Move to Jagran APP

1.75 लाख मीट्रिक टन धान खुले आसमान तले पड़ा

दर्शन ¨सह, फिरोजपुर : जिले में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Oct 2017 06:35 PM (IST)Updated: Sun, 29 Oct 2017 06:35 PM (IST)
1.75 लाख मीट्रिक टन धान खुले आसमान तले पड़ा
1.75 लाख मीट्रिक टन धान खुले आसमान तले पड़ा

दर्शन ¨सह, फिरोजपुर : जिले में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है खासकर मंडियों में धान बेचने आए किसान इसी चिंता में है कि कहीं बारिश हो गई तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। उनका मीट्रिक टनों के हिसाब से धान मंडियों में खुले आसमान तले पड़ा हुआ है, जबकि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका लाखों मीट्रिक टन धान भी लि¨फ्टग के इंतजार में है। लि¨फ्टग मामले में जिला फिरोजपुर में सरकार के दावे की हवा निकलती नजर आ रही है क्योंकि कैप्टन सरकार ने जो दावा फसल खरीद के बाद 48 घंटों में माल मंडियों से उठवाने का किया था वह हकीकत में दिखाई नही दे रहा ।स्थिति का अंदाजा फिरोजपुर जिले के 128 खरीद केंद्रों में 1,75,366 मीट्रिक टन बोरियों में बंद धान से लगाया जा सकता है । खरीद कर रही छह एजेंसियों में से सबसे ज्यादा 61064 एमटी धान लि¨फ्टग होने का बकाया सरकार की खुद की एजेंसी पनग्रेन का है । यह आंकड़ा जिला मंडी बोर्ड की तरफ जारी किया गया है ।

loksabha election banner

दूसरी तरफ इस मामले में जिला मंडी बोर्ड के अधिकारियों की अनदेखी की पोल भी खुल रही है। सरकारी आदेश के मुताबिक एजेंसियों के पड़े लि¨फ्टग के बकाये के खिलाफ मंडी बोर्ड अधिकारी किसी तरह का नोटिस ही जारी नही कर रहे । जबकि पूछे जाने पर डीएम मंडी बोर्ड मनजीत ¨सह ने कहा कि उनकी तरफ से समय समय पर नोटिस जारी किए जा रहे है फिलहाल फिरोजपुर में लि¨फ्टग का काम सही तरीके से चल रहा है ।

खरीद एजेंसियों में पनग्रेड की सबसे ज्यादा धान की लिफ्टिंग शेष

शनिवार तक फिरोजपुर जिले के सभी 128 खरीद केंद्रों में विभिन्न एजेंसियों से लेकर निजी व्यापारियों का लि¨फ्टग बकाया पड़ा है ।

एजेंसी कितनी खरीद कितना लि¨फ्टग बकाया

पनग्रेन 2,69,775 61064 मीट्रिक टन

एफसीआई 630 105

मार्कफेड 2,04,940 40308

पनसप 1,95,873 35353

पंजाब वेयर हाउस 137139 22469

पंजाब एग्रो 83310 15520

निजी व्यापारी 24264 547


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.