Move to Jagran APP

ट्रेड यूनियनों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला ट्रेड यूनियनों की बुधवार को आयोजित देशव्यापी हड़ताल में सीपीआईएम सीपीआइ दोन

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 07:02 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 07:02 PM (IST)
ट्रेड यूनियनों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला

loksabha election banner

ट्रेड यूनियनों की बुधवार को आयोजित देशव्यापी हड़ताल में सीपीआईएम सीपीआइ दोनों किसान सभाएं, चौकीदार यूनियन, मजदूर यूनियन एवं बीएसएनएल एक्सचेंज आदि के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होकर केंद्र सरकार व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी व जाम लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस हड़ताल में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के उपमंडल गढ़दीवाला के बिजली कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए। इससे पहले सीपीआइएम एवं सीपीआइ के साथी चरणजीत सिंह चठियाल व साथी सुच्चा सिंह कौलिया की अध्यक्षता में शहर में रोष मार्च निकाल कर बस स्टैड पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर चैंचल सिह, शिव कुमार, चरण सिह गढदीवाला, रणजीत सिह, तरसेम लाल, गुरबचन सिह, सुरिद्र कुमार, गुरदीप सिह, महिद्र राम, संतोख सिंह, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, कुलविंद्र कौर, मीना देवी, राज रानी, कुलदीप कौर आदि भी हाजिर थे।

बीएसएनल एक्सचेंज के कर्मचारी भी हड़ताल पर

ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल के उपलक्ष्य में गढ़दीवाला में भारत संचार निगम लिमिटेड संयुक्त मोर्चा की ओर से गढ़दीवाला बीएसएनएल एक्सचेंज में सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस मौके पर कमलजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, तरसेम लाल, सरवण सिंह, तीर्थ सिंह, अशोक कुमार, इद्रजीत सिंह, जीत राम, पवन कुमार ने हड़ताल में शामिल होकर अपनी मागों के पक्ष में आवाज को बुलंद किया।

पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के उप-मंडल गढ़दीवाला के बिजली कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए। ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल में पंजाब स्टेट पावर कारर्पोरेशन के उप-मंडल गढ़दीवाला के बिजली कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हुए। इकबाल सिंह कोकिला एवं जसवीर सिह राही ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब राज्य बिजली मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय कुमार शर्मा एंव ठाकुर सुरिद्र सिह जनरल सैक्रटरी पंजाब के दिशा निर्देशो अधीन उप- मंडल गढ़दीवाला के बिजली कर्मचारी इस देशव्यापी हडताल मे शामिल नही होंगे। पंजाब राज्य बिजली मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय कुमार शर्मा ेने बताया कि केंद्रीय यूनियन के दिशा निर्देशों पर ही बिजली कर्मचारी इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.