरती पर अवतरित होकर मानव का सहयोग तथा गो रक्षा को प्रेरित करते हैं। भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं संदेशपरक है। जरूरत है उन्हें समझने की। गाय चराने की लीला में भगवान श्री कृष्ण ने गो रक्षा को प्रेरित किया है। भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग गो धन के बराबर और कोई धन नहीं है। गाय की रक्षा का सबक बचपन में ही दिया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गाय के दूध के बारे में कहा कि इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है तो बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी भैंस के दूध से अधिक होती है। शोध इस बात का प्रमाण है कि गोमूत्र कितने रोगों को खत्म कर सकता है। गो पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पवन जोशी, नरगिस बत्रा, उप-प्रधान प्रेम सागर दीक्षित, सचिव एल धवन, डीडी धवन, कैशियर केके भल्ला, सह-कैशियर अनुराग अग्रवाल, मोहिंदर प्रताप, सतीश कुमार रहेजा, आरएस जिंदल, आरसी शर्मा, आरएन मेहता, एसएम महाजन, जीडी सेतिया, अंशुमन पुरी, अनूप त्रेहण, केके कोहली, एमपी वर्मा, विजय घई, नर्गिस बत्रा, इंदू हांडा व एनएन धवन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.