Move to Jagran APP

खूब सेंकी गई राजनीतिक रोटियां

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंगलवार देर रात रिवाल्वर के

By Edited By: Published: Wed, 25 Feb 2015 09:37 PM (IST)Updated: Thu, 26 Feb 2015 03:49 AM (IST)
खूब सेंकी गई राजनीतिक रोटियां

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंगलवार देर रात रिवाल्वर के बल पर दो लुटेरों ने व्यवसायी की एसयूवी लूटने की कोशिश की। हालांकि व्यवसायी की दरियादिली से दोनों लुटेरे उलटे पांव भागने को विवश में हो गए।

loksabha election banner

घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप लगाकर खूब राजनीतिक रोटियां सेंकी गई और एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला गया। मामला इतना बढ़ा कि भाजपा और कांग्रेस समर्थक आमने-सामने हो गए। पुलिस ने बीच-बचाव करके मामले को शांत किया।

व्यवसायी गुरचरण सिंह गुलाटी निवासी माडल कालोनी ने अपनी गाड़ी में मंगलवार रात नौ बजे के करीब बस स्टैंड के सामने दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गए थे। उनकी पत्नी कमलजीत कौर गाड़ी में ही बैठी थीं। इसी बीच एक लुटेरा ड्राइविंग सीट पर और दूसरा पिछली सीट पर बैठ गया। गाड़ी स्टार्ट करके उसे भगाने की कोशिश करने लगा। होशियारी से काम लेते हुई कमलजीत कौर गाड़ी से नीचे कूदी और शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ कदम चलकर गाड़ी अचानक बंद हो गई। इतने में हरकत में गुलाटी ने बेसबाल से लुटेरों पर धावा बोल दिया और पब्लिक भी हरकत में आ गई। मौके की नजाकत को भांपते हुए लुटेरे गाड़ी छोड़ कर रिवाल्वर लहराते हुए हीरा कालोनी की तरफ भाग निकले। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर माडल टाउन पुलिस भी पहुंच गई।

लूट की कोशिश के बाद हुआ राजनीतिक ड्रामा

घटना के बाद मौके पर सियासी नुमाइंदों का तांता लगना शुरू हो गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता नन्नू भी समर्थकों समेत वहां पर पहुंचे। कुछ ही देर में सेठ नरेश अग्रवाल पहुंच गए। कांग्रेस विधायक सुंदर शाम अरोड़ा भी पहुंचे। अरोड़ा के पहुंचते ही माहौल गरमा गया। भाजपाइयों का आरोप है कि वहां पहुंचकर उन्होंने गाड़ी की पिछली सीट पर पड़ी जिंदा कारतूस उठा लिया और उसे लोगों को दिखाने लगे। यह देखकर भाजपाई आग बबूला हो उठे। अब तक सीएम के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद को बुलाने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा। थोड़ी देर बाद सूद भी मौके पर पहुंचे।

तीक्ष्ण सूद के मौके पर पहुंचते ही भाजपा व कांग्रेस समर्थकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस समर्थित नरेश अग्रवाल और नितिन गुप्ता नन्नू आमने-सामने होकर एक दूसरे को ललकारा मारने लगे। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों को अलग किया। दूसरी ओर लोग दबी जुबान में कहते रहे कि लूट की कोशिश की किसी को कोई चिंता नहीं, बस नेताओं को अपनी-अपनी पड़ी है।

-

जनता ने मुझे विधायक चुना है। मेरा फर्ज है कि मैं उनके हर सुख दुख में जाऊं और मैं आगे भी जाता रहूंगा। भाजपाईयों की सोच ओछी है। मैं वहां पर राजनीति करने नहीं, बल्कि सहानुभूति के साथ गया था। जिंदा कारतूस को उन्होंने नहीं उठाया था, बल्कि गाड़ी से निकालकर श्री गुलाटी ने उन्हें पकड़ाया था।

-विधायक सुंदर शाम अरोड़ा।

-

लूट की कोशिश की घटना निंदनीय है। विधायक को गाड़ी के अंदर से कारतूस नहीं उठाना चाहिए था। इससे एवीडेंस खराब होता है। पुलिस को अपना काम करना देना चाहिए। हर काम में राजनीति अच्छी नहीं होती है।

-तीक्ष्ण सूद, राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री।

-

नरेश अग्रवाल ने भाजपाईयों पर गलत आरोप लगाया था। इस पर मैने उन्होंने आपत्ति जताई थी। यह लोग पुलिस को काम नहीं दे रहे थे। इसीलिए थोड़ा नोंकझोंक हुई थी।

-नितिन गुप्ता नन्नू, जिलाध्यक्ष भाजयुमो।

-

निजी रंजिश से नितिन गुप्ता नन्नू मुझे बदनाम कर रहा है। मैने भाजपा के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। परिवार के साथ सहानुभूति से वहां गया था, जो नन्नू को गवारा नहीं गुजरा। तीक्ष्ण सूद हमारे लिए सम्मानीय हैं। वह, श्री सूद को भड़काने के लिए मेरा नाम इस्तेमाल कर रहा है।

-सेठ नरेश अग्रवाल।

-

लूट की कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने अपना काम शुरु कर। मामला दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरु कर दी गई।

बलजीत सिंह ढिल्लो, एसपी (डी)

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.