Move to Jagran APP

दसवीं परीक्षा परिणाम: कुड़ियां दी बल्ले-बल्ले

लोकेश चौबे, होशियारपुर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम में कुड़ियों ने बल्ले-बल्ले कर दी

By Edited By: Published: Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 01:01 AM (IST)
दसवीं परीक्षा परिणाम: कुड़ियां दी बल्ले-बल्ले

लोकेश चौबे, होशियारपुर

loksabha election banner

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम में कुड़ियों ने बल्ले-बल्ले कर दी। टाप थ्री में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।यहीं नहीं मेरिट सूचि में जिले के 29 परीक्षार्थियों में जगह बनाई है जिसमें से 20 लड़कियां ही है। महज नौ लड़के मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी फिसड्डी निकले और प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा। मेरिट में सरकारी स्कूलों के सिर्फ तीन ही बच्चे है बाकी सभी प्राइवेट स्कूलों के है। टोडलर होम स्टडी हाल की हिना ने जिले में पहला, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल की खुशबू ने दूसरा व एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की रितु ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिले में सबसे शानदार परीक्षा परिणाम एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल का रहा। स्कूल के पांच बच्चों ने प्रदेश की मेरिट में अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के चार व टोडलर होम स्टडी हाल के तीन बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया।

प्रदेश की मेरिट सूचि में होशियारपुर का तीसरा स्थान है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले से 21459 बच्चों ने पेपर दिया जिसमें 15676 बच्चे पास हुए और जिले का परीक्षा परिणाम 73.5 रहा।प्रदेश की पास प्रतिशत के हिसाब से जिले का पांचवा स्थान रहा है।

जिले में किस स्कूल के कितने बच्चे आए मेरिट में

एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के 5 बच्चे मैरिट में रहे और स्कूल का प्रदेश में आठवें स्थान पर रहा। श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल में 4 बच्चे में मेरिट में रहे और स्कूल का प्रदेश में नौवां व ट्रिपल एम के 4 बच्चे मैरिट में रहे और प्रदेश में स्कूल ने नौवां स्थान हासिल किया। टोडलर होम स्टडी हाल के 3 बच्चे मेरिट में और प्रदेश में स्कूल 10वें स्थान पर रहे। लिटिल फ्लावर के 2 बच्चे, कराड़ी सरकारी हाई स्कूल के 2 बच्चे, विद्या मंदिर सीनियर माडल शिमला पहाड़ी के 2 बच्चे मेरिट में रहे और प्रदेश में स्कूल ने 11वां स्थान हासिल किया। एमसी जौली डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़, एसजीएनपी हाई स्कूल चब्बेवाल, मूलराज चंद कपूर एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शकर, लाला जगत नारायण डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़ीवाला, गर्वनमेंट हाईस्कूल मन्होता, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़, दयावंती मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल चनौर का एक-एक बच्चा मेरिट में रहा।

प्रदेश की मेरिट में आए जिले के विद्यार्थी

1. टोडलर होम स्टडी हाल की हिना का जिले में पहला, पंजाब में 11वां स्थान, 639 अंक लेकर (98.31)

2. विद्या मंदिर माडल स्कूल की खुशबू ने 637 (98) अंक लेकर जिले में दूसरा व पंजाब में 13वां स्थान हासिल किया।

3. एसएवी जैन डे बोर्डिंग की रितु ने 634 (97.54) जिले में तीसरा व पंजाब में 16वां स्थान हासिल किया।

4. डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उड़मुड़ के सुमित भाटिया ने 633 (97.38) जिले में चौथा व पंजाब में 17वां स्थान हासिल किया।

5. श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के सनमदीप ¨सह ने 632 (97.23) जिले में पांचवा व पंजाब में 18वां स्थान हासिल किया।

6. एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की श्रेय हांडा ने 632 (97.23) जिले में पांचवा व पंजाब में 18वां स्थान हासिल किया।

7. विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी माडल स्कूल की राधिका यादव ने 631 (97.08) जिले में छठा व पंजाब में 19वां स्थान हासिल किया।

8. ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल अभिनव ने 631 (97.08) जिले में छठा व पंजाब में 19वां स्थान हासिल किया।

9. श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की पल¨वदर कौर ने 629 (96.77) जिले में सांतवा व पंजाब में 21वां स्थान हासिल किया।

10. ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल हरमनदीप ¨सह ने 629 (96.77) जिले में सांतवा व पंजाब में 21वां स्थान हासिल किया।

11. श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की अमनप्रीत कौर ने 628 (96.22) जिले में आंठवां व पंजाब में 22वां स्थान हासिल किया।

12. गवर्नमेंट हाई स्कूल कराड़ी के चंचल ने 627(96.46) जिले में नौवां व पंजाब में 23वां स्थान हासिल किया।

13. एमसी जौली डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरनवीर कौर ने 627(96.46) जिले में नौवां व पंजाब में 23वां स्थान हासिल किया।

14. मूलराज देवी चंद कपूर एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर की हर्षदीप कौर ने 627(96.46) जिले में नौवां व पंजाब में 23वां स्थान हासिल किया।

15. कराड़ी हाई स्कूल सपना ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

16. लिटिल फ्लावर हाई स्कूल के स्नेहिल शर्मा ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

17. टोडलर होम स्टडी हाल की अंकिता ठाकुर ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

18. ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल की रिया शर्मा ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

19. ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल का हरसाहिब प्रीत ¨सह ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

20. श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल राजदीप कौर सैब ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

21. एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की लवजोत कौर ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

22. एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की महकप्रीत कौर ने 626 (96.31) जिले में दसवां व पंजाब में 24वां स्थान हासिल किया।

23. दयावंती मैमोरियल आदर्श पब्लिक हाई स्कूल चन्नौर की सुनैना कुमारी ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

24. एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल हितेश भारद्वाज ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

25. टोडलर होम स्टडी हाल की प्रतिभा चौधरी ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

26. एसजीएनपी हाई स्कूल चब्बेवाल की द¨वदर कौर ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

27. लिटिल फ्लावर हाई स्कूल की तनवी ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

28. गर्वनमेंट हाई स्कूल मन्होता की आंचल बाला ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।

29. लाला जगत नारायण डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला का गुरजोत ¨सह ने 625 (96.15) जिलें में 11वां व पंजाब में 25वां स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.